गूगल मेरा नाम क्या है। Google mera naam kya hai

गूगल मेरा नाम क्या है -आज के समय में हर व्यक्ति यह चाहता है कि गूगल उसका नाम बताएं। आजकल टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि हम अपने मोबाइल से एक दूसरे व्यक्ति की तरह बातें कर सकते हैं। और उसके द्वारा हमें जवाब भी मिलता है। आजकल गूगल से छोटा बच्चा भी परिचित है। और गूगल से गई सवाल पूछते हैं कि —गूगल मेरा नाम क्या है? क्या आप भी गूगल से यही पूछ रहे हो और आपको इसका सही जवाब नहीं मिल रहा तो आज हम इस लेख में गूगल से अपना नाम पूछने का सही तरीका बताएंगे गूगल अपने प्रोडक्ट के जरिए अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है। असिस्टेंट गूगल की इन्हीं सब सुविधाओं में से एक ही है। गूगल से आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं ।या अगर आप अकेला महसूस कर रहे हैं तो गूगल असिस्टेंट से बातें भी कर सकते हैं। मनोरंजन के लिए आप गूगल असिस्टेंट से जोक्स, गाने भी सुन सकते हैं। गूगल असिस्टेंट आप के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। लेकिन सही जानकारी ना मिल पाने के कारण बहुत से लोग गूगल से यह सवाल पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है? ना कि गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं। इसलिए गूगल आपका नाम नहीं बताता है। क्योंकि यह एक सर्च इंजन है। जहां गूगल यूजर्स के प्रश्नों के अनुसार प् वेबसाइट्स यूजर को दिखाता है। अपना नाम पूछने के लिए गूगल ने गूगल असिस्टेंट नाम का एक टूल बनाया है।

गूगल से यही जानना चाहते है। तो इस लेख में इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है।

गूगल असिस्टेंट क्या है

गूगल असिस्टेंट गूगल का एक प्रोडक्ट है इसे voice controlled smart assistant भी कहा जाता है। गूगल ने अपने यूजर्स के पर्सनल उपयोग के लिए Google assistant extension को लांच किया गूगल असिस्टेंट को वॉइस और टेक्स्ट दोनों के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। गूगल ने गूगल असिस्टेंट को 18 मई 2016 को इंटरनेट पर लांच किया। जिसके बाद यूजर्स को काफी कुछ जानने में मदद मिली।

गूगल मेरा नाम क्या है और गूगल असिस्टेंट की सेटिंग कैसे करें

गूगल असिस्टेंट एक वर्चुअल असिस्टेंट है। इंटरनेट से जुड़ा रहता है और आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देता है। गूगल असिस्टेंट आप की सारी जानकारी को सुरक्षित रखता है और आपके पूछे जाने पर आपके सभी सवालों के जवाब देता है जैसे गूगल मेरा नाम क्या है ?गूगल मेरी उम्र क्या है? ऐसी कई जानकारी जो गूगल असिस्टेंट के पास होती है और हमारे पूछने पर गूगल असिस्टेंट हमारे बारे में बताता है।

हमें बस हमारी गूगल आईडी यानी गूगल अकाउंट के जरिए गूगल असिस्टेंट को सेट अप करना होता है और फिर गूगल असिस्टेंट से अपनी इच्छा अनुसार कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। गूगल असिस्टेंट हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करता है। गूगल से सवाल करने के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना होगा।

गूगल असिस्टेंट की सेटिंग कैसे करें

गूगल असिस्टेंट का सेटअप करना बहुत ही आसान है 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Google assistant की ऑफिशियल वेबसाइट को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना हो
  • इसके बाद ऐप को ओपन करके get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • गूगल असिस्टेंट कुछ परमिशन मांगता है जेसे वॉइस , कांटेक्ट एक्सेस इस को turn on करके allow पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद अपनी वॉइस को मैच करने के लिए 2 बार okay Google और 2 बार Hey Google बोलना होगा और फिर continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आप गूगल असिस्टेंट आपकी आवाज पहचान सकता है गूगल असिस्टेंट से किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते हैं और गूगल असिस्टेंट आपको जवाब भी देगा

गूगल असिस्टेंट की सहायता से फोन कॉल कैसे करें

  1. गूगल असिस्टेंट से फोन कॉल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को अपने फोन की कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस देना होगा। एक्सिस देने के लिए फोन की सेटिंग ओपन करके सेटिंग में apps वाले ऑप्शन में गूगल असिस्टेंट ऐप  को  सिलेक्ट करना है।
  2. इसके बाद परमिशन वाले ऑप्शन पर जाकर कांटेक्ट वाले ऑप्शन को ऑन करना है। विकल्प ऑन होते ही आपके फोन के कांटेक्ट का एक्सेस गूगल असिस्टेंट में हो जाएगा
  3. कांटेक्ट का एक्सेस होने के बाद कॉल के लिए कमान्ड देनी होती है।  यह कमांड इस प्रकार हैं—
  • यदि यूजर अपने पिताजी को कॉल करना चाहता है तो यूजर को गूगल असिस्टेंट से ‘hey Google “call my father”पर एक बात का ध्यान रखना है कि फोन में नंबर माय फादर के नाम से सेव होना चाहिए। और जिस नाम से नंबर सेव हो उसी नाम से कमांड देनी होती है।
  • यदि उसी नंबर पर यूजर दोबारा कॉल करना चाहता है तो यूजर को गूगल असिस्टेंट से “hey Google radial” कमांड देनी होती है।

गूगल असिस्टेंट के फायदे

  • गूगल असिस्टेंट का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि हम अपने मोबाइल का सारा काम गूगल असिस्टेंट की मदद से बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं
  • जो लोग मोबाइल का इस्तेमाल करना नहीं जानते उनके लिए गूगल असिस्टेंट बहुत अच्छा और बहुत उपयोगी है
  • गूगल असिस्टेंट अपनी सुविधा बिल्कुल फ्री में देता है और यह लगभग सभी एंड्राइड में होती है।
  • गूगल असिस्टेंट एआई तकनीक पर काम करता है यानी इसकी सभी जानकारी बिल्कुल सटीक होती है और गूगल असिस्टेंट को दिया गया टास्क और कमांड बिल्कुल सही तरीके से पूरा करता है।

गूगल असिस्टेंट की विशेषताएं

गूगल असिस्टेंट की सहायता से हम अपने मोबाइल में बहुत सारे कार्य कर सकते हैं-

  • Set a reminder—गूगल असिस्टेंट की इस कमांड से हम हम किसी काम को करने के लिए एक निश्चित समय का रिमाइंडर सेट कर सकते हैं
  • Set a alarm—-गूगल असिस्टेंट की सेट अलार्म का उपयोग करके अपने उठने या सोने के समय या फिर कोई महत्वपूर्ण काम करने के समय का अलार्म सेट कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट को set a alarm कमान्ड देनी होती है
  • Call or message—गूगल असिस्टेंट से कॉल या मैसेज करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट को उस व्यक्ति का नाम बताना होगा जो नाम आपकी कांटेक्ट लिस्ट में सेव है। इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट से कॉल और मैसेज भी कर सकते हैं।
  • Notification ya news को पढ़ना —गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। इसी प्रकार न्यूज़ को पढ़ने के लिए आपको न्यूज़ को गूगल ब्राउजर मोबाइल में जाकर ओपन करना होगा। इसके बाद होम बटन पर क्लिक करके गूगल असिस्टेंट में जाकर read the news की कमांड देना होगा। इससे गूगल असिस्टेंट आपकी न्यूज़ पढ़ सकता है।
  • Open apps— गूगल असिस्टेंट की सहायता से हम अपने मोबाइल में इंस्टॉल ऐप को ओपन कर सकते हैं। ऐप को ओपन करने के लिए उस ऐप का नाम असिस्टेंट को बताना होगा। जैसे कि व्हाट्सएप ओपन करने के लिए  गूगल असिस्टेंट को कमान देनी होगी ओपन व्हाट्सएप की।
  • Play music—यदि मोबाइल में सॉन्ग सुनना चाहते हैं तो गूगल असिस्टेंट को प्ले म्यूजिक की कमांड देनी होगी और उस म्यूजिक का नाम बताना होगा गूगल असिस्टेंट इंटरनेट पर खोज कर उस म्यूजिक को प्ले कर देगा।
  • Weather— यदि गूगल असिस्टेंट से वेदर के बारे में जानकारी प्राप्त करना हो तो गूगल उस एरिया के वेदर के बारे में भी बता देता है इसके लिए weather forecast या मौसम की जानकारी गूगल असिस्टेंट को कमांड देनी होती है। यदि दूसरे क्षेत्र या दूसरे देश की मौसम की जानकारी लेनी हो तो गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में जाकर लोकेशन परमिशन देना होती है लोकेशन सेट करना होता है। इस तरह गूगल असिस्टेंट मौसम की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट से पूछिए” गूगल मेरा नाम बदल दीजिए”

गूगल असिस्टेंट पर आप अपना नाम भी बदल सकते हैं इसके लिए कमान देनी होती हैं गूगल मेरा नाम बदल दीजिए । और इसके लिए सबसे पहले मोबाइल के गूगल असिस्टेंट को ऑन करना होगा। फिर गूगल असिस्टेंट को कमांड देनी होगी कि मेरा नाम बदल दीजिए, कमांड देने के बाद गूगल असिस्टेंट आपको पूछेगा ओके मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं? इसके बाद गूगल असिस्टेंट को वह नाम बताना होगा जिस नाम से बुलाना है। जैसे प्रिया शर्मा। इसके बाद गूगल असिस्टेंट की तरफ से you’d like me to call you by the name Priya Sharma. Is that right? का रिप्लाई आएगा। रिप्लाई आने के बाद yes या हां की अनुमति देनी होगी। हां कहने पर गूगल असिस्टेंट के द्वारा नाम बदल लिया जाएगा इस तरह गूगल असिस्टेंट से आप अपना नाम भी बदलवा सकते हैं।

FAQ–Google assistant

क्या गूगल सच में नाम बता सकता है?

हां गूगल असिस्टेंट ऐप को डाउनलोड करके गूगल से अपना नाम सच में जान सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट को क्या-क्या कमांड सकते हैं?

गूगल असिस्टेंट से वेदर मोबाइल के नोटिफिकेशन अलार्म रिमाइंडर कॉल और मैसेज आदि कई सारी कमांड दे सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट का क्या फायदा है?

गूगल असिस्टेंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जिस को मोबाइल चलाना नहीं आता वह गूगल असिस्टेंट की सहायता से मोबाइल चला सकता है।

गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?

गूगल असिस्टेंट की आवाज जैकबसेंन की है। जो एक मल्टीटैलेंटेड स्टार है।

गूगल मेरा नाम क्या है बताओ?

जब गूगल असिस्टेंट से गूगल मेरा नाम क्या है पूछते हैं तो गूगल आपकी जीमेल आईडी मैं दिए गए नाम के अनुसार सटीक नाम बताएगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछने पर यह हमारी जीमेल आईडी के अनुसार हमारा नाम बता देता है और गूगल असिस्टेंट का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि बिना पढ़े लिखे व्यक्ति को मोबाइल चलाने में परेशानी नहीं होती वह बहुत आसानी से असिस्टेंट की सहायता से मोबाइल चला सकता है। और इस लेख में गूगल असिस्टेंट की विशेषताएं फायदा और इसको कैसे यूज करते हैं इसके बारे में बताया गया है।

5/5 - (2 votes)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment