HDFC Bank से लोन कैसे ले ?। HDFC बैंक कितना लोन देती है?

HDFC Bank Se Loan Kaise Le: आपको शायद पता होगा कि HDFC Bank अपनी सर्विस के कारण काफी ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है। और इसीलिए शायद आप भी HDFC Bank से लोन लेने के बारे में सोच रहे है। लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता नही होता है कि HDFC Bank से लोन कैसे ले, और HDFC Bank लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दरें क्या है?

अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार होगा क्योंकि इस आर्टिकल में आपको HDFC Bank के लोन के बारे में बताऊंगा। वैसे मैं आपको एक चीज बता दूं कि HDFC Bank लोन के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो अपने कस्टमर को अच्छी सुविधाएं प्रदान करता है।

HDFC Bank कस्टमर को पुनर्भुगतान के लिए विभिन्न EMI के विकल्प देता हैं, जो आपकी जेब के अनुकूल हों, लचीली अवधि हो और लोन लेने की प्रक्रिया आसान हो। आजकल कोई भी कस्टमर HDFC से कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन ले सकता है।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि HDFC Bank से लोन कैसे ले? HDFC Bank लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दरें क्या है आदि।

HDFC Bank Loan क्या है – के बारे में

आज के समय में HDFC Bank Loan काफी अच्छा विकल्प है, जो अपने कस्टमर को अनेक तरह लोन की सुविधाएं देती हैं, जैसे पर्सनल लोन, कार लोन, प्रोपर्टी लोन, गोल्ड लोन, आदि। हालांकि आजकल सबसे ज्यादा पर्सनल लोन को ही पसंद किया जा रहा है। क्योंकि यह लोन कम अवधि में मिल जाता है, और इस लोन को लेने की  प्रक्रिया भी आसान होती है।

अगर मैं एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की बात करूं तो यह अपने कस्टमर को 11.00 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दरे के आधार पर्सनलोन प्रदान करती है। यह बैंक कस्टमर को 6 वर्ष की अवधि के लिए 40 लाख रूपयें तक की लोन राशि देता है।

इसके अलावा यह बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को एचडीएफसी एक्सप्रेस पर्सनल लोन भी देता है, जो एक प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन है। यह लोन कस्टमर की बैंक में केवल 10 सेकंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

कोई भी अन्य बैंक का ग्राहक या NBFC व्यक्ति HDFC Bank से पर्सनल लोन ले सकता है। HDFC Bank Personal Loan से संबंधित आवश्यक अन्य जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े, जैसे- एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें, लोन अप्लाई की प्रक्रिया, योग्यताएं, डॉक्यूमेंट, पर्सनल लोन के प्रकार आदि।

HDFC Personal Loan in Hindi 2022 – आवश्यक जानकारी

आप शायद जानते होंगे कि पर्सनल लोन Unsecured लोन होता है, क्योंकि यह लोन लेने के लिए कस्टमर को सेक्यूरीटी के तौर पर कुछ भी नही देना पड़ता है।  पर्सनल लोन आजकल बहुत सारी बैंक देती हैं, लेकिन यह बैंक आपको 10 सैकंड में भी पर्सनल लोन देता है। 

आपका अकाउंट HDFC Bank में है, और अगर बैंक आपको लोन ऑफर करती है तो आप वह लोन केवल 10 सैकंड में ले सकते है। हालांकि ऐसे स्थिति में आपको गलत लोगों से बचकर रहना है। 

पर्सनल लोन हमेशा सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आप इस बैंक के ग्राहक नही है तो भी आपको 4 घंटे के अंदर ही लोन प्रदान कर दिया जाता है। यहां पर पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरें समय समय पर बदलती रहती है। यह बैंक आपको पर्सनल लोन के साथ कई प्रकार के Insurance Benefits भी देते है।

एक और खास बात है कि आप HDFC के पर्सनल लोन का उपयोग किसी भी जगह पर कर सकते है। और इसके अलावा पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है।

लोन का नामHDFC Personal Loan 2022
बैंक का नामHDFC Bank
लोन अवधि का समयअधिकतम 6 वर्ष के लिए 
पर्सनल लोन के लिए अधिकतम राशि50,000 से 40 लाख रूपयें 
उधारकर्ता की न्यूनतम मासिक आय25,000 रूपयें
ब्याज दरें11 से 21 प्रतिशत प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फिसलोन का 2.50 प्रतिशत (4,999 रूपयें)
ऑफिशियल वेबसाइटwww.hdfcbank.com

10 सैकेंड में HDFC बैंक लोन मिलेगा

आजकल की जिंदगी में पर्सनल लोन बहुत जरूरी है, क्योकि इसके बिना ज्यादातर लोग अपने सपने समय पर पूरा नही कर पाते है। अगर मैं HDFC के पर्सनल लोन के बारे में बात करूं तो यह लोन आपको केवल 10 सैकंड मे मिल सकता है। बसर्ते कस्टमर का बैंक अकाउंट HDFC बैंक में होना चाहिए और उसका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

इसके अलावा जिन लोगों का HDFC में खाता नही है, वे भी इस बैंक से 4 घंटे से भी कम समय में पर्सनल लोन ले सकते है। और यह लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट भी देने की जरूरत नही है, मतलब कम डॉक्यूमेंट में भी कोई भी कस्टमर HDFC Bank Loan ले सकता है।

HDFC Personal Loan Interest Rate क्या है, 2022 में

बहुत सारे लोग एचडीएफसी पर्सनल लोन के ब्याज दर के बारे में जानना चाहते है। तो मैं आपको बता दूं कि HDFC बैंक के लोन की ब्याज दरें कभी निश्चित नही होती है, मतलब समय के साथ बदलती रहती है। हालांकि अगर औसतन देखा जाए तो पर्सनल की ब्याज दर 11 से 21 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी। 

इसके अलावा Overdue EMI Interest ईएमआई पर 2% प्रतिमाह होगी। एक  और विशेष बात कि पर्सनल लोन हमेशा क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, जॉब प्रोफिइल आदि पर निर्भर करता है।

बैंक/NBFC का नामब्याज दरें (प्रति वर्ष के अनुसार)
HDFC Bank11.00% से शुरू
Axis Bank10.25% से शुरू
ICICI Bank10.75% से शुरू
SBI Bank10.30% – 15.10%
TATA Capital10.99% से शुरू
Bajaj Finserv13.00% से शुरू
Panjab National Bank9.30% – 15.85%
indaibulls dhani13.99% से शुरू
Bank Of Baroda9.70% – 17.05%
Kotak Mahindra Bank10.99% से शुरू
India Bank9.90% – 11.40%
IDFC Bank10.49% – 25%

HDFC Bank Personal Loan के लिए अधिकतम लोन राशि

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसके लिए हमें कोई सैक्यूरिटी नही देनी पड़ती है और यह लोन आसानी से मिल भी जाता है। इस लोन का उपयोग कोई भी व्यक्ति शादी ब्याह में होने वाले खर्च, मेडिकल खर्च या किसी ट्रिप के लिए खर्च आदि के लिए कर सकता है।

अगर मैं आपको HDFC Bank Personal Loan के तहत मिलने वाले अधिकतम लोन राशि के बारे में बताऊं तो कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 5,000 रूपयें और अधिकतम 40 लाख रूपयें तक का लोन ले सकता है।

HDFC Bank Personal Loan को चुकाने का समय

किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेते समय यह जरूर जांचना चाहिए कि वह बैंक आपको लोन को चुकाने के लिए कितना समय दे रही है। अगर HDFC की बात करें तो यहां पर यह बैंक अपने कस्टमर को 1 साल से 5 वर्ष तक के लिए लोन पुर्नभुगतान की अवधि प्रदान करता है। 

पहले के समय की तुलना में वर्तमान में लोन चुकाना आसान हो गया है क्योंकि वर्तमान में लोन चुकाने के लिए EMI की सुविधा उपलब्ध है। एक औसतन गणना के आधार पर आप मात्र 2149 रूपयें प्रति लाख EMI राशि के साथ आप इस लोन का पुर्नभुगतान कर सकते है।

हालांकि ईएमआई पुर्नभुगतान अवधि, ब्याज दर और लोन राशि पर निर्भर करती है। आप जरूरत के हिसाब से कोई भी पुर्नभुगातन की अवधि को चुन सकते है। इसके बाद आप मासिक किश्तों या EMI द्वारा भुगतान कर सकते है।

HDFC Bank Personal Loan के लिए योग्यताएं (Eligibility)

अगर आप जानना चाहते है कि HDFC Bank Se Loan Kaise Le? तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यताएं और डॉक्यूमेंट का होना बेहद जरूरी है। 

अगर मैं HDFC Bank लोन के लिए पात्रता की बात करूं तो इसके लिए निम्न लिखित पात्रता का होना बेहद जरूरी है। आप इस बैंक के पर्सनल लोन से संबंधित Eligibility को जानने के लिए Eligibility Calculator का इस्तेमाल कर सकते है। 

  1. आपके पास कोई निश्चित आय का स्रोत होना चाहिए मतलब आप डॉक्टर हो सकते है, या सीए या किसी प्राइवेट कंपनी के कर्माचारी या किसी पब्लिक सेक्टर (केंद्र या राज्य सरकार या स्थानीय सरकार) के कर्मचारी भी हो सकते है।
  2. आवेदन के लिए आवेदक की उम्र 21 से 60 तक होनी बेहद जरूरी है।
  3. किसी भी आवेदक की मासिक आय कम से कम 25 हजार रूपयें होनी जरूरी है।
  4. आवेदक किसी भी जगह पर दो वर्ष के लिए लगातार कार्यरत होना जरूरी है।
  5. किसी भी आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना बेहद ही जरूरी है, तभी HDFC Bank Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।

HDFC Bank Personal Loan के आवश्यक डॉक्यूमेंट (Required Documents)

मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नही होती है। हालांकि कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं। इसके अलााव HDFC Personal Loan के Apply करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है। बसर्ते आपके पास कुछ मुख्य डॉक्यूमेंट पूरे होने चाहिए। जैसे-

  1. आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र (आधार की प्रति/  ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट)
  2. आवेदक का स्थायी पता का प्रमाण पत्र (जैसे पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस)
  3. लोन आवेदन के लिए आवेदक का पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने की बैंक पासबुक)
  4. इसके अलावा नवीनतम फॉर्म 16 के साथ नवीनतम वेतन पर्ची / वर्तमान दिनांक वाला वेतन का प्रमाण पत्र

HDFC Bank से लोन कैसे ले – पूरी प्रक्रिया

अगर आप HDFC Bank से लोन लेना चाहते है तो आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। और इसके अलावा आपको लोन के लिए  आवश्यक शर्ते पूरी करनी होगी, मतलब आपके पास आवश्यक योग्ताएं होनी चाहिए। 

अगर मैं आवेदन की बात करूं तो कस्टमर बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके लोन के लिए आवेदन कर सकता है। अन्यथा कस्टमर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर या किसी HDFC बैंक शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

HDFC Bank Se Loan Kaise Le – Online Method

आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर HDFC Bank Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन तरीके से अप्लाई करने के लिए निम्न लिखित तरीका हैं।

  1. सर्वप्रथम आवेदक को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट “www.hdfcbank.com” पर जाना है।
  2. बैंक की इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको पर्सनल लोन के लिए एक ऑपशन मिलेगा, उसे क्लिक करे।
  3. ऑपशन को क्लिक करने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी आएगी, जिसे आप पढ़ सकते है।
  4. अब आपको यही पर एक Apply Online का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  5. अगले स्टेप में आपको वेतन भोगी या स्व नियोजित में से कोी भी एक विकल्प को चुनना है।
  6. अब आपको कुछ आवश्यक जानकारीयों को भरना है, जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, एड्रेस, पेशा का विवरण आदि।
  7. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रुफ, बैंक स्टेटमेंट या वेतन रसीद आदी को अपलोड करना।
  8. अंत में आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना है। और फॉर्म जमा होने के बाद आपको बैंक के अधिकारी से संपर्क करना और लोन प्रक्रिया को आगे जारी करना है।

HDFC Bank लोन के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया

आप HDFC Bank लोन के लिए ऑफलाइन तरीके भी आवेदन कर सकते है। और यह ज्यादा अच्छा है क्योंकि इससे आपको ज्यादा गलतियां नही होगी। और इसके अलावा अगर आपके पास कोई सवाल भी है तो आप बैंक के किसी भी कर्मचारी से वह सवाल पूछ सकते है। इसके बाद पूरी तरह से निश्चित होने के बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  1. ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक को किसी भी नजदीकी HDFC बैंक की शाखा में जाना होगा।
  2. बैंक की शाखा में जाने के बाद किसी भी बैंक के कर्माचारी से पर्सनल लोन के बारे में बातचीत करनी है।
  3. आप उस कर्मचारी से पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है, और फिर आवेदन कर सकते है।
  4. आवेदन के लिए सबसे पहले आपके डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी। 
  5. डॉक्यूमेंट सही होने पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे पूरा भरना है।
  6. फॉर्म को भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की प्रतियां (फोटो कॉपी) जोड़नी है।
  7. अब फॉर्म को बैंक के कर्माचारी के पास जमा करना है। और फिर कुछ ही समय में आपका लोन अप्रुव हो जाएगा।
  8. लोन अप्रुव होने पर लोन राशि आवेदक के सीधे बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाएगी।

HDFC Personal Loan के लिए फीस और अन्य शुल्क

अगर आप पर्सनल  लोन लेते है तो उससे पहले आपको आवेदन फीस और अन्य शुल्क के बारे में पता कर लेना चाहिए और साथ ही छुपे हुए चार्ज के बारे में भी पहले ही पता कर लेना चाहिए। जैसे-

लोन के आवेदन की फीसलोन का 2.50% यानी 4,999 रूपयें तक
Overdue EMI ब्याजओवरड्यू EMI राशि पर 2% प्रतिमाह
लोन की कैंसलेशन फीस0
रीबुकिंग फीस1000 रूपयें
चेक बाउंस फीसप्रति चेक बाउंस पर 550 रूपयें
Pre-payment in Part / Fullलोन राशि का 2% तक, हालांकि 12 EMI के भुगतान तक प्री-पेमेंट की अनुमति नहीं होती है 
प्रीपेमेंट फीसनौकरीपेशा के लिए 13-24 महीने पर बकाया राशि का 4%,25-36 महीने पर बकाया राशि का 3%,36 महीने से ज्यादा महीने पर बकाया राशि का 2%

FAQs – HDFC Bank Se Loan Kaise Le

एचडीएफसी बैंक कितना लोन देती है?

यह आपको पर्सनल लोन के लिए अधिकतम 40 लाख रूपयें तक का लोन देती है। 

एचडीएफसी लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

HDFC लोने के लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट और उपयुक्त योग्ताएं होनी जरूरी है। अगर योग्यताएं है तो आप अपने अनुसार EMI को चुन कर लोन ले सकते है।

10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

अगर आपकी सैलरी 10 हजार रूपयें है तो आप HDFC बैंक से पर्सनल लोन नही ले सकते है। क्योंकि इस बैंक की शर्तों के अनुसार आवेदक की प्रतिमाह सैलरी कम से कम 25 हजार रूपयें होने अनिवार्य है।

Conclusion – HDFC Bank से पैसे कैसे कमाए

HDFC Bank पर्सनल लोन के लिए एक अच्छा विकल्प है, जहां पर आपको 11 से 21% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर आपको लोन मिल जाता है। और इस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको अधिकतम 40 लाख रूपयें तक की लोन राशि मिल सकती है, और पुर्नभुगतान के लिए अधिकतम 5 वर्ष का समय मिल सकता है। इस तरह से HDFC लोन काफी अच्छा है जो आपको 10 सेकेंड में भी दिया जाता है। 

अगर आप HDFC Bank Se Loan Kaise Le, के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें क्योंकि मैने यहां पर HDFC Bank के Personal Loan से संबंधित सभी आवश्यक चीजों के बारे में बताया है।

5/5 - (2 votes)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment