IFSC कोड क्या होता है। IFSC code कैसे प्राप्त करें

आज इस लेख में हम आईएफएससी के बारे में जानेंगे। एक समय था जब लोगों को बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन आज के समय में ऑनलाइन method उपलब्ध है। जिनका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन बैंक का कोई भी काम कर सकता है। घर बैठे ऑनलाइन बैंक का काम करने के लिए एक ब्रांच कोड या IFSC code की आवश्यकता होती है। एक समय पर लोगों को कहीं पैसे भेजने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता था। समय बदला और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधा आई। अब लोग आसानी से कहीं भी बैठे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। प्रत्येक बैंक के लिए RBI एक खास तरह का कोड जारी करता है जिसे IFSC कोड कहते हैं।

IFSC code क्या है

IFSC का फुल फॉर्म इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड होता है यह कुल 11 डिजिट का होता है इसमें अल्फाबेट और संख्या दोनों होते हैं इसका इस्तेमाल NEFT IMPS और RTGS के लिए होता है। जो कि RBI यानी Reserve Bank of India ने हर एक शाखा को एक ही IFSC कोड दे रखा है।

जिसकी वजह से आरबीआई आसानी से भारत के कोई भी ब्रांच का आसानी से पता प्राप्त कर सकती हैं यह कोड सिर्फ उन्हीं ब्रांच को दिया जाता है जो Bank की NEFT Transaction System की सुविधा देती है।

इस कोड को electronic payment मैं ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है

IFSC code मैं क्या जानकारी होती है

IFSC code मैं बैंक की विशेष जानकारी छिपी होती है IFSC code मैं दो प्रकार की जानकारी नहीं होती है।

  • पहले 4 character अल्फाबेट होते हैं जिनमें बैंक का नाम  होता है।
  • पांचवा Character हमेशा शून्य (0)होता है। यह एक नियंत्रण संख्या है जो सभी IFSC code मैं एक ही होती है
  • IFSC कोड के अंतिम 6 character अंक होते हैं।
  • अंतिम 6 डिजिट विशेष बैंक शाखा को दर्शाते हैं जो हर बैंक एक शाखा के लिए अलग और अद्वितीय होता है।

IFSC कोड कैसे पता करें

कई लोग इंटरनेट पर खोजते हैं कि SBI Bank का IFSC कोड क्या है। ऐसे ही कई अलग-अलग बैंक का आईएफएससी कोड खोजते हैं लेकिन उनके खोजने का यह तरीका गलत है वह इन तरीकों से अपना IFSC कोड नहीं खोज पाते। इस लेख  में तीन अलग-अलग तरीकों से IFSC code कैसे खोजें यह बताएंगे।

  • ऑनलाइन गूगल की वेबसाइट से IFSC कोड पता करें।
  • अपने बैंक के पासबुक से IFSC code पता करें
  • बैंक की चेक बुक से IFSC code जाने।

Online गूगल की वेबसाइट से आईएफएससी कोड कैसे पता करें

ऑनलाइन आईएफएससी कोड का पता करने के लिए इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट मौजूद है लेकिन इस लेख में RBI की ऑफिशियल वेबसाइट से IFSC code  कैसे पता करें यह जानेंगे।

सबसे पहले URL Rbi.Org.In/IFSCMICRDetails.Aspx

को सर्च करके RBI के IFSC code checker वेबसाइट को ओपन करना है। फिर बैंक नेम में उस बैंक को सिलेक्ट करना है जहां आपका अकाउंट है और जिसका IFSC code पता करना है branch name मैं अपने ब्रांच का नाम बिना स्पेलिंग मिस्टेक के सिलेक्ट करना है। इसके बाद get bank detail वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसे अपने ब्रांच का आईएफएससी कोड मिल जाएगा।

बैंक पासबुक से आईएफएससी कोड पता करें

जब हम किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तों बैंक की तरफ से एक बैंक पासबुक हमें दी जाती है आज बुक के पहले पेज पर बैंक अकाउंट की सारी डिटेल होती हैं। जैसे खाता धारक का नाम, अकाउंट नंबर ,पता आदि। इसी पेज पर IFSC code भी मिल जाएगा यह IFSC code का सबसे आसान तरीका है।

चेक बुक से आईएफएससी कोड कैसे पता करें

वेसे तो बैंक चेक बुक सभी को issue नहीं करते लेकिन यदि हमारे पास चेक बुक है तो हम अपने बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं चेक बुक में सबसे ऊपर आईएफएससी कोड मिल जाएगा तो किसी बैंक की चेक बुक में सबसे नीचे आईएफएससी कोड मिल जाएगा।

RBI क्या है

यह भारत का Central banking institution है जो कि भारत की सभी बैंकों को चलाता है और हमारे इंडियन rupees को काबू मैं रखता है जो कि भारत की बैंकों के inter Bank money transfer को control करता है जैसे SBI से PNB, UCO से Andra Bank ऐसे ही कुछ दूसरे बैंकों को भी चलाता है।

RBI 1 अप्रैल 1935 मैं बना था। इसको राष्ट्रीय बैंक के हिसाब से 1949 मैं घोषित किया गया था इसको भारत सरकार पूरी तरह से चलाती है।

IFSC कोड क्यों जरूरी है

यदि हम बैंक के ग्राहक हैं तो हमें आईएफएससी कोड जानना बहुत जरूरी है जैसे अगर हम बहुत बड़ी रकम किसी को भेज रहे हैं। तो हमें IFSC कोड  की आवश्यकता होती हैं। जैसे कोई 2 से 3 लाख रुपए हमें भेज रहा है तो उसके लिए branch IFSC कोड मांगता है तो इसके लिए हमें तुरंत जानने की आवश्यकता पड़ेगी कि हमारे ब्रांच का IFSC कोड क्या है ? RTGS, NEFT जैसे online payment करने के लिए हमें के को जानना जरूरी है। किसी को पैसा भेजना हो या फिर किसी से पैसे लेने हो तो इस कोड की आवश्यकता पड़ती है।

अगर नेट बैंकिंग के ग्राहक हैं तो जब नए beneficiary को add करने के लिए IFSC code की आवश्यकता पड़ती है

Account number से branch कैसे पता करें?

अकाउंट नंबर से ब्रांच का पता करने के लिए customer care मैं कॉल करके पता कर सकते हैं। कस्टमर केयर वाले आपकी पहचान कंफर्म करने के लिए आपकी आईडी मांगते हैं। इसके बाद वे ब्रांच का नाम बता देंगे

 IFSC के फायदे

इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा

आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करके हम एक बैंक से दूसरे बैंक में तुरंत पैसे भेज सकते हैं IFSC की मदद से internet banking के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते। बड़े ही सुविधाजनक तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

धोखाधड़ी से बचाता है

IFSC कोड के जरिए हम पैसों का सुरक्षित तरीके से स्थानांतरण कर सकते हैं IFSC कोड बैंक की हर शाखा को मुहैया कराता है। यह हम आसानी से बैंक और शाखा की पहचान कर सकते हैं।

बिलों का भुगतान

हम आईएफएससी कोड प्रणाली का इस्तेमाल करके बिल का भुगतान भी कर सकते हैं

ब्रांच और जगह की पहचान

इस कोड के जरिए बैंक और शाखा की सटीक पहचान कर सकते हैं इसीलिए किसी प्रतिलिपि की संभावना नहीं रहती है।

संचार की सुविधा

पैसे भेजने वाले को पैसे कटने और पैसे प्राप्त करने वाले को पैसे प्राप्त करने का एक नोटिफिकेशन मिलता है।

FAQ —IFSC

IFSC का फुल फॉर्म क्या है?

IFSC आप फुल फॉर्म इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड होता है।

IFSC कोड कितने डिजिट का होता है?

IFSC कोड 11 डिजिट का होता है।

क्या सभी बैंक ब्रांच का IFSC code अलग अलग होता है?

हां सभी बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड अलग अलग होता है।

आईएफएससी कोड कैसे पता करें

आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट या बैंक पासबुक या चेक बुक से हम आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख को पढ़ने के बाद तो सभी समझ गए होंगे कि आईएफएससी कोड कितना जरूरी होता है ऑनलाइन कोई भी काम हम आईएफएससी कोड के बिना नहीं कर सकते इस लेख में आईएफएससी कोड क्या होता है आईएफएससी कोड का पता कैसे करें और आईएफएससी के फायदे और उससे जुड़े कुछ सवाल भी बताए गए हैं आईएफएससी में कितने डिजिट होते हैं और आईएफएससी का फुल फॉर्म क्या होता है और आरबीआई क्या है इसकी भी जानकारी दी गई है।

5/5 - (2 votes)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment