शेयर कैसे खरीदते है : आज के समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग के द्वारा पैसा कमाना सभी सीखना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको सही जानकारी हो कि शेयर मार्केट क्या होता है, शेयर क्या होते हैं और शेयर कैसे खरीदते है और बेचते हैं।
एक सही गाइड के रूप में मैं आपको बताना चाहूंगी कि शेयर कैसे खरीदें और बेचे की जानकारी से महत्वपूर्ण है, कि आपको सबसे पहले यह पता हो कि शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है।
दोस्तों, जहां भी पैसा कमाने की बात आती है वहां सीखना सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप शेयर मार्केट को एक नियमित प्रोसेस की तरह सीखते रहें।सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि शेयर का क्या होता है।एक सही गाइड के रूप में मैं आपको बताना चाहूंगी कि शेयर कैसे खरीदें और बेचे की जानकारी से महत्वपूर्ण है, कि आपको सबसे पहले यह पता हो कि शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है।
शेयर (Share) का मतलब होता है “हिस्सा” यानि कि किसी कंपनी के स्वामित्व का एक हिस्सा। एक शेयर किसी कंपनी की पूंजी का सबसे छोटा भाग होता है।
आप जितने भी शेयर किसी कंपनी के खरीदते हो आप उतने अनुपात में उस कंपनी के मालिक बन जाते हो। वर्तमान समय में शेयर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होते जो की आपके डीमैट अकाउंट में सुरक्षित रहते हैं।
शेयर कैसे खरीदे और बेचे?
शेयर कैसे खरीदे और बेचे, इसका जवाब है कि शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले किसी ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट करवाना पड़ता है। इसके बाद उस डिमैट खाते को अपने बैंक खाते से लिंक करना होता है। फिर उसमें पैसा ट्रांसफर करके आप शेयर खरीद सकते हैं जब चाहे तब अपने खरीदे गए शेयर को बेच सकते हैं।
लेकिन शेयर खरीदते समय आपको बहुत सारी चीजें ध्यान में रखना पड़ता है वरना आपके पैसे का काफी नुकसान हो सकता है। जैसे कि-
- जिस ब्रोकर के पास आपने डिमैट अकाउंट खोला है उसकी ब्रोकरेज चार्जेस और फीस क्या है,
- उसका कस्टमर सपोर्ट कैसा है,
- क्या उनके कोई hidden चार्जेस भी है,
- इंट्राडे ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग या डिलीवरी में शेयर खरीदने पर कितना चार्ज लगता है,
शेयर खरीदने के अलावा अगर हम निफ्टी या बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करते हैं तो कितना ब्रोकरेज चार्ज देना पड़ेगा?इन सभी सवालों के जवाब आपको शेयर खरीदने या बेचने से पहले पता होना जरूरी है वरना आपका काफी नुकसान हो सकता है।
शेयर कैसे खरीदते हैं – Share kaise kharide
शेयर खरीदने के सभी steps नीचे एक-एक करके बताए गए हैं जिनमें सबसे पहला स्टेप है-
शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले अच्छा ब्रोकर चुनना पड़ता है जिससे शेयर खरीदने या बेचने में कोई
दिक्कत ना आये। बोकर का मतलब होता है ‘दलाल’अर्थात वह व्यक्ति जो बीच में कमीशन खाता है। क्योंकि जो कंपनियां शेयर बेचती हैं वह स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होती हैं और आप स्टॉक एक्सचेंज से डायरेक्ट शेयर नहीं खरीद सकते इसलिए बीच में ब्रोकर की जरूरत पड़ती है।
पुराने समय में शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर आप और मुझ जैसा व्यक्ति होता था जिसके माध्यम से हम शेयर खरीदते थे लेकिन आजकल उस व्यक्ति की बजाय ब्रोकर एप्स जैसे; Zerodha, Upstox, Angel broking आदि के द्वारा शेयर खरीदा और बेचा जाता है।
ब्रोकर दो प्रकार के होते हैं-
1. डिस्काउंट ब्रोकर और
2. फुल सर्विस ब्रोकर
अगर आप शेयर मार्केट में शुरुआत कर रहे हैं तो आपको डिस्काउंट ब्रोकर के पास ही अपना डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए।
लेकिन किसी भी ब्रोकर के पास डिमैट खाता खुलवाने से पहले उसके ब्रोकरेज और चार्जेस जरूर चेक कर ले।आपका काम आसान करने के लिए मैं आपको बता देती हूं कि अगर आप शेयर बाजार में पैसा invest करने की शुरुआत कर रहे हैं तो आप upstox पर फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं. यह इंडिया का सबसे भरोसेमंद ब्रोकिंग एप है जिसको रतन टाटा ने फण्ड किया है।
डिमैट खाता खोलें – ब्रोकर चुनने के बाद दूसरा कदम होता है demat account खुलवाना. डिमैट खाता खोलने के लिए आपके पास नीचे चीजें होनी चाहिए-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड,
- बैंक पासबुक,
- मोबाइल नंबर,
- ईमेल आईडी.
जब आपके पास ऊपर दी गई सभी चीजें हों तो डिमैट अकाउंट खोलने के लिए —
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही आप upstox की एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे।
- एप डाउनलोड करने के बाद आपको ‘Sign up’ बटन पर क्लिक करना है
- जिस पर क्लिक करते ही आप पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपनी सारी डीटेल्स भरना है जैसे नाम, date दोof birth, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि ।
- जैसे- जैसे आप सारी डिटेल्स भरते जाएंगे अगला पेज खुलता जाएगा जिन पर बाकी चीजें वेरीफाई करने को बोला जाएगा जैसे आपको अपनी फोटो कैमरा से खींचकर वेरीफाई करना होगा, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
- एक बार जब सभी चीजें verify हो जाती हैं तो 1-2 दिन के अंदर आपके ईमेल आईडी पर Login details और client ID भेज दिया जाएगा जिसके द्वारा आप Upstox में लॉगिन कर सकते हैं।
शेयर खरीदने के लिए बैंक खाता जोड़ें – डिमैट अकाउंट खुलवाने के बाद आपको अपनी Login details की मदद से ब्रोकर ऐप में लॉग इन करना होगा।
जब आप ब्रोकर ऐप में लॉगिन हो जाते हैं तो आपको अपना प्राइमरी बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा जिसके द्वारा आप शेयर बाजार में शेयर खरीद पाएंगे।
ध्यान रखें-
आपके द्वारा demat खाते से जोड़ा गया बैंक अकाउंट चालू हालत में होना चाहिए. बैंक अकाउंट कोई भी हो सकता है saving account हो या फिर current account. जो बैंक अकाउंट आपने डिमैट अकाउंट से जोड़ा है उस बैंक एकाउंट में वही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिसके जरिए आपने डिमैट खाता खोला है।
शेयर खरीदने के लिए ट्रेडिंग खाते में पैसा ट्रांसफर करें –
ऊपर दिए गए सभी चरण पूरा करने के बाद आपको अपने ब्रोकर ऐप में जाकर ‘Add fund’ पर क्लिक करना है और वह अमाउंट डालना है जितना पैसा आप ऐड करना चाहते हैं।
बैंक अकाउंट के अलावा आप नेट बैंकिंग और UPI की मदद से भी पैसा ऐड कर सकते हैं.
अपना पहला शेयर खरीदें – एक बार पैसा ऐड हो जाने के बाद अब आप शेयर बाजार में शेयर खरीदने के लिए तैयार हैं. आप जिस भी शेयर को खरीदना चाहते हैं उसका नाम सर्च बॉक्स में टाइप करें और buy बटन पर क्लिक करके अपना पहला शेयर खरीद सकते हैं।
शेयर खरीदने के लिए बेस्ट मोबाइल ऐप कौन से है ?
अगर आप लोग शेयर मार्केट की थोड़ी – बहुत जानकारी रखते होंगें तो आपको मालूम होगा ही कि आप सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर में ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक बिचोलिये की जरुरत पड़ती है जिसे हम स्टॉक ब्रोकर कहते हैं. स्टॉक ब्रोकर आपके Behalf पर शेयर मार्केट से शेयर खरीदता और बेचता है.
स्टॉक ब्रोकर एक व्यक्ति, संस्था या कम्पनी कोई भी हो सकता है जिसे शेयर मार्केट की जानकारी होती है. मार्केट में अनेक सारी कंपनियों मौजूद हैं जो ब्रोकर की सर्विस प्रदान करवाती है, आप इन ब्रोकर की मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके आसानी से शेयर खरीद सकते हैं.
Grow और Upstox ऐप से शेयर खरीदते है, यह दोनों अभी के समय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन है. क्योंकि इन दोनों ऐप की Review और Rating अन्य की तुलना में अच्छे हैं
Groww App पर शेयर कैसे खरीदें
Groww App पर आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके शेयर खरीद सकते हैं –
1 – सबसे पहले आप Google Play Store से Groww ऐप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
2 – इसके बाद आपको Groww ऐप पर अपना Demat Account खुलवा लेना है, आपको बता दें Demat Account Verify होने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है. जब आपका अकाउंट Verify हो जायेगा तभी आप Groww ऐप में शेयर खरीद पाएंगे।
3 – Demat Account सफलतापूर्वक – खुलवा लेने के बाद आप Groww ऐप में यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर Login करें.
4 – होम स्क्रीन पर आपको Stock का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
5 अब आपके सामने विभिन्न कंपनियों के नाम तथा उनके शेयर प्राइस दिखाये जायेंगे, आप जिस भी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
6 – इसके बाद आपको Buy के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
7 – अब आपको शेयर खरीदने से सम्बंधित कुछ बेसिक जानकारी भरनी है, जैसे कि -दोनों में अंतर यह है कि अगर आप Market सेलेक्ट करते हैं तो उस शे को तुरंत मार्केट प्राइस पर खरीद स हैं, और अगर Limit सेलेक्ट करते हैं तो आप उस शेयर को तभी खरीद पायेंगें, जब वह आपके द्वारा सेट किये गए लिमिट पर पहुँच जायेगा.
8 – यह सब करने के बाद आपको शेयर की Total प्राइस बता दी जायेगी, अंत में आपको Buy Now पर क्लिक कर लेना है और आप पेमेंट करके शेयर को खरीद सकते हैं.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Groww App पर किसी भी शेयर को खरीद सकते हैं, इसी प्रकार अगर आप शेयर बेचना चाहते हैं तो उस स्टॉक को सेलेक्ट करें जिसे आप बेचना चाहते हैं। और फिर Sell वाले विकल्प पर क्लिक करके शेयर Upstox App पर शेयर कैसे खरीदें
Upstox App पर शेयर कैसे खरीदें
Upstox भी भारत में एक बेस्ट और लोकप्रिय Q स्टॉक ब्रोकर है, इसकी मदद से आप शेयर, म्यूच्यूअल फंड, IPO आदि सिक्योरिटीज में निवेश कर सकते हैं. Groww ऐप की भांति ही Upstox में शेयर खरीदना बहुत आसान है. Upstox ऐप से शेयर खरीदने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको Upstox ऐप को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लेना है.
- इसके बाद आप Upstox पर अपना Demat Account खुलवा लीजिये.
- जब आपका Demat Account सफलतापूर्वक खुल जायेगा तो फिर तो फिर आपको Upstox में Login कर लेना है.
- Upstox पर शेयर खरीदने के लिए आपको Stock वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपको सभी कंपनियों के शेयर और उनके प्राइस Show होंगें, आप जिस भी शेयर को खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको यहाँ पर BUY पर क्लिक कर लेना है.
- आप कितने शेयर खरीदना चाहते हैं वह नंबर दर्ज करें. और फिर यहाँ पर आपको शेयर की कम्पलीट प्राइस देखने को मिल जायेगी.
- आप Add Fund करके Upstox में उतना पैसा Add कर लीजिये जितने के शेयर हैं.
- अंत में आपको पेमेंट करके आर्डर कम्पलीटकर लेना है, और 2 बिज़नस दिनों के अन्दर वह शेयर आपके डीमैट अकाउंट में Add हो जायेगा.
तो देखा कितनी आसानी से आप Groww और Upstox ऐप से शेयर खरीद सकते हैं।
FAQ—शेयर मार्केट से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
आप मोबाइल में स्टॉक ब्रोकर की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके शेयर खरीद सकते हैं।
मोबाइल से शेयर खरीदने के लिए बेस्ट मोबाइल ऐप
Groww तथा Upstox हैं।
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट आपके बैंक विवरण के साथ आपका PAN और आधार कार्ड हैं।
निष्कर्ष (conclusion)
याद रखें के ये इंडियन स्टॉक मार्किट मे शेयर खरीदने का सिर्फ एक जनरल overview है कोई specific जानकारी अलग हो सक्ति है stock broker और participant पर निर्भर है.
आज हमने जाना के शेयर कैसे खरीदते है, ऑनलाइन शेयर कैसे ख़रीदे, और ऑफलाइन शेयर कैसे खरीदते है, शेयर मार्किट का गणित क्या है, share market me invest kaise kare, शेयर कैसे बेचते है आदि.
आशा है आपको इस सवाल शेयर कैसे खरीदते है? का जवाब मिलगया होगा।
1 thought on “शेयर कैसे खरीदे और बेचे”