आज डिजिटल युग का समय है। जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग ट्रेंड में है। जहां पहले लोग payment करने के लिए कैश का उपयोग करते थे इसीलिए अपने पास केश रखते थे। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग होने की वजह से लोग अपने पॉकेट में केश के स्थान पर credit card/debit card रखने लगे हैं। किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए हमें सीवीवी नंबर की आवश्यकता होती है। और भी बहुत सारी डिटेल देनी होती है तभी आपका पेमेंट कंफर्म होता है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि CVV number क्या है? सीवीवी नंबर कैसे प्राप्त होता है? और भी कई ऐसे सवाल जो सीवीवी नंबर से जुड़े हुए हैं इस लेख में उनका जवाब दिया गया है।
CVV number क्या है सीवीवी नंबर कैसे जनरेट होता है
CVV number एक प्रकार security code होता है जो कि हमें ऑनलाइन फ्रॉड होने से बचाता है जब हम ATM से पैसे निकालते हैं तो हम ATM pin इंटर करते हैं। जब हम debit card या credit card से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो हम सीवीवी नंबर इंटर करते हैं cvv number हमारे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का verification कंफर्म करता है। सीवीवी का फुल फॉर्म कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू होता है यह एक ऐसा नंबर होता है जो डिजिटल ट्रांजैक्शन के समय इस बात की संतुष्टि करता है कि कार्डधारक ही इस पेमेंट के लिए जिम्मेदार हैं। आरबीआई की तरफ से हमेशा सीवीवी नंबर को शेयर करने की मनाही की जाती है यह नंबर हमारे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के पीछे एक मैग्नेटिक स्ट्रिप पर लिखा होता है। जिसे बाद में मिटाने की सलाह भी दी जाती है। सीवीवी नंबर एक ओटीपी की तरह ही सिक्योरिटी लेयर हैं जो हमारे पेमेंट को सुरक्षित रखता है। हर वित्तीय संस्थान द्वारा अपने ग्राहकों को एक सीवीवी नंबर दिया जाता है। सीवीवी नंबर 1 बैंक से जनरेट होता है जिससे हम कार्ड लेते हैं कोर्स इंक्रिप्टेड कार्ड नंबर होता है और एक्सपायरी डेट एनक्रिप्टेड इसके साथ आप को दिया जाता है बैंक के अलावा उसके बारे में और कोई नहीं जानता।
CVV code कैसे पता करें CVV code कितने अंकों का होता है
हमें सीवीवी कोड नहीं पता होता तो हम ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते हैं। किसी भी ऑनलाइन भुगतान के लिए सीवीवी नंबर बहुत ही आवश्यक होता है जो आपके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के पीछे की साइड होता है जहां पर मैग्नेटिक स्ट्रिप लगी होती है ठीक उसके नीचे हमें सीवीवी कोड मिलता है।
सीवीवी कोड कितने अंको का होता है
सीवीवी कोड 3 अंको का होता है। जब हम अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के पीछे देखेंगे तो हमें वहां पर बहुत ज्यादा अंकों वाला एक बड़ा नंबर दिखाई देगा तो उसमें लास्ट के 3 digit का सीवीवी कोड होता है।
CVV number का इस्तेमाल क्यों जरूरी है।
सीवीवी नंबर की आवश्यकता हमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते वक्त पड़ती है जब भी हम पेटीएम फ्रीचार्ज या किसी दूसरी एप्लीकेशन से कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो वहां पर हमें अपने कार्ड की डिटेल भरनी पड़ती है उसी समय सीवीवी नंबर पूछा जाता है सीवीवी नंबर सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से इस्तेमाल किया जाता है ताकि ऑनलाइन बैंकिंग मैं आपके कार्ड की डिटेल का गलत इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति ना कर सके सही मायने में देखा जाए तो बिना सीवीवी नंबर के कोई भी व्यक्ति हमारे कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है।सीवीवी नंबर का उपयोग करके हम किसी भी धोखाधड़ी या फ्रॉड से बच सकते हैं। फोन या इंटरनेट से ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त हमसे सीवीवी नंबर इसलिए मांगा जाता है क्योंकि इस प्रक्रिया से जो व्यक्ति ऑर्डर कर रहा है उसके पास कार्ड है या नहीं और अगर आपका कार्ड चोरी हो जाता है तो सीवीवी नंबर भी उस व्यक्ति के पास पहुंच जाता है।
सीवीवी नंबर का इतिहास
बैंकिंग सिस्टम में सीवीवी नंबर का इतिहास बहुत पुराना है इसका आविष्कार पहली बार 1995 मैं यूके के माइकल स्टोन के द्वारा किया गया था। और उस समय सीवीवी कोड 11 अंकों का होता था जो बाद में बदलकर 3 से 4 अंकों का कर दिया गया और फिलहाल ज्यादातर बैंकों में 3 अंकों का ही सीवीवी नंबर होता है
क्या कोई हमारी सीवीवी नंबर को access कर सकता है
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि सीवीवी नंबर इतना जरूरी है तो क्या कोई हमारा सीवीवी नंबर access कर सकता है। मतलब कि हमारा सीवीवी कोड किसी को पता चल जाए तो क्या होगा क्या कोई हमारी सीवीवी कोड को ऑनलाइन एक्सेस कर सकता है? अगर हमारा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड कहीं खो गया है तो हमारे कार्ड की डिटेल एक्सेस की जा सकती है और उसका दुरुपयोग भी हो सकता है। और यदि हम यह बात करे कोई हमारा सीवीवी नंबर ऑनलाइन एक्सेस कर सकता है ?तो यह नहीं हो सकता क्योंकि सीवीवी नंबर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट या किसी अन्य वेबसाइट पर database मैं Store नहीं होता हम जिस कंपनी का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं हमारा सीवीवी नंबर उस कंपनी के डेटाबेस में भी स्टोर नहीं होता है। सीवीवी कोड देना अनिवार्य नहीं यह तो हमारे ऊपर है कि हमें लेना है या नहीं कभी-कभी बहुत से ग्राहक स्पॉट को नहीं लेते अपने क्रेडिट कार्ड नंबर और एक्सप्रेशन डेट के अलावा।
फ्रॉड से बचाता है सीवीवी नंबर
सीवीवी नंबर हमें फ्रॉड से बचाता है। डाटा चोरी होते समय सीवीवी नंबर हमारी मदद करता है। बैंकिंग रेगुलेशन के मुताबिक सीवीवी नंबर किसी भी मशीन में सेव नहीं किया जा सकता हमारे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल किसी भी मर्चेंट की वेबसाइट पर से हो सकती हैं लेकिन सीवीवी नंबर नहीं। सीवीवी नंबर हमेशा हमारे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के पीछे लिखा होता है इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसको आसानी से नहीं देख सकते लोगों को यह भी सलाह दी जाती है कि अपना सीवीवी नंबर याद कर ले और उसके बाद अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से उसे मिटा दे।
Note—सीवीवी नंबर हमारे कार्ड के चोरी होने या किसी के कार्ड के हैक किए जाने की स्थिति में हमारे कार्ड से खर्च होने वाली राशि को नहीं बचा सकता।
FAQ—CVV number से जुड़े हुए
सीवीवी का फुल फॉर्म क्या है?
सीवीवी का फुल फॉर्म कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू है।
सीवीवी नंबर कितने डिजिट का होता है?
सीवीवी नंबर 3 डिजिट का होता है।
सीवीवी नंबर आसानी से कैसे पता करें?
सीवीवी नंबर हमारे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप के नीचे लिखा होता है। जिससे हम हमारा सीवीवी नंबर आसानी से पता कर सकते हैं।
हमें सीवीवी नंबर की आवश्यकता कब पड़ती है?
कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते वक्त हमें सीवीवी नंबर की आवश्यकता पड़ती हैं।
निष्कर्ष (conclusion)
हमें उम्मीद है कि इस लेख में दी गई सीवीवी नंबर के बारे में जानकारी से काफी मदद मिली है। और इस सीवीवी नंबर का उपयोग करके फ्रॉड से बचा जा सकता है। और इससे यह भी पता चला है कि सीवीवी नंबर कितना आवश्यक है। इसीलिए सीवीवी नंबर किसी को ना दे। इसमें यह भी जानकारी मिली है कि सीवीवी नंबर क्या है ?सीवीवी नंबर का इस्तेमाल कैसे करें? सीवीवी नंबर कितने डिजिट का होता है? और भी अन्य जानकारी जो सीवीवी नंबर से जुड़ी है इसलिए लेख में बताई गई है।