कोई भी बिजनेस हमेसा छोटा से बड़ा हो सकता है और आपको भविष्य मैं बड़े व्यापारियों में से एक बनाने के लिए एक सही बिजनेस आइडिया (business ideas ) होना जरूरी है आज के।
ज्यादातर युवा आज के समय में व्यापार करना पसंद करते हैं, परंतु उन के पास बिजनेस आइडिया सही (correct business ideas ) न हो पाने के कारण पीछे रह जाते है। और जो लोग बिजनेस start भी कर लेते हो उन्हें सक्सेसफुल बिजनेस कैसे सुरु कर सकते हैं यह सही से पता भी नहीं होता , इसलिए उन्हें बिजनेस में काफी नुकसान भी हो सकता है।।
इसके अलावा ज्यादातर लोगों यह सोचते है कि व्यापार शुरू करने के लिए बहुत सारे धन की जरूरत पड़ती होगी, लेकिन reality में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।आज की समय में, ऐसे सैकड़ों की संख्या में
काफी Business ideas है जिसे हम घर बैठकर शुरु कर सकते हैं और अच्छा profit कमा सकते है। फिर भी यदि business start करने के लिए आपको पैसे की problem आ रही है तो बिजनेस लोन सरकार से ले सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताना चाहेंगे कि ऐसे ही कम लागत में शूरु करने वाले 20 बिजनेस आइडिया (Business ideas ) कौन से हैं जिसे हम कम लागत में start कर के अच्छा profit कमा सकते है और इसमें जोखिम भी न के बराबर होता है।
1.विडियो एडिटिंग के माध्यम से
आज के समय की सबसे प्रसिद्ध content format वीडियो कंटेंट है जिसको लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।अगर हम बेसिक वीडियो एडिटिंग की बात करे तो हम 1 से 2 वीडियो को एडिट करने के लिए 1000_1500 रूपए तक payment ले सकते हैं।
यदि हमारे पास एक लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है तो हम आसानी से वीडियो एडिटिंग के बिजनेस में पैसा कमा सकते हैं । यह side business ideas मैं सबसे अच्छा तरीका है।
वीडियो एडिटिंग बिज़नेस की 12 month ही मांग
रहती है ।और इसे हम दुनिया में कहीं पर भी हो इसे आसानी कर सकते हैं क्यूंकि यह काम पूरी तरह ऑनलाइन कर सकते है। यह बिज़नेस आइडिया सबसे सस्ता है। विडियो एडिटिंग की सबसे अच्छी बात इस बिजनेस आइडिया की ये है की अगर हम विडियो एडिटिंग नही कर पाते है तो भी हम कुछ ही महीनों या कुछ दिन में इसे यूट्यूब पर सीख जाते हैं। विडियो एडिटिंग की मांग मार्केट में आने वाले समय और भी अधिक बढ़ने वाली है।
2.कपड़े सिलने का बिजनेस कर सकते हैं।
यह बिजनेस छोटे या बड़े दोनों ही निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।कपड़े सिलने का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसमें आप कम खर्च के साथ देना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। क्योंकि कपड़ो का बिजनेस हमेशा चलने वाले बिजनेस में से है। ऐसे में अगर कपड़ों की मांग रहती है तो उसकी सिलई भी तो आवश्यक है फिर टेलरिंग की भी बहुत ज्यादा डिमांड होती है। इसलिए इस बिजनेस की भी मांग कभी कम नहीं हो सकती है बल्कि ओर भी ज्यादा रहती बढ़ती है।
इस काम को start करने के लिए हमें एक ऐसे जगह पर कमरा ढूंढने की आवश्यकता होगी जहां पर हमें कस्टमर को ढूंढने की आवश्यकता ना पड़े। फिर एक साइन बोर्ड छोटा सा जिसे कस्टमर आसानी से देख पाए। और जहां एक काउंटर हो, कई सारे रंगबिरंगे धागे हो, सिलाई मशीन भी होना आवश्यक है, रफ्फू मशीनें भी हो, और कैंची भी होना चाहिए। हम इन सामान को सेकेंड हैंड में भी ले सकते हैं। इस बिजनेस से हम कम निवेश में अधिक कमाई कर पाते हैं।
छोटे स्तर से यह बिजनेस को start करने के लिए किसी भी तरह के लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है। एक दिन मेंअगर हमारे अच्छे से दो कपड़े सिलते है और उनको1000- 1500 रुपये मैं बैच सकते हैं यानी महीने के 40000- 45,000 रुपए तक आसानी से मुनाफा कमा सकते हैं।
3.ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस कर सकते हैं।
हम अगर ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिसमें हमारा ज्ञान भी बढ सके। और साथ में हम पैसे भी कमा पाते तो हम अपने घर से ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम start कर सकते हैं। आजकल हर स्थान पे ऐसे लोग की आवश्यकता जरुर होती है जो बच्चों की पढ़ाई में मदद कर सके।
पढ़ाई से related इस बिजनेस को कम खर्च के साथ या खर्च के बिना भी शुरू किया जा सकता है। जैसे हम अपने घर बच्चों के बैठने के लिए चटाई या बेड अपने घर पर से ही उपयोग करके बच्चों को पढ़ाना शुरू कर सकते हैं बस हमें उन subject की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिनके विषय में आप बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए हम यूट्यूब की मदद लेकर उस पर classes देख सकते हैं।
अगर हमारे ट्यूशन क्लास में लगभग 10 -12 बच्चे भी आते हैं तो आप महीने में ₹3000-3200 तक कमा सकते हैं। यही अगर बड़े क्लास जैसे 10वीं 12वीं के बच्चे को पढ़ना चाहेंगे तो हम 3000 से ज्यादा रुपए भी कमा सकते हैं फिर वो उनकी क्लास पे depend करता है की हम कितने बच्चे पढ़ा सकते हैं और कितना कमा सकते हैं।
4..Solar Business (सोलर बिज़नेस का काम करके)
पूरे देश में ऊर्जा की मांग जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है वैसे ही इसके स्त्रोत भी बढ़ते जा रहे है। ऐसे में Solar Filed में कई व्यापार ने काफी अच्छी उन्नति की है। और हम भी इसका हिस्सा बन सकते हैं और काफी अच्छी तरक्की हासिल कर सकते है।
हम india की top कम्पनी Loomsolar के साथ जुड़ सकते हैं और सिर्फ 1 हजार का इन्वेस्टमेंट करके महीने के 25 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते है| Loom solar हमें 3 प्रकार से Earning करने का chance दे सकता है, जिसमे हम –
- Dealer बनकर
- Distributor बनकर और
- Solar Installer बनकर
हम अपने बिजनेस को शुरु कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए हम Loomsolar.com पर click कर सकते हैं और Register करवा सकते है| इसके साथ ही हम कई अन्य तरह के Solar Franchise Model को भी उपयोग कर सकते है और बिजनेस ज की शुरूआत कर सकते है।
5. Mobile Shop Business (मोबाइल शॉप शुरू करके)
पूरी दुनिया में बहुत ही तेजी से Mobile का उपयोग बढ़ रहा है और इससे पता चलता है कि मोबाइल फ़ोन के मार्केट में कितनी बढ़ोतरी हुई है। जैसा की हमें पता है की कैसे हर साल लगभग 15-20 करोड़ से भी ज्यादा लोग मोबाइल ख़रीदते जा रहे है। ऐसे में एक Mobile Shop खोलकर हम बहुत ही फायदे का काम कर सकते है।
इसके लिए हमे थोड़ी ज्यादा investment की आवश्यकता पड़ती है| लेकिन हम एक छोटी सी दूकान के माध्यम से भी अपनी शुरुवात आसानी से कर सकते है। बेहतर होगा की हम कुछ अच्छे model के Smartphone जैसे – Redmi ,Vivo और Realme ,oppo के साथ शुरुआत करे, क्योकि – इनकी Performance काफी बेहतर होती है और ये हमें काफी कम Budget में मिल पाते है।
अगर इसमे हमें दिक्कत आती है तो एक काम हम यह भी कर सकते है की हमारे आसपास किसी मोबाईल शॉप पर 3 से 4 महीने के लिए काम सकते हैं, जहां पर ज्यादा smart phone की बिक्री होती है। जिससे हमें एक आइडिया हो जाएगा की यह व्यवसाय हम कैसे कर सकते है।
6.Beauty Parlour Business startup (ब्यूटी पार्लर खोलकर)
अगर आप एक leadys है तो आप Beautician Course 2 या 3 महीने का करके एक बहुत अच्छा सा Beauty Parlour खोलकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।
यह बहुत ही low बजट के साथ start किया जाने वाला व्यवसाय है, जिसे हम अपने घर में भी कर पाते है। बस हमें Makeup करने का तरीका आना चाहिये और बस हम अपने बिज़नेस को सफलता पूर्वक कर पाएंगे |अगर हम मेहनत करते रहेंगे और कुछ नया करके क्रिएटिव तरीके से आगे बढ़ते रहेगे तो हम आसानी से इस व्यापार से महीने के 20 से 50 हजार या इससे भी ज्यादा कमा पाएंगे।
7.Health Club (फिटनेस क्लब) और योगा क्लासेस का बिजनेस
- Health Club (फिटनेस क्लब) की शुरुआत करके
“पहला सुख होता है निरोगी काया”
जिन्दगी में Healthy और Fit होना बहुत जरूरी है यह अपने आप में एक अचीवमेंट है – जिसे हम अपना व्यवसाय भी बना सकते है।
हम इससे जुड़े हुए Clubs खोलकर जैसे –
- Yoga Classes खोलकर
- Karate Classes खोलकर
- Fitness Club खोलक
खोल कर हमारा व्यवसाय कर सकते है। इसमें हमारे पास 2 चीजे होना आवश्यक है-
1. पहला किसी Fitness Filed में अच्छा अनुभव होना चाहिए|
2. एक अच्छी जगह होना चाहिए जहाँ पर 10 से 50 Fitness Activity कर सके।
अब इसमें हमे Expert बनने के लिए कोई अच्छा सा Course करना होगा और रेन्ट पर कोई जगह या क्लब लेना होगा ।
जिसके बाद हम बहुत ही कम Instruments के साथ हम अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है और एक अच्छी महीने की Income की शुरुआत कर पाते है।
- योगा क्लासेस का बिजनेस करके
हम एक योगा टीचर बन सकते है अगर हमे योग के बारे में जानकारी है तो। और हम लोगो को योगा के बारे में जानकारी देकर भी जागरूक कर सकते है तो हम योग क्लासेस का व्यापार शुरू करना चाहिए। योग क्लासेस का व्यापार करने के लिए हमें ऐसे स्थान पर एक हॉल किराये पर लेना होगा जहाँ का वातावरण साफ हो ।
योगा क्लासेस के व्यापार में हमें 1 से 2 लाख की इन्वेस्टमेंट करनी होगी। उसके बाद हम अपना योगा क्लासेस बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं और लोगो को योगा सीखा कर पैसे कमाए जा सकते है। योगा क्लॉसेस महिलाओं और लड़कियों के लिए साइड बिज़नेस बेस्ट बिज़नेस आईडिया में से एक है।
8.अगरबत्ती बनाने का बिजनेस और मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
- अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करके।
हम अगरबत्ती बनाने का व्यापार भी शुरू कर सकते है । इस व्यापार को हम 40,000 से 1.5 लाख का इन्वेस्टमेंट करके भी शुरूआत कर सकते है। अगरबत्ती का व्यापार करने के लिए हमें अगरबत्ती बनाने वाली मशीन की भी जरुरत पड़ती है। और अगरबत्ती बनाने वाली menual machine की कीमत 15000_20,000। रुपये तक है । और इसका ऑटोमैटिकली और सेमी आटोमेटिकली मशीन भी बाजार में उपलब्ध है।
उसके बाद हमें अपने अगरबत्ती के व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन, Gst, पैन कार्ड भी ready करना पड़ेगा। उसके बाद हम अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल किसी होलसेल से खरीदकर ला सकते है। और अगरबत्ती बनाकर हम उस अगरबत्ती को कम भाव में Indiamart और अपने आसपास के दुकान में अगरबत्ती को बेचकर पैसे कमा सकते है।
- मोमबत्ती बनाने के बिजनेस शुरूआत कर सकते हैं।
हम मोमबत्ती बनाकर का भी एक अच्छा साइड बिजनेस कर सकते हैं और यह एक फुल टाइम बिज़नेस आईडिया हो सकता है। हम से मोमबत्ती बिज़नेस शुरूआत आसानी से कर सकते है । मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस को हम 40000_50,000 रुपये तक इन्वेस्टमेंट करके शुरू कर सकते है।
आज के समय में लोग दिवाली हो, डिनर हो, या और कई बहुत सारे त्यौहारो में भी मोमबत्ती का उपयोग आज के समय में किया जा रहा है । मोमबत्ती भी कई प्रकार के हो सकते है। बहुत सारी मोमबत्तीया तो खुशबू वाली भी होती है । मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए हमें एक मोमबत्ती बनाने की मशीन खरीदनी पड़ती है और हम मोमबत्ती बनाने की machine को Indiamart आसानी से भी खरीद सकते है।
उसके बाद हमें मोमबत्ती बनाने के लिए बहुत से सामान जैसे की मोम, रंग, धागे इत्यादि खरीदने पड़ते हैं। उसके बाद हम Candle मेकिंग मशीन से मोमबत्ती बना पाते है। हम मोमबत्ती बनाने के व्यापार से महीने में 5,000 से 30,000 रुपये कमा सकते है।
9.कृषि से जुड़े साइड बिजनेस
अगर हम गांव में रह रहे है तो हम खेती से जुड़े साइड बिज़नेस को भी start कर सकते है। हमारे देश के 70 से 75% लोग कृषि पर निर्भर रहते है। इसीलिए कृषि से related बिज़नेस हम शुरू कर सकते है और 12 महीने में कृषि से related बिज़नेस चल सकते है।
आप खेती से जुड़े बिज़नेस को बहुत कम खर्च के साथ शुरू कर सकते है। आप 5000 से 50000 रुपये इन्वेस्टमेंट करके खेती से जुड़े बिज़नेस शुरू कर सकते है। कृषि से जुड़े बिज़नेस में हम बकरी पालन कर सकते हैं, खाद की बिक्री कर सकते हैं, मुर्गी पालन कर सकते हैं, मछली पालन कर सकते हैं हम कृषि में इस प्रकार के बिज़नेस कर सकते है।
कृषि से जुड़े साइड बिज़नेस के फायदे यह होते हैं कि
12 महीने कृषि से जुड़े बिज़नेस की मांग होती है। कृषि से realeted साइड बिज़नेस को कम लागत के साथ शुरू कर सकते है।
कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस कौन-कौन से हैं – वर्ष 2023
स्टार्ट-अप company और जो लोग पहली बार बिज़नेस शुरू कर रहे हैं उन लोगों के लिए कुछ कम खर्च वाले बिज़नस आइडिया (Low Cost Business Ideas) यहां निम्न प्रकार के हैं:
- स्टार्ट-अप के लिए कम खर्च वाले बिज़नेस आइडिया में सबसे पसंदीदा आइडिया खाने पीने से संबंधित काम है खासकर कि मेट्रो शहरों में यह काम ज्यादा तरक्की कर रहा है।
- एक, अध्ययन और रिसर्च में यह सामने आया है कि, Swiggy से, Zomato से, और Ubereats जैसे food delivery farm की help और सहयोग से कई food start_ up चल रहे हैं।
- सरकार और लोन संस्थान आसान भुगतान ऑप्शन के साथ स्टार्ट-अप के लिए सभी आवश्यक रूप से आर्थिक मदद दे सकते हैं
- स्टार्ट-अप्स के लिए कम इन्वेस्टमेंट वाले व्यापार कें आइडिया में से एक आकर्षक आइडिया फैशन एक्सेसरी को और कपड़ों का बिज़नेस माना जाता है । जिसमें अधिक पहुंच होने के कारण अधिक इनकम जनरेट करने की अधिक क्षमता होती है।
- यह आइडिया फैशन डिजाइनर्स के लिए विशेष रूप से युवा महिलाओं के आदर्श विकल्प है जो फैशन के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और अनुभव रख सकते हैं।
- डिज़ाइनिंग के व्यापार में अगर हमें सही और उचित मात्रा में प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो जाए तो ई-कॉमर्स दिग्गजों, जैसे Amazon की, अलीबाबा की, ई-बे की, वॉलमार्ट की, फ्लिपकार्ट, आदि की पार्टनरशिप के साथ मिलकर वैश्विक बाजारों में भी अपने व्यापार को बढ़ाया जा सकता है।
- एग्रीकल्चर स्टार्ट-अप का स्टार्ट-अप के लिए कम इन्वेस्टमेंट वाले आइडिया में एक आइडिया बन गया है। जो कि विशेष रूप से ऑर्गेनिक फलों का काम और ऑर्गेनिक सब्जियों का काम करता है।
- मार्केट के रिसर्च के मुताबिक साबित होता है कि किराने की डिलीवरी कंपनियों के आने के बाद, जैसे बिग बास्केट के आने के बाद और Blinkit के आने के बाद, खेती एक अच्छी इनकम जनरेट करने के लिए एक आकर्षक बिज़नेस बनता जा रहा है।
ऊपर बताए गए सभी छोटे business को दिल्ली (गुरुग्राम, फरीदाबाद) चेन्नई मैं, मुंबई मैं और कोलकाता मैं और अन्य टियर 2 और टियर 3 शहरों जैसे प्रमुख महानगरीय शहरों से शुरूआत और manage किया जाता है।
FAQ—बिजनेस आइडिया से जुड़े हुए प्रश्न और उनके उत्तर
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
कपड़े का बिज़नेस कम लागत में शुरू किया जाता है और यह 12 महीने तक चलने वाला बिज़नेस (Barah Mahine Chalne Wala Business) है।
2023 में कौन सा व्यवसाय लाभदायक होगा?
ई-कॉमर्स उद्योग।
भारत में नंबर 1 व्यवसाय कौन सा है?
खाद्य और पेय व्यवसाय।
निष्कर्ष(conclusion)
हम आप सभी लोगों से आशा कर सकते हैं कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण आर्टिकल नई बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया (New Business Ideas ) जरूर पसंद आया होगा।
यदि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल सच में पसंद आया हो तो कृपया हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताइए।