Windows XP क्या है | Windows XP पुराने विंडोज वर्जन से क्यों अधिक लोकप्रिय हुआ?

विंडोज xp को माइक्रोसॉफ्ट ने सन 2001 में लॉन्च किया था विंडोज एक्सपी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। विंडोज एक्सपी यूजर फ्रेंडली था और यह माइक्रोसॉफ्ट के जितने भी पुराने विंडो है उन सब में सबसे प्रभावशाली भी था। कंप्यूटर की दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव तो तब साबित हुआ जब विंडोज एक्सपी के आ जाने से कंप्यूटर चलाना और भी आसान हो गया था। विंडो एक्सपी मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट था। और विंडो एक्सपी एक सफल ऑपरेटिंग सिस्टम भी रहा है। और विंडोज एक्सपी जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है। लेकिन किसी कारण वर्ष 2014 में इसका सिक्योरिटी और सपोर्टिंग सिस्टम खत्म हो गया जिसके कारण यह चर्चा से बाहर हो गया था।

विंडोज़ एक्सपी के प्रकार

विंडोज XP ऑपरेटिंग सिस्टम को मुख्य रूप से 2 प्रकारों में विभाजित किया गया है इन प्रकारों को Editions भी कहा जाता हैं –

विंडोज़ XP के संस्करण

  • Windows XP Home
  • Windows XP Professional

Windows XP का इतिहास और इसमें नया क्या था

विंडोज एक्सपी को माइक्रोसॉफ्ट कोरपोरेशन के द्वारा वर्ष 2001 में लॉन्च किया गया था। सभी पुराने माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग वर्जन से Windows XP

एडवांस था। और विंडो एक्सपी यूजर फ्रेंडली भी था। विंडोज एक्सपी अपने सभी पुराने वर्जन जैसे की Windows MP, Windows 2000, Windows 98, इन सभी विंडो में सबसे प्रभावशाली एक्सपी भी था। विंडोज एक्सपी को माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर को ध्यान में रखकर ही बनाया था जिससे की होम यूजर और प्रोफेशनल यूजर दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सके। और इसके लिए इसमें अलग-अलग फीचर भी दिए गए जैसे कि विंडोज एक्सपी को रन करने के लिए 128 एमबी RAM, 450MHZ प्रोसेसर और 1.5GB फ्री स्पेक हार्डडिस्क की जरूरत थी।

एक्सपी विंडोज में हम कई सारे मल्टी यूजर भी बनाते थे। जिसकी मदद से कोई भी यूजर्स अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर उपयोग कर सकता था। अगर हम अपने कंप्यूटर को किसी और को चलाने के लिए देते हैं तो हम उसमें गेस्ट बनकर अपने अनुसार फीचर्स भी दे सकते हैं ताकि वह हमारे दिए हुए फीचर्स का इस्तेमाल कर सके। जो की सीमित फीचर होते हैं।

एक्सपी विंडो अच्छे तरीके से काम कर सके उसके लिए इसमें रैम और फ्री स्पेस अधिक मात्रा में  होते थे। क्योंकि हमारे एक्सपी विंडो के अंदर जितना रैम और जितना स्पेस अधिक होगी उतनी ही आसानी से और अच्छे तरीके से वह कार्य कर पाएगा। एक्सपी विंडो एक multitasking operating system होता था। मल्टी टास्किंग का अर्थ होता है कि एक ही समय में अधिक कार्य को एक साथ करना।

Windows XP System Requirements


RAM
– At least 64 megabytes (MB) of RAM (128 MB is recommended).
Processor–Pentium 233-megahertz (MHz) processor or faster (300 MHz is recommended).
Hard disk space– At least 1.5 gigabytes (GB) of available space on the hard disk.

Windows XP पुराने विंडोज वर्जन से  लोकप्रिय क्यों हुआ था? :-

1. थीम  लोकप्रियता :-

विंडो की सबसे अच्छी लोकप्रियता थीम थी जो की पिछे के बैकग्राउंड जैसे नीला आसमान ,हरा बैकग्राउंड लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया गया जो कि उसकी सबसे अच्छी विशेषता रही।

2.मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम था

विंडोज एक्सपी मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम रहा है। विंडो एक्सपी के आ जाने से कंप्यूटर की उपयोगिता में एक नई क्रांति देखने को मिली। विंडोज एक्सपी कंप्यूटर पर लोगों के काम करने का तरीका आसान हो गया क्योंकि यह एक यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम रहा था।

3. एक्सपी विंडो में लाइव मैसेंजर की सुविधा

इस समय एक्सपी विंडो एक लाइव मैसेंजर रहा था जिसमें हम अपने दोस्तों या किसी रिलेटिव से लाइव मैसेज टेक्स्ट ऑडियो के द्वारा बातचीत कर सकते थे। हम जैसे ही इंटरनेट से कनेक्ट होते थे हमारा यह फीचर्स काम करने लगता था।

4.सिस्टम रीस्टोर की सुविधा

अगर हमारा सिस्टम खराब हो जाता था या उसमें कोई दिक्कत आ जाती थी तो हम अपने सिस्टम को रिस्टोर ऑप्शन की मदद से हमारे कंप्यूटर को वापस( पुरानी स्थिति )जैसे कि पहले हमारा कंप्यूटर वर्क कर रहा था उसे उस स्थिति में ला सकते थे।

5. स्पीड और कार्य करने की क्षमता

विंडोज एक्सपी को इस प्रकार डिजाइन और डेवलप्ड किया गया था कि इसकी स्पीड और इसके कार्य करने की क्षमता विंडोज 98 से अपेक्षाकृत 50% अधिक तेज हो।

6 wireless technique

विंडोज एक्सपी को लोग अपने लैपटॉप में भी उपयोग कर सकते थे जिसके लिए उन्हें ब्लूटूथ ,वाई-फाई और वायरलेस कनेक्शन की सुविधा दी जाती थी। क्योंकि विंडोज एक्सपी ने यह एक्सेप्ट कर लिया था की मेमोरी टेक्नोलॉजी का दौर  चला गया है।

7. गेमिंग टेक्नोलॉजी

गेमिंग गेमिंग में पुराने जो विंडोज वर्जन थे उनमें एक सीमा रहती थी लेकिन विंडोज एक्सपी में गेमिंग के लिए इस तरह की कोई सीमा नहीं थी इसलिए लोग इसमें आसानी से गेम खेल सकते थे और बिना रुके गेमिंग का मजा भी ले सकते थे।

8.Easy installed 

विंडोज एक्सपी को बहुत ही आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता था विंडोज एक्सपी को हम किसी सीडी, पेन ड्राइव या डीवीडी की मदद से कॉपी करके भी इंस्टॉल कर पाते थे।

विंडोज एक्सपी की विशेषताएं

  • विंडोज  एक्सपी एक सुव्यवस्थित ज्यादा तेज और ज्यादा सुरक्षित विंडो है।
  • Window XP सीखने में आसान है और इसे आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।
  • विंडोज एक्सपी हर तरह के कार्य को अच्छी तरह से पूर्ण करता है।
  • विंडोज एक्सपी में कई सारे फीचर्स है जिनमें बिल्ट इन फोटो शेयरिंग and organisation ऑप्शन भी शामिल है।
  • विंडोज एक्सपी में हम म्यूजिक वीडियो सीडी और डीवीडी को चला सकते हैं।
  • विंडोज एक्सपी में एक स्ट्रांग नेटवर्क है जिससे हम अपने कार्य को आसानी से और जल्दी  पूरा कर सकते हैं।
  • विंडोज एक्सपी पर आसानी से विश्वास किया जा सकता है।
  • विंडोज एक्सपी को सर्वव्यापी कहा जाता है।
  • विंडोज एक्सपी में हम फाइलो को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से सेव कर सकते हैं।

Windows XP की कमजोरी क्या रही जिस कारण लोगों ने इसे अस्वीकार कर दिया

Windows XP में कंपनी ने वायरस नष्ट करते हैं ऐसे सॉफ्टवेयर को बनाना बंद कर दिया था जिससे कि विंडोज एक्सपी की सुरक्षा में काफी कमजोरी देखने को मिली और लोगों ने इसका इस्तेमाल भी बंद कर दिया था और देखते ही देखते विंडोज एक्सपी कंप्यूटर से खत्म हो गए थे और उसकी जगह विंडो 7 आ गए थे और आज के समय में लोगों ने विंडो 7 को लोकप्रिय बना लिया है। विंडोज एक्सपी का जो सपोर्टिंग सिस्टम था और उसकी जो सिक्योरिटी थी वह बहुत ही कमजोर हो चुकी थी इस कारण लोगों ने इसका इस्तेमाल करने से मना कर दिया उसे आउटडेटेड वर्जन के रूप में स्वीकार कर लिया।

चाहे कुछ भी हो लेकिन विंडोज एक्सपी ने लोगों के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना काफी आसान कर दिया था। आज भले ही लोग विंडोज एक्सपी का इस्तेमाल नहीं करते हो लेकिन कहीं ना कहीं विंडोज एक्सपी की कमी आज भी खलती है। क्योंकि विंडोज एक्सपी विंडो का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था।

जिस कारण लोगों ने विंडोज एक्सपी का बहुत ही ज्यादा लाभ उठाया था। विंडोज एक्सपी का उपयोग करना इतना आसान था कि उसे समय के लोगों ने दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सोचा ही नहीं था। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में जरूरी बदलाव लाती गई जिससे कि हम माइक्रोसॉफ्ट के नवीनतम संस्करण जैसे विंडो 10 का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन आज तक जितना की विंडोज एक्सपी लोकप्रिय था उतना कोई विंडो लोकप्रिय नहीं है।

FAQ—-windows XP से जुड़े हुए प्रश्न व उनके उत्तर

विंडोज एक्सपी इतना लोकप्रिय क्यों था?

अपनी चमकदार रंग योजनाओं, उपयोग में आसान इंटरफ़ेस और स्थिरता के लिए जाना जाने वाला

कंप्यूटर में XP क्या है?

विंडोज एक्सपी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम के विंडोज एनटी परिवार के हिस्से के रूप में निर्मित है। 

विंडोज का पूरा नाम क्या है?

विंडोज का पूरा नाम Wide internet network development for office work हे ।

विंडोज की खोज कब हुई थी?

विंडोज की खोज 10 नवंबर 1983 हुई थी।

पहला विंडोज कौनसा था?

पहला Windows 1.0 था।

निष्कर्ष (conclusion)

आज किस आर्टिकल में हमने बताया कि विंडोज एक्सपी क्या है विंडोज एक्सपी की विशेषताएं विंडोज एक्सपी क्यों इतना लोकप्रिय हुआ था और विंडोज एक्सपी से जुड़े हुए प्रश्न और उनके उत्तर और हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इससे आपको काफी मदद भी मिली होगी ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

5/5 - (1 vote)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment