ZIP File क्या है | और ZIP File कैसे बनाये?| ZIP File कैसे ओपन करे?

इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि zip file क्या होती है zip file कैसे बनाई जा सकती है और इसे कैसे ओपन किया जा सकता है। हमने अक्सर बड़ी-बड़ी मूवीस की वेबसाइट पर मूवीज या सॉफ्टवेयर की वेबसाइट पर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए ZIP का ऑप्शन देखा होगा। लेकिन जानकारी के अभाव में हम जिप फाइल को डाउनलोड ही नहीं करते जबकि यही फाइल हमारे लिए बहुत काम की ओर डाटा बचाने वाली फाइल होती है। कई बार हम बहुत सारी फाइल डाउनलोड कर लेते हैं जैसे songs movies या और भी दूसरी फाइल तो वह zip file मैं download ही डाउनलोड हो जाती है और हम उन फाइल को ओपन नहीं कर पाते लेकिन आज हम इस आर्टिकल में zip file कैसे खोलें इसकी जानकारी देंगे और किसी भी फाइल को Unzip कैसे करें।

Zip file क्या है इसके प्रकार

जब हम कंप्यूटर या मोबाइल में एक से अधिक फाइल को इकट्ठा करके उनकी एक फाइल बनाते हैं तो वह जीप फाइल कहलाती है। इसे आसान भाषा में हम यह कह सकते हैं कि एक zip file बहुत सारी फाइल्स का समूह होती है जिसमें बहुत सारी फाइल्स होती है zip file एक single file होती हैं। Zip file को archive file भी कहा जाता है हम zip file बनाकर अपनी फाइल्स को compress करके रख सकते हैं इसका उपयोग हम common files को रखने के लिए कर सकते हैं इसके अंदर हम अपने सभी folders or file को एक ही साथ compress करके रख सकते हैं zip file का एक्सटेंशन .zip होता है।

#जिप फाइल के प्रकार

Zip file कई तरह की होती हैं जैसे RAR,ARJ,TAR आदि इन सब का काम एक जैसा ही होता है, बस कंप्रेशन मेथड अलग-अलग होती है।

Zip file कैसे बनाएं

बहुत सारे लोगों को लगता है कि zip file बनाना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन हम बड़ी ही आसानी से अपने लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल पर जिप फाइल बना सकते हैं।

Zip file बनाने के कुछ तरीके

# Single zip file कैसे बनाएं

  • सिंगल जीप फाइल बनाना बहुत आसान है। इसके लिए हमें सबसे पहले जिस भी फाइल यानी डॉक्यूमेंट, इमेज ,वीडियो, फाइल को Zip करना है। उसको ओपन करें।
  • आप जिस फाइल को जीप करना है उसमें राइट मैं क्लिक करके send वाले ऑप्शन पर जाकर वहां पर compressed folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब हमें zip file के name को rename करना है और फिर enter बटन पर क्लिक करेंगे तो हमारी फाइल -zip file बन जाएगी।

# मल्टीपल जिप फाइल कैसे बनाएं

हमने यह तो जान लिया कि एक फाइल को यदि जिप फाइल में कन्वर्ट करना है तो कैसे करें लेकिन अगर हमें एक से ज्यादा फाइल को जिप फाइल में कन्वर्ट करना है तो क्या करें?

  • हमें सबसे पहले जिन भी फाइल  या जिन भी डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो फाइल को जीप करना है उसे ओपन करना है।
  • अब हमें जिन जिन भी फाइलो को जीप करना है। उसे सिलेक्ट करना होगा।
  • अब सेंड वाले ऑप्शन में जाना है और फिर वहां से compress folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब हमें Zip file का name, rename करना होगा जिसके बाद इंटर बटन पर क्लिक करके हमारी जीप फाइल जाएगी।

Note—सिंगल जिप फाइल और  मल्टीपल जिप फाइल बनाने की प्रोसेस एक ही है।

Zip file ओपन कैसे करें

यह एक कंप्रेस्ड फाइल होती है जिसके अंदर कई सारी फाइल और फोल्डर होते है। जिसमें सभी फाइल को एक फाइल में बंद किया जाता है इसलिए इसे ओपन करने का तरीका भी कुछ अलग होता है

आज के समय में कई zip extractor software है जिसकी मदद से हम आसानी से RAR/जिप फाइल extract कर सकते हैं। जैसे कि WinZip, WinRAR,Peazip इसमें से किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना है उसके बाद ही किसी भी जिप फाइल पर राइट क्लिक करके extract का ऑप्शन मिल जाएगा।

Mobile मै जिप ऐप कैसे खोलें

वैसे तो  आज कल की मोबाइल में zip file का feature पहले से ही आ रहा है लेकिन अगर हमारे फोन में यह फीचर नहीं है और यदि जिप फाइल ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए हम हमारे फोन में ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।Zip file खोलने के लिए हमें हमारे मोबाइल में zarchiver नाम की app download करनी होगी।

  • इसके लिए सबसे पहले हमें अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से zachieve नाम की एक ऐप डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड करने के बाद अब हमें ऐप को ओपन करके allow पर क्लिक करके फोन की storage access दे देनी है।
  • अब हमारे सामने file explorer जैसा एक interface खुलेगा जिसमें हमें वहां जाना है जहां हमारी zip file सेव हो।
  • इसके बाद हमें हमारी फाइल को Unzip करने के लिए उस पर क्लिक करना है
  • फाइल पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक मैंन्यू ओपन होगा जिसमें हमें extract to./< archive name >पर क्लिक करना है
  • फिर हमारी zip file Unzip होनी शुरू हो जाएगी और पूरा प्रोसेस होने के बाद zip file folder मैं extract हो जाएगी उस फोल्डर को खोलने पर हमें हमारी वह फाइल मिल जाएगी जो zip file मे थी।

Zip file का इस्तेमाल क्यों करते हैं।

Zip file डाटा को कंप्रेस करती हैं। जिससे उसका साइज कम हो जाता है और उससे इंटरनेट पर आसानी से अपलोड किया जा सकता है। यहां तक कि email के साथ अटैचमेंट भी किया जा सकता है। Internet और email दोनों में ही जिप फाइल कम स्पेस की वजह से कम टाइम में आसानी से स्टोर हो जाती है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम एक जिप फोल्डर को डाउनलोड करेंगे तो हमें सभी तरह की फाइल मिल जाएगी जैसे गेम्स मूवीज software आदि की एक की फाइल बन सकती है। और हम इसे आसानी से एक ही फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं जिससे हमें काम की सारी चीजें एक ही फाइल में मिल जाएगी।

इसके अलावा अगर हमारे पास बड़ी से बड़ी फाइलें हैं और उसका उपयोग कभी-कभी ही किया जाता है तो हम उन्हें भी जिप फाइल में कंप्रेस करके रख सकते हैं। जिससे हमारा स्पेस भी कम हो जाएगा और अगर फाइलें ज्यादा महत्वपूर्ण है तो उसमें पासवर्ड भी लगा सकते हैं।

Zip file के फायदे

Zip file के फायदे निम्नलिखित है।

  1. Zip file के द्वारा किसी भी बड़ी से बड़ी फाइल के साइज को compress करके छोटा कर सकते हैं।
  2. फाइल को कंप्रेस करने के लिए किसी भी प्रकार के डाटा का lose नहीं होता है।
  3. Zip file को शेयर करना बहुत ही आसान होता है।
  4. जिप फाइल हमारे डिवाइस के स्टोरेज को बचाती है।
  5. जिप फाइल किसी फोल्डर के साइज को 40 % से 70 % तक घटा देती है।
  6. यह फाइल various से सुरक्षित रखती है।
  7. इस फाइल को हम पासवर्ड के द्वारा भी सुरक्षित रख सकते हैं।

Zip file के नुकसान

Zip file के कोई ज्यादा नुकसान नहीं है।

  • यदि हमारे operating system मैं इनबिल्ड zip file को unzip करने वाला सॉफ्टवेयर नहीं यह तो इसको अलग से डाउनलोड करना पड़ता है।
  • बहुत से ऐसे operating system होते हैं जिनमें जिप फाइल को पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित करने के लिए अन्य third party software का इस्तेमाल करना पड़ता है

FAQ—zip file से जुड़े हुए

क्या password protected zip file को बिना पासवर्ड के खोल सकते हैं।

नहीं अगर कोई zip file password protected है तो उसे हम बिना पासवर्ड के नहीं खोल सकते उसमें पासवर्ड डालना ही होगा।

क्या zip file मैं virus होता है?

Zip file मैं virus है या नहीं यह zip file बनाने वाले पर निर्भर करता है अगर उसमें virus डाला गया है तो उसमें वायरस होगा, अगर उसमें virus नहीं डाला गया है तो उसमें वायरस नहीं होगा।

Zip file का निर्माण किसने किया था?

जिप फाइल फॉर्मेट का निर्माण पीकेवायर के फिल कैटज और आईडीसी के गैरी कॉनवे द्वारा किया गया।

Zip file का फाइल extension क्या होता है?

जिप फाइल का फाइल extension आमतौर पर  “.Zip”होता है।

निष्कर्ष (conclusion)

हमने इस आर्टिकल में पढा जीप फाइल का उपयोग करके हम कैसे अपने मोबाइल के स्टोरेज को बचा सकते हैं और जिप फाइल का उपयोग कैसे कर सकते हैं। जिप फाइल के उपयोग करने के क्या फायदे हो सकते हैं। जिप फाइल हमारे वीडियोस इमेज आदि को कैसे सुरक्षित रखती हैं। Zip file बड़े साइज कि फाइल को कम जगह में स्टोर करने का सबसे आसान तरीका है ।

5/5 - (1 vote)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment