महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए |Top 10 Work From Home jobs in Hindi

आज में आपको इस आर्टिकल में वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के टॉप 10 आइडिया के बारे में बताऊंगा, लेकिन उससे पहले मैं आपको The Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE) की रिपोर्ट के बारे बताना चाहता हूं। CMIE के अनुसार भारत की कुल बेरोजगारी की दर अभी भी 17.6 फीसदी है।

इस दर में शहरी बेरोजगारी दर 18.7 फीसदी और ग्रामीण 17.1 फीसदी हैं, जिससे यह पता चलता है कि लोगों को नौकरी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ रहा है। अभी कुछ समय पहले कोरोना का भारी असर पड़ा जिससे कई कंपनियों के कर्मचारियों का रोजगार छिन गया। 

इसके अलावा यात्रा और पर्यटन, फैशन और कपड़े, आतिथ्य और पर्यटन जैसे क्षेत्र और खाद्य उद्योग पर भी काफी भारी असर पड़ा। ऐसे में सभी लोगों के पास केवल एकमात्र रास्ता था कि Work From Home jobs, लेकिन Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?

आज बहुत सारे लोग भारत में वर्क फ्रॉम होम जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो इसीलिए मैने Best Work From Home Jobs In Hindi में एक लिस्ट बनाई है। मैने यहां पर टॉप 10 वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के बारे में बताया है, जो स्टूडेंट्स, लेडिज और हाउसवाइव्स के लिए बिल्कुल Perfect job हैं।

Table of Contents

Best Work From Home Jobs In Hindi

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज, फॉल स्टूडेंट्स या फॉर हाउसवाइव्स की बात करूं तो ऐसे बहुत सारे तरीके है जिससे घर बैठे पैसे कमा सकते है। लेकिन मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट आइडियाज बताऊंगा जिससे आप महीने में लाखों रूपये भी कमा सकते है। 

मैं आपको एक ऑनलाइन वर्क लिस्ट दूंगा जिससे पैसे कमाना आसान तो नही है, लेकिन बहुत सारे पैसे जरूर कमाए जा सकते है। और बहुत सारे पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी खासी मेहनत करनी होगी। अगर आप निम्नलिखित में से किसी भी जॉब को करते है तो आप अपना करियर बना सकते है और फिर आगे आपको किसी गवर्मेंट जॉब या बिजनेस शुरू करने की जरूरत नही होगी।

तो चलिए अब मैं, आपको बताता हूं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए? 

#1. Content Writer – ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम फॉर स्टूडेंट्स

कंटेंट राइटिंग एक ऐसी कला है जिससे कोई भी व्यक्ति अपने शब्दों एवं अपने भावनाओं को लिखकर किसी को भी कुछ भी जानकारी दे या फिर समझा सकता है। इसका सीधा संबंध लेखन कला से है। आप यह आर्टिकल आर्टिकल पढ़ रहे है तो यह भी एक कंटेंट राइटिंग ही है जिससे आपको कुछ सिखने को मिल रहा है।

कंटेंट राइटिंग अनेक तरीके से की जाती है, जैसे कॉपी राटिंग, गोस्ट राइटिंग, स्टोरी राइटिंग, ई-बुक राइटिंग आदि। आप चाहे तो कंटेंट राइटिंग के क्षैत्र में अपना करीयर भी बना सकते है और हर महीने लाखों रूपये तक भी कमा सकते है। मैने यहां पर कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताएं है, जैसे-

  1. अपने लिए कंटेंट लिखकर यानी ब्लोग पोस्ट लिखकर
  2. फ्रीलांसर राइटर बनकर
  3. न्यूज वेबसाइट राइटर बनकर
  4. सोशल मीडिया राइटर बनकर
  5. गेस्ट पोस्ट लिखकर
  6. गोस्ट राइटिंग करके
  7. कॉपी टाइपिंग करके
  8. स्टोरी राइटिंग करके
  9. ई-बुक लिखकर इत्यादि।

नोट: यह सभी काम आप ऑनलाइन अनेक तरह से प्राप्त कर सकते हैं, जैसे- फ्रीलांसिंग वेबसाइट, फेसबुक ग्रुप, लिंक्डइन, टेलीग्राम ग्रुप, इंस्टाग्राम आदि।

#2. YouTube Channel – वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज

मुझे यूट्यूब के बारे में ज्यादा बताने की बिल्कुल भी जरूरत नही है क्योंकि यूट्यूब को पहले से ही करोड़ों लोग जानते है और आप भी जानते होंगे। लेकिन बहुत सारे लोग यह नही जानते है कि यूट्यूब से भी पैसे कमाए जा सकते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जहां पर करोड़ो लोगों अनेक टॉपिक सर्च करते हैं।

आपके कई बार यूट्यूब विडियों में विज्ञापन देखें होंगे, और कभी विज्ञापन काम का होने पर आपने क्लिक भी किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके एक क्लिक से उस यूट्यूबर्स को डॉलर में पैसे मिले हैं। तो आप भी इसी तरह गूगल एडसेंस, स्पोंसर्शिप, एफिलिट मार्केटिंग आदि से पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाना होगा और कुछ यूनिक विडियों अपलोड करने होंगे। इसके बाद आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम प्राप्त करना होगा। उसके बाद आप पैसे कमाना शुर कर सकते हैं, और लाखों रूपयें कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे-

  1. Google AdSense
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsorship आदि।

#3. Affiliate Commission – वर्क फ्रॉम होम फॉर हाउसवाइव्स

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपने शायद ही सुना होगा, लेकिन मैं आपको बता दूं कि घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा तरीका यह भी है। यह एक प्रोग्राम होता है जिसमें आप किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को एक रेफरल लिंक द्वारा प्रमोट करते है। और जब उस रेफरल लिंक से कोई व्यक्ति वह प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको जरूर मिलता है।

कई एफिलिएट प्रोग्राम अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन देते है। और इस तरह का कमीशन लेकर हर महीने लाखों रूपयें आराम से कमा सकते है, बसर्ते आपके पास बेचने की कला होनी चाहिए। देखा जाए तो यह एक Best Work From Home Job है, जिससे आप निम्नलिखित तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

  1. सर्वप्रथम आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा, जैसे Amazon, Flipkar, Mintra, Hosting आदि।
  2. अब आपको उस एफिलिएट प्रोग्राम से किसी भी प्रोडक्ट की एक एफिलिट लिंक को कॉपी करना है और अपने सोशल मीडिया, ब्लोग या यूट्यूब जैसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है।
  3. इसके बाद आपकी लिंक से अगर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जाएगा।
  4. आप अधिक कमीशन वाले प्रोडक्ट बेचकर ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।

Best Affiliate Programs:

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Shopclues
  4. Godaddy
  5. eBay

#4. Website developer – वर्क फ्रॉम होम जॉब्स

एक वेबसाइट डेवलपर Website बनाने का काम करता है, यानी वेबसाइट से जुड़े कार्य करता है, जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, एप, डोमेन व होस्टिंग मैनेजमेंट और डाटाबेस मैनेजमेंट आदि। अगर आप एक वेबसाइट डेवलपर बनना चाहते है तो आपको दसवीं और बाहरवीं कक्षा के बाद Computer Science में पढ़ाई करनी होगी।

आप कंप्यूटर साइंस में ही स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री ले सकते हैं, और फिर आगे आप PhD भी कंप्यूटर साइंस में कर सकते है। आप वेब डेवलपर बनने की शुरूआत BSc Computer Science, B.com Computer Science या BCA की डिग्री के साथ कर सकते है।

वेब डेवलपमेंट के कोर्स में आपको HTML, CSS, Java Script और PHP के बारे में पढ़ाया जाता है। अगर आप इस फिल्ड में अपना करीयर बना लेते है तो जिंदगीभर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। वर्तमान समय में देखा जाए तो एक वेबसाइट डेवलपर की सैलरी 25 हजार से 1 लाख रूपयें प्रतिमाह या इससे भी ज्यादा है।

#5. Virtual Assistant – ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम फॉर स्टूडेंट्स

वर्चुअल असिस्टेंट का साधरण मतलब समझे तो यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक असिस्टेंट के रूप में होता है। यह एक ऐसा अस्टिटेंट होता है तो ऑनलाइन ही काम करता है लेकिन कभी भौतिक रूप से नही मिलता है। 

वर्चुअल अस्टिटेंट की ज्यादातर जरूरत किसी सैलिब्रिटी, बिजनेस मैन, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को होती है। क्योंकि यह ऐसे लोग होते हैं, जो अपनी जिंदगी में काफी व्यस्त होते है, और इसलिए वे अपनी मीटिंग, सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य काम को नही कर पाते हैं। अत: इन कामों को करने के लिए ये लोग वर्चुअल असिस्टेंट को हायर करते है।

अगर आप एक वर्चुल असिस्टेंट बनते है तो आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं, और इसलिए Virtual Assistant भी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में से एक अच्छी जॉब विकल्प है।

#6. Blogger – Part Time Jobs Work From Home

अभी आप जो आर्टिकल पढ़ रहे है, यह एक ब्लोग पोस्ट है। और हमारी वेबसाइट एक ब्लोग है, जिस पर हम आपके लिए अनेक तरह के फायदेमंद ब्लोग पोस्ट अपलोड करते रहते है। तो आप भी इसी तरह का एक ब्लोग बना सकते है और हमारी तरह आप भी हर महीने लाखों रूपयें कमा सकते है।

ब्लोग बनाने के लिए आपको मुख्यत: डोमेन और एक अच्छी होस्टिंग की जरूरत होती है। एक ब्लोग बनाने के बाद आपको अपने ब्लोग पर यूनिक आर्टिकल पब्लिश करने होंगे और उन्हे गूगल पर रैंक कराने होंगे। इसके बाद आप गूगल एडेंड अपरोवल लेकर डॉलर्स में पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग और स्पोंसर्शिप आदि के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। आप ब्लोग के द्वारा हर महीने लाखों रूपयें आराम से कमा सकते हैं। 

ब्लोग से पैसे कमाने के तरीके-

  1. Google AdSense
  2. Media.net
  3. Ezoic Ads
  4. Affiliate Marketing
  5. Sponsor post
  6. Guest Post
  7. Backlinks
  8. E-book
  9. Course sell
  10. Freelancing इत्यादि।

#7. Data Entry – Work From Home Jobs For Female

डाटा एंट्री का सीधा मतलब है कि डाटा की एंट्री करना, और डाटा किसी प्रकार का हो सकता है, जैसे एक एक्सेस शीट में कुछ डाटा लिखना हैं- कस्टमर का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, एड्रेस आदि। इसी को डाटा कहा जाता है जिसे में एक एक्सेस शीट में एंट्र करना पड़ता है।

डाटा एंट्री का काम बहुत ही आसान होता है, क्योंकि इसमें आपको केवल डाटा लिखना होता है। हालांकि इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और साथ ही कुछ सॉफ्टवेयर जैसे एक्सेल, वर्डप्रेस, नोटपेड आदि का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। 

अगर आप Best Work From Home Jobs की तलाश कर रहे है तो Data Entry एक अच्छा विकल्प है।

#8. Online tutor – वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज

Online Tuition वर्तमान समय में एक उभरता हुआ करियर विकल्प है, और देखा जाए तो यह वर्क फ्रॉम होम जॉब फॉर लेडीज के लिए एक काफी बेहतरीन विकल्प है। कोरोना के बाद ऑनलाइन पढ़ाई की काफी ज्यादा अहमियत बढ़ गयी है। लोग अपने बच्चों को स्कूल की पढ़ाई के अलावा ऑनलाइन पढ़ाई भी करवा रहे है।

अगर आपको किसी सब्जेक्स से संबंधित अच्छा ज्ञान है तो आप अपनी ऑनलाइन ट्यूशन शुरू कर सकते है। अन्यथा आप किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर भी ऑनलाइन क्लासेस चला सकते है। कुछ Best Online Tutoring Jobs Websites निम्नलिखित हैं-

  1. Vedantu.com
  2. Tutorindia.net
  3. Chegg
  4. Doubtnut
  5. Meritnation
  6. Teamlearn आदि।

#9. Facebook -वर्क फ्रॉम होम फॉर हाउसवाइव्स

फेसबुक के बारे में आप बहुत अच्छे से जानते होंगे क्योंकि यह एक पुराना और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आज के समय में फेसबुक पर करोड़ो यूजर्स मोजूद हैं, और इन यूजर्स में से एक यूजर्स शायद आप भी होंगे। लेकिन कभी आपने सोचा है कि फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते है।

यह बिल्कुल सच है कि फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते है, और काफी अच्छे पैसे कमाए जा सकते है। आज के समय में आपको फेसबुक पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, जैसे-

  1. फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए
  2. पेसबुक एड्स के द्वारा पैसे कमाए 
  3. अपनी सर्विस को बेचकर पैसे कमाए
  4. यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाए
  5. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए 
  6. फेसबुक ग्रुप बनाकर पैसे कमाए
  7. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए
  8. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए
  9. वीडियों बनाकर पैसे कमाए 
  10. PPD नेटवर्क वेबसाइट से पैसे कमाए इत्यादि।

#10. Social Media Influencer – घर बैठे जॉब करने का तरीका

Social Media Influencer एक प्रभावशाली व्यक्ति होता है, जो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर अपनी पोस्ट और कंटेंट के द्वारा लोगों को प्रभावित करता है। अगर आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ आकर्षक पोस्ट और कंटेंट डालते है तो लोग आपको भी फॉलो करेंगे। और जितने ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे, आप उतने ही ज्यादा बड़े Influence बन जाएंगे।

Influencer बनने के बाद आप किसी कंपनी के Sponsored Posts को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते है। हालांकि इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके है, जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं, जैसे-

  1. Affiliate Marketing के द्वारा
  2. Collaboration के द्वारा पैसे कमायें
  3. Paid Promotion या Sponsorship से
  4. खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमायें

FAQs – घर बैठे जॉब करने का तरीका

इस आर्टिकल में आपको हमने घर बैठे जॉब करने के अनेक तरीकों के बारे में जाना हैं, चलिए अब हम Work Form Home Jobs से संबंधित कुछ FAQs पर चर्चा करते हैं।

भारत की ऐसी कौन सी कंपनी वर्क फ्रॉम होम देती है?

वैसे तो ऑनलाइन काम करने के लिए अनेक तरीके हैं, हालांकि कुछ कंपनी भी है जो विशेषक वर्क फ्रॉम होम के लिए विकल्प देती हैं। जैसे-
1.TCS
2.Hike
3.IBM India
4.Razorpay
5.Infosys
6.Unacademy
7.OYO आदि।

वर्क फ्रॉम होम कैसे मिल सकता है?

अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म ऑनलाइन ही है, जहां आपको एक से बढ़कर एक जॉब्स मिल जाएगी। यह जॉब आप फ्रिलांसिंग वेबसाइट, सोशल मीडिया, और अन्य वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

पार्ट टाइम जॉब घर बैठे कैसे करें?

वर्तमान में घर बैठे पार्ट टाइम जॉब के अनेक विकल्प है, जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है और करीयर भी बना सकते है। जैसे-
1.Blogging
2.Freelancing
3.YouTube
4.Affiliate Marketing
5.Data Entry Job
6.Instagram Influencer
7.Online Photography

महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

फेसबुक के बारे में आप बहुत अच्छे से जानते होंगे क्योंकि यह एक पुराना और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आज के समय में फेसबुक पर करोड़ो यूजर्स मोजूद हैं, और इन यूजर्स में से एक यूजर्स शायद आप भी होंगे। लेकिन कभी आपने सोचा है कि फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते है।

Conclusion – Best Work From Home Jobs In Hindi

इस आर्टिकल में, मैने आपको Best Work From Home Jobs के बारे में In Hindi में सब जानकारी दी हैं। वैसे घर बैठे पैसे कमाने के और भी अनेक तरीके हैं, जैसे- गूगल एडसेंस, फ्रीलांसिंग, e-Book Writing, Online Survey, URL Shortener, Share Market, Reselling Business, Drop Shipping, विडियो या फोटो एडिटिंग आदि।

हालांकि मैने आपको इस आर्टिकल में आपको सबसे बेहतरीन टॉप 10 वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के बारे में बताया हैं, जिससे आप हर महीने काफी अच्छे पैसे कमा सकते है और अपना करीयर बना सकते है।

5/5 - (1 vote)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment