Backup क्या है | Backup कितने प्रकार के होते है | Backup के फायदे

हमारे मोबाइल में कई तरह के फोटोस वीडियोस और कई सारी फाइल होती है जिनको बैकअप की आवश्यकता होती है तो आज इस आर्टिकल में हम मेकअप क्या है मेकअप के उपयोग बेकअप कितने प्रकार का होता है आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का बहुत ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं इसे देखते हुए बहुत सारी कंपनी ने एक से बढ़कर एक डिवाइस का आविष्कार किया है जिससे हम Pc ,लैपटॉप, mobile phones, tablet आदि के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं मैं बहुत सी चीजें डिलीट हो जाती है जिससे काफी परेशानी होती है कभी-कभी तो हमारी बहुत से महत्वपूर्ण फाइल डाटा भी डिलीट हो जाता है जो हमारे बहुत काम का होता है और हमें उसके डिलीट हो जाने पर बहुत अफसोस होता है। लेकिन आज के युग में टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है कि हम बैकअप के माध्यम से डाटा वापस भी ला सकते हैं।

बैकअप क्या है

जब मोबाइल या कंप्यूटर पर किसी जरूरी डेटा की एक कॉपी होती है जिसे अपनी सुविधा के अनुसार उचित जगह पर सेव करके रखा जाता है जिससे उसे पुनः आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके साथ ही डाटा lose होने से भी बचाया जा सकता है बैकअप शब्द का अर्थ है किसी चीज की पूर्ति करना और कंप्यूटर जगत में जब कंप्यूटर डाटा की कॉपी 1 या उससे अधिक जगहों पर सेव की जाती है तो उसे data backup कहा जाता है

यदि मुख्य जगह पर सेव किया गया डाटा किन्ही कारणों से डिलीट हो जाए या खराब हो जाए तो ऐसी परिस्थिति में डाटा को बैकअप रीस्टोर द्वारा वापस लाया जा सकता है।

Backup कितने प्रकार का होता है

Backup के प्रकार

  1. Full backeup

फुल बैकअप एक ऐसा मेथड है। जहां सारे फाइल और फोल्डर को बैकअप करने के लिए सिलेक्ट किया जाता है। इसे आमतौर पर initial और first backup के हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है। इसके द्वारा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसको हम यूज करते हैं उसका पूरा डाटा रिस्टोर किया जाता है जिसकी सहायता से डाटा प्रोसेसिंग का काम होता है इसका पूरा प्रोसेस करने में बहुत समय लगता है लेकिन जब दोबारा से बैकअप लिया जाता है तो किसी भी प्रकार का कोई समय नहीं लगता और आसानी से बैकअप लिया जा सकता है।

  1. Incremental backup

इसका उपयोग पुराना डाटा मैं बदलाव करने के लिए किया जाता है तथा नए डाटा को रिस्टोर करने में किया जाता हैं। इसमें डिस्क drive का प्रयोग होता है। लेकिन incremental backup करने से पहले full backup करना अनिवार्य है। क्योंकि फुल बैकअप करने के बाद ही डाटा में बदलाव या फिर रिस्टोर किया जाता है।

   3. Differential backup

यदि हम differential बैकअप की बात करें तो यह भी incremental backup की तरह ही सबसे पहले full backup किया जाता है। लेकिन उससे थोड़ा हटकर schedule के अनुसार differential रूप से बैकअप लेने का कार्य करता है। Differential की खास बात यह है कि इसके हर बैकअप की एक अलग फाइल होती है और इसको जब restore किया जाता है तो यह अलग-अलग ही हो जाता है।

बैकअप कैसे ले

बैकअप लेने के लिए हमें Google sync का उपयोग करना होता है अगर हमारे पास एंड्राइड मोबाइल है तो डाटा बैकअप लेने के लिए Google Sync का उपयोग कर सकते हैं Google Sync के उपयोग से हमारे contact, Gmail ,apps और calendar समेत बहुत सी चीजें Google account के साथ Sync हो जाती है।

Backup और copy में क्या अंतर है

 कई लोग बैकअप और कॉपी को एक ही मानते है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता, बैकअप और कॉपी दोनों ही अलग चीज है। बैकअप के अंदर किसी भी files की copy की जाती है। लेकिन उसे किसी अन्य drive या store room में save की जाती है।

वहीं copy में image या videos की कॉपी की जाती है। तो उसी device मैं उसकी प्रतिलिपि बन जाती है। Copy मैं एक साथ दोनों  files को साथ में नुकसान हो सकता है।

बैकअप में किसी भी डाटा को encrypt करके सुरक्षित जगह पर Store किया जाता है। जबकि कॉपी करने के बाद पुराने source से कोई मतलब नहीं होता है यह secure नहीं होता है।

Backup से आवश्यकता पड़ने पर original डाटा को restore किया जा सकता है copy का ऐसा कोई कार्य नहीं होता है।

Data backup  क्यों जरूरी होता है

यदि हमने घंटों कंप्यूटर पर कोई कार्य किया है या मोबाइल का कोई महत्वपूर्ण डाटा जैसे फोटोज वीडियोस या और कोई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आदि डिलीट हो जाता है या किसी कारणवश हमारा डिवाइस खराब हो जाता है तो हमें काफी निराशा का सामना करना पड़ता है और कई बार हमारा बहुत महत्वपूर्ण डाटा भी होता है टोनी से परेशानियों से बचने के लिए data को सुरक्षित और save रखने के लिए data backup किया जाता है। ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी data loss की परिस्थितियों से बचा जा सके।

बैकअप कितने समय में लेना चाहिए

Backup कितने समय में लेना है यह हमारे डाटा पर निर्भर करता है यदि हमारा डाटा इस प्रकार से बनाया गया है कि उसको रोजाना बैकअप की आवश्यकता है तो हम उसका रोजाना बैकअप ले सकते हैं अन्यथा हम उसे monthly या weekly भी ले सकते हैं।

हम अपने मोबाइल में डाटा का auto backup के रूप में भी सेटिंग कर सकते हैं। जिससे हमें बैकअप करने की जरूरत नहीं होती है हमारा डाटा  अपने आप ही backup ले लेता है हमारी फाइल हमारे दिए हुए समय पर बैकअप हो जाती है।

बैकअप के फायदे

  • बैकअप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि हमारे mobile phone के सारे system हो जाते हैं तो हम Google Sync के द्वारा अपने सभी document file photo या video वगैरह आसानी से पा सकते हैं।
  • कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे मोबाइल से सब कुछ डिलीट हो जाता है जिसकी वजह से हमको restore करने का कोई तरीका समझ नहीं आता ऐसी स्थिति में यदि हम USB, modem, DVD आदि में पहले से ही backup restore रखेंगे तो उसका उपयोग करके हम अपने laptop ,PC पर आसानी से सब कुछ हासिल कर सकते हैं।
  • डाटा प्रोसेसिंग के पूरे प्रोसेस में काफी समय लगता है लेकिन जब दोबारा से बैकअप लिया जाता है तो इसमें किसी भी प्रकार का कोई समय नहीं लगता आसानी से हो जाता है।
  • कई बार ऐसा भी होता है की ट्रोजन या वायरस हमारे फोन पर कब्जा कर लेते हैं। इसके सिस्टम और उस पर मौजूद हर चीज को नष्ट कर देते हैं इन सभी समस्याओं से बचाव के लिए फोन में बैकअप रखना अच्छा होता है।
  • Full backup के द्वारा किसी भी electronic device जो कि हम यूज करते हैं। उसका पूरा डाटा रिस्टोर क्या जाता है। जिसकी सहायता से data processing का कार्य होता है ।
  • Backup computer system की संपूर्ण छवि का निर्माण करता है जिससे आवश्यकता पड़ने पर  इसको copy करके PC मे लाया जा सकता है।
  • Backup का इस्तेमाल करके फाइल को अलग-अलग की बजाए एक ही फाइल में Backup करके रख सकते है।

Backup के नुकसान क्या है।

यदि हम किसी डाटा का बैकअप ले रहे हैं तो हमें इसके नुकसान भी पता होना चाहिए।

  • कंप्यूटर से डाटा बैकअप लेने के लिए हमें स्टोरेज डिवाइस चाहिए होता है।
  • कंप्यूटर से बैकअप लेने के दौरान अपने कंप्यूटर का शटडाउन नहीं होना चाहिए।
  • अगर हमें कंप्यूटर से फुल बैकअप लेना है तो हमें अधिक स्पेस के स्टोरेज की जरूरत होती है।

FAQ—बैकअप से जुड़े हुए सवाल

Backup का मतलब क्या होता है?

मोबाइल, कंप्यूटर ,टेबलेट या डिवाइस में मौजूद डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किसी स्टोरेज डिवाइस मैं स्टोर करके रखना बैकअप है।

 मोबाइल में बैकअप क्या होता है?

अपने मोबाइल में स्थित डाटा को किसी स्टोरेज या गूगल ड्राइव मैं ईमेल आईडी करके रखते हैं उसे बैकअप कहते हैं।

बैकअप एंड रीस्टोर क्या है?

बैकअप एक प्रोसेस है जिससे किसी भी प्रकार के डाटा का(text, photos, videos and audio etc.) का मूल काॅपी को सुरक्षित करना है। तथा रीस्टोर बैकअप किए हुए डाटा को पुनः स्थापित कर देता है। जिससे फिर से पुराना डाटा आ जाता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस आर्टिकल में बैकअप के बारे में जानना और हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर बैकअप क्या है बैकअप कैसे ले बैकअप के फायदे बैकअप के नुकसान आदि के बारे में जानकारी मिली है जिससे बैकअप लेने में आसानी हो गई होगी। हमारे मोबाइल में भी बैकअप करना बहुत जरूरी होता है जिससे हमारे मोबाइल का सारा डाटा गूगल आईडी में सेव हो जाता है और मोबाइल के खराब होने पर भी हम अपने मोबाइल का सारा डाटा वापस पा सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment