Printers का उपयोग तो हम सभी लोग करते ही होंगे लेकिन इंजेक्ट प्रिंटर क्या होता है यह कैसे वर्क करता है या किसी को पता है तो हम आज इस आर्टिकल में इंकजेट प्रिंटर क्या है और इसके साथ ही इससे जुड़ी बहुत सारी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं। इस आर्टिकल में आपको इंजेक्ट प्रिंटर से जुड़ी हर जानकारी के बारे में बताया जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
15 से 20 वर्षों के पहले, बहुत से लोगों ने ये सोचा Computers का उपयोग करने से पेपर का इस्तेमाल बंद हो जाएगा। यहाँ तक की photocopiers की एक कम्पनी Xerox company, ने सबसे पहले सन 1960 में हम लोगों के उपयोग के लिए बनाया गया था, वो लोग भी इस बात को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो गए थे क्यूंकि बिजनेस मुख्य रूप से Paper से रिलेटेड ही था।
लेकिन आगे चलकर देखा गया कि जैसा सोचा था वैसा कुछ भी नहीं हुआ, paper जैसे था ठीक वैसे ही popular बना रहा , ऐसा इसलिए क्यूंकि कुछ चीजें लोगों को वैसे ही पसंद आती है जैसे कि पहले थी चाहे जितनी भी technology विकास कर ले । ऐसे में कागज का कारोबार भी उन्ही चीज़ों में से एक हैं । कुछ समय बाद प्रिटिंग करने के तरीकों में बदलाव देखा गया।
आजकल Digital Camera की मदद से और Computers और टेक्नोलॉजी के बढ़ जाने से लोग अपने घरों बैठकर ही Printers के help से Photos को या Documents को print कर सकते हैं। और बात अगर इंजेक्ट प्रिंटर की बात की जाए तो यह भी पीछे नहीं है लोग काफी ज्यादा मात्रा में इसका उपयोग करना पसंद करते है। यह सभी प्रकार के प्रिंटर्स में से एक प्रिंटर है।
इस आर्टिकल में आज हम प्रिंटर्स से जुड़ी हुई हर जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे।
Inkjet Printer किसे कह सकते हैं ? (What Is Inkjet Printer)
आज की दुनिया में प्रिंटर का इस्तेमाल तो हर कोई व्यक्ति पड़ता है लेकिन इस आर्टिकल में आज हम इंजेक्ट प्रिंटर के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे। आमतौर पर दो तरह के प्रिंटर को उपयोग में लाया जाता है पहला होता है इंकजेट प्रिंटर और दूसरा है लेजर प्रिंटर तो आज हम आपको इंकजेट प्रिंटर से जुड़ी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल में बता रहे हैं। इंकजेट प्रिंटर को हम एक प्रिंटिंग डिवाइस कह सकते है। जो हमारे Input को Output में change करने का काम करती है । यानी कि कोई काम हम Computer के जरिए करते हैं जैसे कि हमें कोई डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना होता हैं तो इंकजेट प्रिंटर कंप्यूटर के जरिए उसे पेपर पर प्रिंट कर सकता है।
Inkjet Printer किस प्रकार काम करता है? (How Inkjet Printer Works) :-
Inkjet Printer किस प्रकार से काम करता है इसके हमे सबसे पहले हमारे इंजेक्ट प्रिंटर को USB केबल के माध्यम से हमारे पास जो CPU हे उससे जोड़ना पड़ता है। और जब हम हमारे Monitor के द्वारा प्रिंटर को निर्देश दे सकते है। तो हम जैसे ही प्रिंटर के ऑप्शन पर Click करते हैं वैसे ही प्रिंटर अपने काम को शुरू कर देता है । पेपर में प्रिंटिंग प्रिंटर में लगे कॉटेज हैड में बारीक बारीक नोजल लगे होते हैं उनके द्वारा इंक हिट होकर भाप के रुप में पेपर पर पड़ती है जिसके द्वारा पेपर पर प्रिंटिंग हो जाती है इसलिए यह जल्दी भी सूख सकती है और हमें इस इस प्रकार हमारे डॉक्यूमेंट और फोटोस प्रिंट कर सकते हैं।
इंकजेट प्रिंटर कितने प्रकार के होते है (type of inkjet printer)
इंकजेट प्रिंटर तीन प्रकार के होते हैं जिनका वर्णन नीचे किया गया है।
1- Single Function Inkjet Printers (सिंगल फंक्शन इंकजेट प्रिंटर किसे कहते हैं।)
जो सरल कार्य के लिए उपयोग में लाया जाता है उसे single-function इंजेक्ट प्रिंटर कहते हैं। यह एक प्रकार का इंकजेट प्रिंटर होता है । इसका इस्तेमाल घर में या ऑफिस के कार्यों में साधारण चीज़ो को प्रिंट करने के लिए किया जा सकता है।
सिंपल फंक्शन इंकजेट प्रिंटर बड़े ही कुशल (efficient) और सही तरीके से चीज़ो को प्रिंट कर सकते हैं। इस प्रिंटर में USB Port जैसी, memory card slot जेसी और paper tree जैसी सुविधाएं होती है जिससे लोग इसको काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यह काफी सस्ता होता है इसलिए इसका उपयोग करना भी काफी अच्छा और ऐसा माना जाता है। इसमें स्याही का उपयोग यूजर अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कर सकता है। यह play colour और white colour दोनों ही रंग में चीज़ो को प्रिंट कर सकता है।
2- Multifunction Inkjet Printers (मल्टीफंक्शन इंकजेट प्रिंटर किसे कहते हैं।)
मल्टीफ़ंक्शन इंकजेट प्रिंटर को “ऑल-इन-वन” (AII- in-One) फ़ंक्शन प्रिंटर के नाम से पहचाना जाता है।
यह एक ऐसा प्रिंटर माना जाता है जो बहुत सारे कार्यों जैसे :- प्रिंटिंग के कार्य को, स्कैनिंग के कार्य को और कॉपी के कार्य को आसानी से कर सकता है।
यह प्रिंटर अलग अलग तरह के colour का इस्तेमाल करके high quality की चीजों को प्रिंट कर सकता है।
यह प्रिंटर कागज को प्रिंट करने के साथ साथ स्कैन कार्य, ईमेल कार्य, फ़ैक्स का काम, इंटरनेट ब्राउज़ जैसे कार्यो को भी आसानी कर सकता है।
3- Photo Inkjet Printers (फोटो इंकजेट प्रिंटर किसे कहते हैं)
जैसा कि इस प्रिंटर के नाम से ही पता चलता है कि फोटो इंकजेट प्रिंटर का उपयोग चित्रों को अलग- अलग रंगो (colour) और आकार (size) में प्रिंट करने के लिए किया जाता है। यह प्रिंटर दूसरे इंकजेट प्रिंटर के मुकाबले में काफी महंगे मिलते है। इनमे डाय और pigmented जैसी स्याही का इस्तेमाल होता है जिसके कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है।
फोटो इंकजेट प्रिंटर को ज्यादातर फोटोग्राफर ज्यादा पसंद करते हैं जो high quality वाली फोटो को प्रिंट करने में सक्षम होती हैं।
Inkjet Printer की विशेषताएं क्या-क्या है।
- इंकजेट प्रिंटर और लेजर प्रिंटर की तुलना करे तो इंजेक्ट प्रिंटर सस्ते होते है।
- इसमें कॉटेज को आसानी से रिफिल किया जा हैं और हम खुद घर पर इसे रिफिल कर सकते हैं।
- अब तो हमें इसमें अभी सुविधा दी जाती है कि हम इसे डायरेक्ट बोतल से प्रिंटर में जोड़ सकते हैं। इसकी वजह से हमें एक लंबे समय के लिए हमें कार्टेज रिफिल नहीं करनी पड़ती है।
- यह प्रिंटर कॉन्पैक्ट डिजाइन का प्रिंटर होता है। इंकजेट प्रिंटर मैं जो इनका इस्तेमाल की जाती है उस इंक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी विषैले पदार्थ का उपयोग नहीं किया जाता है।
- इसकी इंक किसी भी मार्केट में आसानी और सस्ते में मिल जाती है।
इंकजेट प्रिंटर के प्राइस क्या हो सकते हैं।
अगर हम इंकजेट प्रिंटर की कीमत के बारे में बात करते हैं तो यह लेजर प्रिंटर की कीमत के मुकाबले बहुत सस्ते होते हैं जहां इंकजेट प्रिंटर ₹2500 से ₹7000 तक की कीमत पर मिल जाते हैं वही लेजर प्रिंटर 9000 से लेकर ₹21000 तक की कीमत के मिलते हैं इसलिए अधिकतर लोग Inkjet Printer का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
इंकजेट प्रिंटर के मुख्य भाग कौन-कौन से होते हैं – Parts of Inkjet Printer
Print heads :- प्रिंट हेड उसे कहते हैं जिसके अन्दर स्याही के छिडकाव के लिए एक नोजल / जेट लगा होता है
Ink supply system :- इंक सप्लाई सिस्टम यह प्रिंट हेड तक स्याही का प्रवाह निरंतर तरीके से करने की एक तकनीक मानी जाती है |
Stepper motor :- प्रिंटर में प्रिंट हेड को तथा सभी रोलर को मूविंग कराने का काम स्टेपर मोटर का होता है ।
Stabilizer bar :- Stabilizer bar का कार्य प्रिंटेड की गति को सटीक बनाने और नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
Belt :- बेल्ट का काम प्रिंट हेड और स्टेपर मोटर को जोड़ने
होता है |
Output tray :- प्रिंटिंग के बाद पेपर आउटपुट राय से प्राप्त होता है
Paper Tray / Feeder :- फीडर में एक साथ कई पेपर को लोड किया जा सकता है |
Interface port :- कंप्यूटर और प्रिंटर को वायर के जरिए कनेक्ट किया जाता है जिसे इंटरफेस पोर्ट कहते हैं।
Scanner Unit :- Scanner Unit जरिए किसी भी डॉक्यूमेंट को या फोटो को capture कर पाते है
इंकजेट और लेज़र प्रिंटर के बीच क्या अंतर है
Inkjet Printer | Laser Printer |
लेज़र प्रिंटर से तुलना करे तो इंकजेट प्रिंटर बहुत ही सस्ते होते है। | लेजर प्रिंटर काफी महंगे होते है। |
इंकजेट प्रिंटर मैं जिस स्याही का उपयोग किया जाता है वह जल्दी सुख जाती है। | लेजर प्रिंटर में स्याही के जगह पर टोनर का उपयोग किया जाता है जल्दी नहीं सूखता है। |
इंकजेट प्रिंटर का खर्चा अधिक हो सकता है। | लेजर प्रिंटर का खर्चा कम हो सकता है। |
इंकजेट प्रिंटर के पास स्याही छिड़कने के लिए nozzle होता है । | लेजर प्रिंटर पास nozzle नहींहोता है |
इंकजेट प्रिंटर में स्याही लम्बे तक नहीं चल सकती है। | लेजर प्रिंटर में स्याही लम्बे समय तक चल सकती है। |
इंकजेट प्रिंटर का उपयोग ज्यादातर रंगीन चीज़ो को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। | लेजर प्रिंटर का उपयोग सामान्य पेज, PDF और दस्तावेजों को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। |
इंकजेट प्रिंटर के लाभ क्या हो सकते हैं
1. इंकजेट प्रिंटर की प्रारंभिक लागत
इंकजेट प्रिंटर की कीमत की बात करें तो इसकी वास्तविक शुरुआती कीमत सस्ती होती है। इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है कि कम महंगे इंकजेट प्रिंटर भी अच्छी गुणवत्ता के साथ photos बनाने में सक्षम होती हैं। यहां तक कि एक multifunctional inkjet printer की कीमत भी उसी क्षमता के लेजर प्रिंटर से कम हो सकती है। यदि उपयोगकर्ताओं कोठी मत के विषय में लेकर कोई चिंता है तो इंकजेट प्रिंटर उनके लिए सही option होगा। यदि हम ऑफिस से जुड़े कामों के लिए प्रिंटर का यूज करते हैं तो कंपनियां सस्ते दाम में कई inkjet printer खरीद सकती हैं। इस प्रकार समय को बचा कर की कर्मचारी समग्र रूप से अपनी उत्पादकता में वृद्धि कर सकते हैं।
2. इंकजेट प्रिंटर की गुणवत्ता
इंक कार्ट्रिज बहुत अधिक रंजित होने के लिए जाने जाते हैं। चूंकि इंकजेट प्रिंटर के पीछे जिस तकनीक का उपयोग किया जाता है उसे स्याही तकनीक कहते हैं। , वे photos के साथ-साथ text के लिए उच्च गुणवत्ता वाले आउटपुट देने के लिए में सक्षम होते हैं। उनके बेहतर और चिकने विवरण के कारण, उच्च रिज़ॉल्यूशन फोटो प्रिंटिंग के लिए इंकजेट प्रिंटर की सिफारिश की जाती है।
3. इंकजेट प्रिंटर का स्टार्टअप टाइम
लेजर प्रिंटर के मुकाबले, एक इंकजेट प्रिंटर को बहुत अधिक समय आवश्यकता नहीं होती है। मतलब, छपाई प्रारंभ करने से पहले उन्हें प्रिंटर को गर्म करने की जरूरत नहीं होती है। प्रिंटर जैसे ही ऑन होता है, यह प्रिंट करना प्रारंभ कर सकता है।
4. इंकजेट प्रिंटर का भौतिक आकार
लेजर प्रिंटर के मुकाबले जहां यह काफी अधिक जगह घेरता है, एक इंकजेट प्रिंटर आकार में बहुत compact होता है। यहां तक कि inkjet printer के उन्नत संस्करणों को भी अंतरिक्ष के छोटे भाग की जरूरत होती है। यदि जहां पर काम करते हैं वहां पर जगह कम पड़ जाती है, तो इंकजेट प्रिंटर इस्तेमाल किए जाने के लिए आदर्श ऑप्शन होंगे।
5. इंकजेट प्रिंटर की पोर्टेबिलिटी
सभी इंकजेट प्रिंटर भजन में हल्के होते हैं और प्लग-एंड-प्ले डिवाइस होते हैं। यह उन्हें घर और ऑफिस के कार्यों के माहौल के लिए बेहद पोर्टेबल बना सकता है। उपयोगकर्ता के माध्यम से उन्हें वांछित स्थानों पर आसानी से ले जाया जा सकता है।
6. वैराग्य
इंकजेट प्रिंटर ज़ोर से शोर पैदा करके काम के माहौल को खराब नहीं करते हैं और कोई विकर्षण पैदा भी नहीं करते हैं। संचालन के दौरान वे डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से भी शांत बेहद शांत हैं। इसलिए, व्यावसाय में उत्पादकता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
इंकजेट प्रिंटर के नुकसान क्या हो सकते हैं।
1.इंकजेट प्रिंटर की गति
चूंकि हम जानते हैं कि inkjet printer कम वॉल्यूम प्रिंटिंग के लिए design किए जाते हैं, इन की गति धीमी होती है । जब हम कोई बड़े document को प्रिंट करते है तो उस समय, हमें लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ता है। और जब हम रंगीन दस्तावेजों को प्रिंट करवाते हैं तो उसकी गति और भी धीमी होती है और हमें अधिक इंतजार करना पड़ता है।
2. इंकजेट प्रिंटर का स्थायित्व
जैसा कि हम सभी को इस बारे में पता है कि इंकजेट प्रिंटर उच्च मात्रा के लिए design नहीं किए जाते हैं। इसके अलावा वे कम समय के लिए टिकाऊ भी होते हैं। इंकजेट प्रिंटर पर मौजूद print head के क्षतिग्रस्त होने का खतरा ज्यादा बना रहता है। यदि प्रिंटर का कोई एक भाग खराब हो जाता है तो उसे सुधार लाने की बजाय हमें नया प्रिंटर खरीदना ज्यादा सस्ता पड़ता है।
3. इंकजेट प्रिंटर का रखरखाव
एक सामान्य समस्या इंकजेट प्रिंटर में होती है जिसका सामना अधिकांश इंकजेट प्रिंटर को करना पड़ता हैं, वह समस्या है स्याही का बंद होना । भले ही इंकजेट प्रिंटर automatic रखरखाव चक्र से लैस हों, फिर भी बार-बार कार्ट्रिज को बदलना चाहिए। कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो कार्ट्रिज को बिना replace किए refilling process करती रहती हैं। लेकिन फिर भी इसमें minimum time लग सकता है।
4. इंकजेट प्रिंटर का कार्ट्रिज खर्च
यह बात सही है कि एक इंकजेट प्रिंटर का शुरुआती खर्च काफी कम है, लेकिन समय के साथ यह खर्च बढ़ सकता है। स्याही कारतूस को लेकर यह विशेष रूप से सही है। चूंकि इसे लगातार प्रतिस्थापन की जरूरत होती है, इसलिए प्रिंटर की लागत से भी अधिक कुल लागत में काफी वृद्धि भी हो सकती है।
5. धब्बा
एक inkjet printer के पीछे जलीय स्याही नामक एक प्रकार की स्याही का use होता है। इस स्याही को सूखने में अत्यधिक समय लगता है इसलिए इसे जल संवेदनशील स्याही भी कहा जाता है । यदि स्याही सूखती नहीं है और उसके पहले कोई उसके संपर्क में आ जाता है तो यह धब्बे पैदा करता है।
6. रक्तस्राव प्रभाव
एक इंकजेट प्रिंटर स्याही को कागज पर फैला सकता है यदि यह सही जगह पर नहीं है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्याही प्रिंटर में छोटी ट्यूबों के माध्यम से चलती है। यह जानना महत्वपूर्ण है कि आप इस प्रकार के कागजों पर हाइलाइटर का उपयोग नहीं कर सकते।
FAQ—inkjet printer से जुड़े हुए कुछ सवाल और उनके जवाब
इंकजेट या लेजर बेहतर है?
यदि आप बहुत अधिक टेक्स्ट प्रिंट करना चाहते हैं, तो एक लेज़र प्रिंटर बेहतर हो सकता है।
इंकजेट प्रिंटर कैसे काम करता है?
पिगमेंटेड तरल स्याही का उपयोग करते हैं जो प्रिंट हेड में निर्देशित होती है, इसके बाद पेज पर छोटे नोजल के माध्यम से स्याही की बूंदों को स्प्रे करती है।
सबसे सस्ता प्रिंटर कौन सा होता है?
HP Deskjet 2331 Colour Printer.
सबसे अच्छा इंकजेट या इंक टैंक कौन सा है?
इंक-टैंक प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर की तुलना में थोड़े तेज़ होते हैं ।
निष्कर्ष( conclusion)
आज इस आर्टिकल में हमने इंकजेट प्रिंटर के बारे में जानकारी दी है इसमें हमने बताया है कि इंकजेट प्रिंटर क्या होता है यह कैसे काम करता है इससे फायदे क्या है और इससे नुकसान क्या है इसकी विशेषता और इसके पास क्या हो सकते हैं इसके बारे में आज हमने इस आर्टिकल में बताया और हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल से आपको काफी मदद भी मिली होगी जिससे आपको इंकजेट प्रिंटर का उपयोग करने में आसानी होगी और यदि आपने भी इस आर्टिकल के द्वारा कुछ सीखा है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।