MoneyTap Credit Line App Se Loan Kaise Le | 5 लाख रूपयें का अर्जेंट लोन

MoneyTap Credit Card Loan in Hindi: आजकल की जिंदगी में पर्सनल लोन काफी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि इस लोन की मदद से कभी भी कोई भी चीज खरीद सकते है। अब तो यह लोन मोबाइल पर ही कुछ ही मिनटों में मिल जाता है। आज मैं आपको MoneyTap Credit Line App के बारे में बताऊंगा, जो कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन देता है।

क्या आप सैलरी पर काम करने वाले व्यक्ति हैं या फिर कोई पेशेवर व्यक्ति हैं? अगर हां, तो आप MoneyTap App से तत्काल ही लोन ले सकते है और काफी Reliable EMI पर लोन का भुगतान भी कर सकते है। यह एप अपने कस्टमर को अन्य पर्सनल लोन की तुलना में विशेष प्रकार का लोन देता है, जिसे Personal Loan 2.0 कहा जाता है।

तो चलिए अब मैं आपको मनीटैप एप के बारे में सभी जानकारीयां देता हूं, जैसे- MoneyTap App क्या है, Money Tap Personal Loan 2.0 क्या है, MoneyTap Credit Line App Se Loan Kaise Le, MoneyTap Credit Line Interest Rate क्या है और मनीटैप कस्टमर केयर नंबर क्या है आदि।

Table of Contents

Money Tap Personal Loan 2.0 क्या है

मैं आपको बता दूं कि मनी टैप एप्लीकेशन विश्वसनीय है जिसे अक्टूबर 2015 को लॉंच किया गया था। यहां से कोई भी सैलरी और पेशेवर व्यक्ति 3 हजार से 5 लाख रूपयें तक का तुरंत लोन ले सकता है। इस लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नही होती है, क्योंकि पर्सनल लोन अनसैक्योर्ड प्रकार का लोन होता है।

इस लोन का उपयोग  Education Loan, Home Renovation, Marriage, Mobile Phone, Medical Emergency, Travel Plan, आदि के लिए किया जा सकता है, और कोई पाबंदी नही है। ध्यान दे कि जब तक मनी टैप से लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर नही होती है, तब तक आपको किसी प्रकार का कोई ब्याज नही देना हैं। 

एक खास बात कि जितने रूपयें आपके बैंक में ट्रांसफर हुए है, उतने ही पैसों का ब्याज आपको देना होगा। MoneyTap Personal Loan Interest Rate की बात करें तो 13% प्रति वर्ष की दर से शुरू होती है।

मनीटैप पर्सनल लोन 2.0 की विशेषताएं

  1. इसमें आपको पर्सनल लोन के लिए बहुत जल्द इंस्टेंट अप्रूवल मिलता है। 
  2. यहां पर लोन आपको टुकड़ो में मिलता हैं।
  3. आपको मनीटैप से प्राप्त लोन राशि के ब्याज का ही भुगतान करना होगा।
  4. मनी टैप आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देता है।
  5. यह आपको आपके अनुसार फ्लेक्सिबल पुर्नभुगतान अवधि चुनने का मौका देता है।
  6. आप इसके एप द्वारा क्रेडिट, पुनर्भुगतान और फंड ट्रांसफर को मैनेज कर सकते है।

MoneyTap Credit Line App क्या है

यह एक Instant Personal Loan एप्लीकेशन है जिसे Salaried और कुछ Professional Self Employed के लिए शुरू किया गया है। इस एप्लिकेशन को Bala Parthasarathy ने लॉंच किया है, जिसकी शुरूआत अक्टूबर 2015 में की गयी थी। मनीटैप RBL बैंक के साथ भागीदारी में है, और साथ ही अन्य बैंक भी भागदारी में है।

MoneyTap App भारत के 60 से भी ज्यादा बड़े शहरों में पर्सनल लोन की सुविधा देता है, जिनकी मासिक आय कम से कम 30 हजार रूपयें हो। यह एप NBFC के द्वारा पंजीकृत है और RBI नियमों के अंतर्गत आता है। 

App NameMoneyTap – Credit Line & Loan
Total Downloads10 M+
Reviews337 K+
Rating4.2/5 Star
Owner NameBala Parthasarathy
Launch DateOctober 2015
Loan AmountRs. 3000 – 5,00,000
Interest RateStart From 13% Per Year
Loan Tenure2 – 36 Months 
Minimum SalaryRs. 30,000 Per Month
Age limit23 to 55 Years old

मनीटैप पर्सनल लोन लेने का लाभ (Benefits)

मनीटैप से पर्सनल लोन लेने का सबसे फायदा यह है कि इससे आप 4 मिनट में न्यूनतम दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन लोन अप्रूवल प्राप्त कर सकते है। इसके कुछ अन्य लाभ निम्नलिखित हैं-

  1. आप यहां से न्यूनतम 3000 रूपयें से ऊपर कोई भी धनराशि का लोन ले सकते है, और आप जितने पैसों का उपयोग करते है उतने ही पैसों का ब्याज देना होगा।
  2. मनीटैप आपको पर्सनल लोन के साथ एक RBL क्रेडिट कार्ड भी देता है जिससे आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है। 
  3. पर्सनल लोन के लिए स्वीकृत लोन राशि में से आप जितना पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते है, आपको उतने ही पैसों का ब्याज देना होगा।
  4. यहां पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार 2 से 36 महीनों तक EMI भुगतान का विकल्प दिया जाता है।

मनीटैप पर्सनल लोन लेने की विशेषताएं (Specifications)

  1. इससे आप न्यूनतम 3000 से अधिकतम 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  2. उधार ली गई धनराशि पर ही ब्याज लागू होता है, न कि आपकी पूरी स्वीकृत लोन राशि की सीमा पर।
  3. यह RBI द्वारा शासित भारत में विनियमित वित्तीय संस्थानों के साथ काम करता है।
  4. इसमें समय पर पुनर्भुगतान करने पर क्रेडिट सीमा को जीवन भर के लिए रिचार्ज किया जाता है।
  5. यहां पर तत्काल लोन मिलेगा, और गारंटर की जरूरत भी नही है।
  6. यह भारतीय एप है, और इसकी खुद की NBFC है।
  7. आप किसी भी समय (24/7) लोन ले सकते है।

मनीटैप ऐप से कितने प्रकार का लोन मिलता हैं

मनीटैप एक लोकप्रिय और विश्वसनीय पर्सनल लोन दाता एप्लीकेशन है जो अनेक सैलरी और पेशेवर व्यक्तियों को अनेक प्रकार के लोन देती हैं। जैसे-

  1. शादी लोन (50,000 से 5,00,000 रूपयें)
  2. मेडिकल लोन (3,000 से 5,00,000 रूपयें)
  3. यात्रा लोन (3,000 से 5,00,000 रूपयें)
  4. पुरानी कार लोन (3,000 से 5,00,000 रूपयें)
  5. लैपटॉप लोन (3,000 से 5,00,000 रूपयें)
  6. शिक्षा लोन (N/A)
  7. टू व्हीलर लोन
  8. मोबाइल लोन
  9. होम रेनोवेशन लोन
  10. कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन

Money Tap App से लोन लेने के लिए योग्यताएं (Eligibility Criteria)

मनीटैप से भी लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक हैं, जैसे-

  1. आवेदक की नागरीकता भारतीय होनी आवश्यक है
  2. MoneyTap Loan आवेदन की उम्र 23 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए
  3. पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम सैलरी 30 हजार रूपयें प्रतिमाह होनी चाहिए
  4. MoneyTap Loan Apply के लिए सैलरी या स्व नियोजित पेशेवर व्यक्ति जैसे डॉक्टर, वकील या बिजनेसमैन होना चाहिए
  5. यह एप्लीकेशन भारत के कुछ शहरों को ही लोन दे पा रही हैं
अहमदाबादचंडीगढ़ग्रेटर नोएडा
अंबालाचेन्नईगाजियाबाद
आनंदकोयंबटूरगुंटूर
औरंगाबाददेहरादूनगुड़गांव
बेंगलुरुदिल्लीगुवाहाटी
भरूचइरोडहरिद्वार
भोपालफरीदाबादहैदराबाद
भुवनेश्वरगांधीनगरइंदौर
जयपुरमैंगलोरनासिक
जोधपुरमोहालीनोएडा
कोच्चीमुंबईपंचकुला
कोल्हापुरमैसूरपुणे
कोलकातानवी मुंबईरायपुर
लखनऊनागपुरराजकोट
सलेमठाणेवड़ोदरा
सिकंदराबादतिरुपतिविजयवाड़ा
सूरतत्रिचीविशाखापत्तनम

नोट: इस तरह भारत के 60 से अधिक शहरों में मनीटैप लोन सुविधा उपलब्ध है।

Money Tap Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आपके पास लोन लेने की पर्याप्त योग्यताएं है तो आप कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट से तत्काल लोन ले सकते है। MoneyTap Credit Line App Se Loan लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

  1. पैन कार्ड
  2. आपकी साफ सेल्फी
  3. आधार कार्ड (आईडी प्रूफ – (वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वैध पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड))
  4. आवेदक का पता (वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वैध पासपोर्ट / आधार कार्ड)
  5. पिछले महीनों की सैलरी स्लिप या अन्य इनकम प्रूफ

Money Tap App Se Loan Kaise Milega

आप निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा Online MoneyTap Loan Apply कर सकते है।

चरण 1 – डाउनलोड और रजिस्टर एप: आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करना है। और फिर इस पर अपना अकाउंट बनाकर रजिस्टर करना है।

चरण 2 – केवाईसी डॉक्यूमेंटेशन करे: पर्सनल लोन के प्री-अप्रूवल के बाद आपको अंतिम अप्रूवल के लिए आवश्यत दस्तावेज एकत्रित करने है और फिर एक केवाईसी विजिट का समय निर्धारित करना है।

चरण 3 – फंड का उपयोग करना: लोन को अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद आप क्रेडिट लाइन का उपयोग कभी भी, कही भी कर सकते है।

चरण 4 – फ्लेक्सिबल EMI को चुनें: आप यहां से 2 महीने से 36 महीने (3 वर्ष) तक के लिए लोन ले सकते है।

MoneyTap Credit Line App Se Loan Kaise Le

अब तक आपको पता चल चुका होगा कि Money Tap Se Loan Kaise Le? चलिए अब मैं आपको इस एप लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताता हूं।

  • Step 1: सर्वप्रथम Play Store या App Store से Money Tap Personal Loan App को डाउनलोड करें।
  • Step 2: एप्प को खोलने पर आपको Sign in के लिए तीन विकल्प (Gmail, Facebook या मोबाइल नंबर) मिलेंगे।
  • Step 3: आप अपने मोबाइल नंबर डालकर Terms and Condition को Accept करें। और फिर Get OTP पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
  • Step 5: अब आप अपने Gmail Id को भी लिंक कर दे और आवश्यक Permission को Allow कर दे।
  • Step 6: इसके बाद कुछ Basic Information को भरें, जैसे- Name, Date of Birth, Gender और City आदि।
  • Step 7: अब आपको कुछ अन्य डिटेल्स भरनी होगी, जैसे आपकी प्रतिमाह सैलरी, सैलरी किस बैंक में आती है और सैलरी कैसे मिलती है आदि।
  • Step 8: अंत में आपको Fill Detail पर क्लिक करना है, और लोन लेने की Eligibility को चेक करना है।
  • Step 9: इसके बाद आपको लोन राशि, Tenure और Interest Rate सेलेक्ट करनी है।
  • Step 10: उपरोक्त जानकारी देने के बाद आपको लोन के लिए प्री-अप्रूवल मिलेगा।
  • Step 11: प्री-अप्रूवल के बाद आपको अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट दिखाकर KYC पूरी करनी है।
  • Step 12: KYC पूरी हो जाने के बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

MoneyTap Credit Line Interest Rate क्या है

अभी आपने जाना कि मनीटैप ऐप से लोन कैसे लें? लेकिन लोन लेने से पहले आपको Interest Rate (ब्याज दर) जानना जरूरी है। क्योंकि आपकी EMI लोन राशि और Loan Tenure के साथ साथ ब्याद दर पर भी निर्भर करती है। 

इस एप की मदद से आप 13% प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ लोन ले सकते है। यहां पर ब्याज दर की शुरूआत 13% प्रति वर्ष से होती है, और इसकी अधिकतम ब्याज दर 36 प्रतिशत प्रति वर्ष है। लोन राशि पर लगने वाला ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर, ब्याज दर, अन्य लोन आदि पर निर्भर करता है।

MoneyTap Credit Line Loan Tenure (Repayment Period)

किसी भी लोन को लेने के लिए Tenure के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि आपके Tenure के आधार पर ही EMI निर्भर करती है। Tenure का मतलब मिलने वाली लोन राशि के पुनर्भुगतान की अवधि से है। अगर आप Money Tap App से Online लोन लेते है तो आप 2 महीने से अधिकतम 36 महीनों तक के लिए लोन पुनर्भुगतान के लिए अवधि चुन सकते हैं।

MoneyTap Credit Line Loan कितना मिलेगा (Loan Amount)

अगर आप Moneytap Credit Line App से लोन लेते है तो आप कम से कम 3 हजार रूपयें का पर्सनल लोन ले सकते है। और अधिकतम 5 लाख रूपयें तक का लोन ले सकते है, और तत्काल में ले सकते है।

MoneyTap Loan लेने पर फीस और चार्ज

  1. मनीटैप एप फैसिलिटी का उपयोग करने के लिए आपको 499+ सर्विस टैक्स देना पड़ता है।
  2. आपको बैंक अकाउंट में प्राप्त धनराशि का 15 से 18 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है।
  3. आपको अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए लोन राशि का 2%+ प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
  4. अगर आप लोन राशि की EMI का भुगतान करने से चुक जाते है तो आपको भुगतान राशि का 15% अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

Money Tap App लोन को कहां इस्तेमाल कर सकते हैं

आप Money Tap App से प्राप्त लोन को अनेक जगहों पर अपनी इच्छानुसार इस्तेमाल कर सकते है। इस लोन को इस्तेमाल करने के लिए Money Tap एप की तरफ से कोई भी पाबंदी नही हैं। अत: आप अनेक जगहों पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे-

  1. अपने निजी जिंदगी के खर्चों के लिए
  2. छुट्टियों में घुमने के लिए
  3. किसी सदस्य के इलाज के लिए
  4. अपने घर के Maintenance के लिए
  5. अपने बच्चों की शिक्षा के लिए
  6. कोई भी वस्तु खरीदने के लिए
  7. शादी विवाह, पार्टी, या किसी भी अन्य कार्यक्रम के लिए आदि।

Money Tap App Loan Contact Details

कई बार लोन लेने लेते समय हमें कुछ समस्याएं आ जाती हैं। तब हमें मनीटैप कस्टमर केयर नंबर की जरूरत पड़ती है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि Money Tab का कोई भी ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर नही है। अगर आपको कोई समस्या है तो आप इसके इमेल आईडी पर अपनी समस्या भेज सकते है।

  1. E-mail ID: hello@moneytap.com
  2. Website: https://www.moneytap.com/

FAQs – MoneyTap App Se Loan Kaise Le

अब तक आप चुके होंगे कि Money Tap एप से लोन कैसे ले? तो चलिए अब मैं आपको Money Tap App के बारे में कुछ जरूरी FAQs के बारे में बताता हूं।

मनीटैप ऐप से लोन कैसे लें?

इस एप्प से लोन लेना बहुत आसान है, जैसे-
MoneyTap App को मोबाइल में डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन करें।
कुछ जरूरी डिटेल्स को भरे।
लोन के लिए प्री-अप्रूवल प्राप्त करें।
अपनी KYC को पूरा करें।
अंत में लोन राशि को बैंक में ट्रांसफर करें।

क्या मेरे लोन की ईएमआई मेरे बैंक खाते से ऑटो-डेबिट होगी?

हां, आप जो बैंक अकाउंट डिटेल्स देते हैं, उससे EMI ऑटो-डेबिट होती रहती है।

मनीटैप का पर्सनल लोन 2.0 क्या है?

मनीटैप अपने कस्टमर को विशेष प्रकार का पर्सनल लोन देता है। इसमें आपको अनेक तरह के फिचर्स मिलते हैं, जैसे उपयोग राशि का ही ब्याज देना, जीवनभर की क्रेडिट उपलब्धता, लचीले EMI विकल्प, कोई गारंटर की जरूरत नही आदि।

मनीटेप से कैसे संपर्क करे?

मैं आपको बता दूं कि Money Tab का कोई भी ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर नही है। अगर आपको कोई समस्या है तो आप इसके इमेल आईडी पर अपनी समस्या भेज सकते है।
E-mail ID: hello@moneytap.com

Conclusion – Money Tap से लोन कैसे ले

अगर आप अर्जेंट यानी तुरंत लोन लेना चाहते है तो आप Money Tap का इस्तमाल कर सकते है जो बिल्कुल सुरक्षित और विश्वसनीय है। इस एप के जरिए आप 5 मिनट में अपने लोन के लिए प्री-अप्रूवल ले सकते हैं। और अप्रूवल मिलने के तुरंत बाद आपको लोन राशि सीधे बैंक अकाउंट में मिल जाएगी।

इस आर्टिकल में, मैने आपको बताया कि Moneytap Credit Line App Se Loan Kaise Le? मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल Money Tap App से लोन लेने में आपकी काफी मदद करेगा।

5/5 - (1 vote)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment