State Bank Of India से पर्सनल लोन कैसे ले?। instant Personal Loan SBI

SBI Personal Loan kaise le” क्या आपका भी यही सवाल है? अगर हां, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए ही लिखा गया है। पर्सनल लोन तत्काल पैसों की जरूरत को पूरा करता है, इसीलिए ज्यादातर लोग पर्सनल लोन को लेते हैं। इसके अलावा लगभग सभी पर्सनल लोन बहुत ही जल्दी यानी कुछ मिनटों में मिल जाते है, और इसके लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नही होती है।

लेकिन अगर SBI Personal Loan की बात करें तो SBI से पर्सनल लोन कैसे ले, SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट क्या है, SBI पर्सनल लोन के लिए योग्यताएं और डॉक्यूमेंट क्या है और एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें आदि के बारे में, मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा।

Table of Contents

एसबीआई पर्सनल लोन क्या है (SBI Personal Loan in Hindi 2023)

आप SBI Personal Loan को अपने विभिन्न तरह के व्यक्तिगत खर्चों की पूर्ति के लिए ले सकते है। मतलब आप इस पर्सनल लोन का इस्तेमाल शादी के लिए , छुटी के लिए ,अनियोजित आपातकाल या नियोजित खरीदारी, घर की मरमत आदि  के लिए कर सकते है।

वैसे आप शायद यह जानते ही होंगे कि पर्सनल लोन एक Unsecured Loan होता है, मतलब जब आप यह लोन लेते है तो आपको किसी भी प्रकार की चीजों को गिरवी रखने की जरूरत नही होती है। इसलिए यह लोन आपको सिबिल स्कोर के आधार पर दिया जाता है। 

अगर आपका सिबिल स्कोर ज्यादा अच्छा है तो आसानी से बड़ा लोन मिल जाएगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पर्सनल लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी (गिरवी के लिए चीज) देने की जरूरत नही है। इसके अलावा महिलओ को SBI Personal Loan की ब्याज दर पर छुट भी दी जाती है।

मैं आपको एक और चीज भी बता दूं कि SBI Bank में SBI Personal Loan Rate Of Interest अन्य की तुलना में काफी कम है। आप इस बैंक से अधिकतम 20 लाख रूपयें तक का लोन ले सकते है। और तो और लोन को चुकाने के लिए आपको समय भी काफी मिलता है। इसके अलावा SBI Personal Loan Rate Of Interest 9.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Highlights Point of SBI Personal Loan Kaise Le

Name of LoanSBI Personal Loan
Bank NameState Bank of India (SBI)
Personal Loan AmountMaximum 20 Lakh Rupees
Minimum Monthly SalaryRs. 15000/ Month
SBI Personal Loan Interest RateStart from 9.60% Per Year
Age Limit21 to 60 Years old
Loan Tenure (Repayment Time)6 Months to 6 Years
Personal Loan Processing Fees1.50% of Loan Amount (Up 15,000)
Official Websitewww.sbi.co.in

SBI Personal Loan को लेने का उद्देश्य

पर्सनल लोन लेने का सबसे बड़ा उद्देश्य यही होता है कि यह लोन बड़ी आसान से और जल्दी मिल जाता है, और तो और इसका उपयोग भी अनेक जगहों पर किसी भी चीज के लिए कर सकते है। SBI Personal Loan के उपयोग पर कोई बाध्यता नही है। आज भारत देश में लाखों का विश्वास SBI Bank पर है, इसलिए अनेकों लोग एसबीआई से पर्सनल लोन को लेते हैं।

एसबीआई पर्सनल लोन की विशेषताएं (Specifications)

अगर आप SBI Personal लोने लेने के विचार में है तो आपको इसकी विशेषताओं के बारे में जानना जरूरी है। हालांकि SBI अनेक तरह के पर्सनल लोन देता है, जिनकी विशेषताएं कुछ-कुछ अलग होती हैं। मैने यहां पर आपको कुछ सामान्य विशेषताओं के बारे बताया है-

  1. अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए आप 20 लाख रूपयें तक का लोन ले सकते है।
  2. SBI Personal Loan का इस्तेमाल आप अनेक जगहों जैसे  छुटी के लिए, शादी के लिए, आपातकाल या नियोजित खरीदारी या अपनी व्यक्तिगत जरूरत के लिए, पर कर सकते है 
  3. इस लोन को चुकाने के लिए आपको 6 महीनों से अधिकतम 6 वर्षों का समय दिया जाता है। 
  4. यह लोन के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नही होती हैं।
  5. अगर आप एक Salary Person है तो आपको बहुत ही कम समय में पर्सनल लोन मिल जाएगा।
  6. SBI पर्सनल लोन की पात्रता (Eligibility) के अनुसार लोन आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
  7. लोन के आवेदन के लिए आप अपने पति या पत्ति की आय को नही जोड़ सकते है, हालांकि पति या पत्नी स्वयं के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
  8. इस लोन का भुगतान आप समय अवधि के पूरा होने से पहले कर सकते है।
  9. यहां पर पर्सनल लो निश्चित ब्याज दर पर मिलता है।
  10. आप लोन की भुगतान किस्तों का पता एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर से लगा सकते है।

एसबीआई (SBI) पर्सनल लोन कितने प्रकार का हैं

अगर आप एसबीआई (SBI) पर्सनल लोन ने के बारे में सोच रहे है तो मैं आपको बता दूं कि SBI पर्सनल लोन के अनेक प्रकार है। जो निम्न लिखित हैं-

  1. एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट (SBI Express Credit)
  2. एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan)
  3. एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI KAVACH Personal Loan)
  4. एसबीआई क्विक पर्सनल लोन (SBI QUICK Personal Loan)
  5. योनो पर पूर्व स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण (Pre-Approved Personal Loans on YONO)
  6. प्रतिभूतियों के प्रति ऋण (loan against securities)

SBI Bank द्वारा दिए जाने वाले SBI Personal Loan Types उपरोक्त प्रकार से हैं।

SBI पर्सनल लोन के लिए पात्रताएं – Eligibility Criteria

SBI या किसी भी अन्य पर्सनल लोन के लिए आवश्यक पात्रताओं का होना जरूरी हैं। हालांकि SBI Bank के अलग-अलग तरह के पर्सनल लोन के लिए अलग-अलग योग्ताएं हैं, लेकिन मैने यहां पर कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं के बारे में बताया है। 

अगर आपके पास निम्नलिखित में से कोई भी एक योग्यता नही है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। अत: सभी योग्यताओं का होना आवश्यक हैं।

  1. एसबीआई बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक भारतीय होना आवश्यक है।
  2. लोन अप्लाई के लिए आवेदक की उम्र 21 से 60 होनी चाहिए।
  3. आवेदक एक Self Employed या फिर Salaried Persona होना जरूरी है।
  4. आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक सैलरी 15,000 रूपयें प्रतिमाह से कम नही होनी चाहिए।
  5. पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर 700 या इससे भी अधिक होना चाहिए।


SBI Bank Personal Loan Documents Required in 202
3

SBI Se Personal Loan Kaise Lete Hain, यह जानने से पहले हमें कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में जानना जरूरी है। मतलब पर्सनल लोन के आवेदन के समय आपको निम्न लिखित डॉक्यूमेंट की जररूत पड़ेगी।

  1. आवेदन के लिए विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र।
  2. कोई भी एक उपयुक्त पहचान पत्र (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र)
  3. आवेदक का पैन कार्ड नंबर
  4. आवेदक के आवास का प्रमाण पत्र (किरायानामा, बिजली बिल्स, पासपोर्ट, एवम राशन कार्ड की कॉपी)
  5. आवेदक का आय प्रमाण पत्र (पिछले दो वर्ष की आय का विवरण, पिछले 6 महीनों की वेतन पर्ची और अंतिम 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट)

नोट: मैने यहां पर कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है, हालांकि हो सकता की आपको कुछ और डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़े। अत: अपने नजदीकी SBI बैंक में जाकर आवश्यक डॉक्यूमेंट का जरूर पता करे।

SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितनी है

मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि SBI पर्सनल लोन लेने के लिए ब्याज दर की शुरूआत 9.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। और इसकी अधिकतम ब्याज दर 15.10% तक होती है। हालांकि एसबीआई बैंक द्वारा महिलाओं को ब्याज दर पर छुट प्रदान की जाती है। 

इसके अलावा जब आप SBI बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो आपको लोन राशि का 1.50% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है, और यह फीस अधिकतम 15,000 रूपयें तक हो सकती है।

एसबीआई पर्सनल लोन की तुलना में अन्य बैंक की ब्याज दरें

बैंक का नामब्याज दरेंलोन की राशि और प्रोसेस शुल्क
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)9.60% – 15.10% तक20 लाख रूपयें तक या लोन राशि का 1.50%
एक्सिस (AXIS) बैंक15.75% से 24%  तक50,000 से 15 लाख रूपयें तक या लोन राशि का 2%
आईसीआईसीआई (ICICI)  बैंक11.50% से 19.25% तक20 लाख रूपयें तक या लोन राशि का 2.25%
एच डी फ सी (HDFC)  बैंक11.25% से 21.50% तक40 लाख रूपयें तक या लोन राशि का 2.50%
बजाज फिनसर्व (BAJAJ FINSERV)12.99%  से शुरू25 लाख रूपयें तक या लोन राशि का 3.99%
सिटी (CITI) बैंक10.99% से शुरू30 लाख रूपयें तक या लोन राशि का 3%

SBI से पर्सनल लोन की लोन राशि व पुनर्भुगतान का समय

अगर आप एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो आप अधिकतम 20 लाख रूपयें तक का लोन ले सकते है। हालांकि इसके लिए आपकी मासिक सैलरी या आय अच्छी होनी चाहिए। और आपका बैंक रिकोर्स व सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

SBI बैंक से पर्सनल लोन लेने के बाद आपको अपना लोन 6 से 72 महीनों (6 वर्ष) की अवधि में चुकाना होगा। और आप यह लोन EMI के द्वारा भी चुका सकते है।

SBI Personal Loan EMI Calculator (EMI की गणना कैसे करें)

SBI Personal Loan kaise le, यह जानने से पहले आपको अपनी EMI को चेक कर लेना चाहिए। इसके लिए आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए, जहां पर आपको EMI Calculator मिल जाएगा। अन्यथा आप गूगल पर SBI EMI Calculator लिखकर भी सर्च कर सकते है।

इसके बाद आपको पहली लिंक पर क्लिक करना है, जिससे आप सीधे कैलकुलेटर के पेज पर पहुंच जाएंगे। अब आपको यहां पर अपनी मूलधन लोन राशि को चुनना है। और फिर वार्षिक ब्याज दर व लोन पुनर्भुगतान की अवधि को चुनना है।

मूलधन, ब्याज दर और लोन अवधि की जानकारी देने के बाद आपको नीचे की तरफ EMI दिखाई देगी। और साथ ही आपको कुल ब्याज भी दिखाई देगा।

SBI Personal Loan kaise le – पूरी प्रक्रिया

आप SBI Personal Loan के लिए दो तरीकों से एप्लाई कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन। दोनों ही तरीके बेहद आसान है, लेकिन अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया से लोन लेते है तो आपको प्रोसेसिंग फीस में छुट मिलेगी और साथ ही जल्दी लोन मिलने की संभावना होगी। इसके अलावा आप ऑनलाइन SBI पर्सनल लोन के लिए कभी आवेदन कर सकते है।

YONO SBI Personal Loan Kaise Le – Step by Step Process

क्या आपको पता है कि SBI से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए YONO App का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप नही जानते कि SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le, तो निम्न लिखित प्रक्रिया को पूरा फॉलो करें।

  1. आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल में YONO APP को इंस्टॉल करना है।
  2. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप अपना अकाउंट बनाएं। नोट: अगर आपका बैंक अकाउंट SBI में है तभी आप YONO App पर अकाउंट बना सकते हैं)
  3. अब आप YONO App में लॉग इन करें।
  4. लॉग इन करने के बाद आप अपने अकाउंट में उपलब्ध प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर पर क्लिक करें।
  5. सभी आवश्यक जानकारीयां देते हुए आगे बढ़े।
  6. इसके बाद आपको लोन राशि और अवधि का चयन करना है।
  7. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें।
  8. अंत  में आपकी एप्लीकेशन बैंक कर्मचारी द्वारा वैरीफाई की जाएगी और फिर तुरंत आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

नोट: ऑनलाइन YONO APP से लप्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन लेने पर SBI कोई भी एप्लीकेशन फीस नही लेता है। इसके अलावा यह लोन बहुत जल्दी अप्रुव भी हो जाता है, बसर्ते आपकी योग्ताएं और डॉक्यूमेंट सही हो।

SBI Se Online Personal Loan Kaise Le – Step by Step Process

अगर आपके पास SBI में बैंक अकाउंट नही है तो आप YONO App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई नही कर सकते है। इसके  लिए आपको SBI की ऑफिशियल वेबसाइट से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए निम्न लिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. सर्वप्रथम आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट यानी www.sbi.co.in पर जाएं।
  2. इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Loan” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  3. क्लिक करने पर आपको उसमें “Personal Loan” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  4. अब आपको जो भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, उसमें से कोई एक विकल्प को सेलेक्ट करें।
  5. इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसे नीचे स्क्रॉल करना है और फिर नीचे दिए गए Apply now पर क्लिक करना है।
  6. अब आपके सामने पर्सनल लोन के लिए रिजस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको भरना है।
  7. फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारीयों को भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करें, और फिर उसके बाद एप्लीकेशन को सबमिट कर दे।
  8. इस तरह आप SBI Personal Loan के लिए Online आवेदन कर सकते है।

SBI Se Personal Loan Kaise Lete Hain – Step By Step Process

ऑफलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-

  1. आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI बैंक शाखा में जाना है और साथ ही कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट भी ले जाने हैं।
  2. अब वहां पर आपको किसी कर्मचारी से पर्सनल लोन के बारे में बातचीत करनी है।
  3. उस कर्मचारी को आप अपना सिबिल Score चेक करने की अनुमति दे। 
  4. इसके बाद वह कर्मचारी आपके सभी डॉक्यूमेंट की जांच करेगा।
  5. सभी डॉक्यूमेंट सही होने पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे सही जानकारी के साथ भरना है।
  6. इसके साथ ही आपको आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट की फॉटो कॉपी भी लगानी है।
  7. अंत में आपको फॉर्म जमा करना है, और फिर कुछ समय में आपको लोन राशि बैंक अकाउंट में मिल जाएगी।

SBI Bank Personal Loan की Application का Status कैसे चेक करे

  1. आप सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट को खोले।
  2. यहां पर आपको “Application Tracker” की लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स डालकर सबमिट करना है।
  4. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए फीस & अन्य शुल्क

शुल्क शुल्क का विवरण
ब्याज दर9.99% प्रतिवर्ष ब्याज दर
लोन प्रक्रिया शुल्कलोन राशि का 1.5%
लोन भुगतान का शुल्क3%
देरी से भुगतान का शुल्कबकाया राशि का 2%
अस्थिर ब्याज दर लागूनही
स्टाम्प का शुल्कराजकीय नियमानुसार
चेक बाउंस का शुल्कबैंक के नियमानुसार

FAQs – SBI Personal Loan kaise le

SBI Bank हमे कितनी राशि का लोन मिल सकती है?

आपके सिबिल स्कोर और बैंक स्टेटस के अनुसार 25 हजार से 20 लाख रूपयें तक की लोन राशि मिल जाएगी।

वर्तमान में SBI Bank Personal Loan की ब्याज दर कितनी है?

ब्याज दरे कभी निश्चित नही होती है, अत: SBI की भी ब्याज दरें परिवर्तनशीन है। और इसकी ब्याज दरें 9.60% से 15.10% तक होती हैं।

SBI Bank Personal Loan Customer Care Number क्या है?

आप किसी भी समस्या पर कस्टमर केयर नंबर पर डायल कर सकते है।

Customer Care Number: 
:-1800-425-3800
:-1800-11-2211
Email ID: contactcentre@sbi.co.in

Conclusion – State Bank Of India (SBI) से पर्सनल लोन कैसे ले

इस आर्टिकल में, मैने आपको SBI Personal Loan kaise le, से संबंधित सभी आवश्यक जानकारीयों को आपके साथ सांझा किया है। 

5/5 - (2 votes)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment