KreditBee Se Loan Kaise le: लोन हमारी जिंदगी को काफी आसान बना देता है, और साथ ही साथ जिंदगी को नया मौका भी देता है। आज के समय में लोन सब की जरूरत बन गया है, क्योंकि लोन से किसी भी वस्तु को जल्दी खरीद सकते है, और फिर उसका भुगतान धीरे धीरे बाद में भी कर सकते है। आज मैं आपको क्रेडिटबी एप के बारे में बताऊंगा कि क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लें?
अगर आप किसी भी प्रकार की आर्थिक जरूरत को पूरा करना चाहते है तो आप Kreditbee से पर्सनल लोन ले सकते है। यह लोन आपको बहुत ही जल्दी आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है, हालांकि इसके लिए आपको सही ढंगे से आवेदन करना होगा। क्रेडिटबी से न्यूनतम आय वाले परिवार, युवा पेशेवर, Housewife, Student आदि लोन ले सकते है।
इस आर्टिकल में, मैं आपको क्रेडिटबी एप्प लोन से संबंधित बहुत सारी जानकारीयां बताऊंगा। जैसे /- Kreditbee Kya Hai, Kreditbee Interest Rate क्या है, Kreditbee Loan Repayment कैसे करें, क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लें और Kreditbee Loan Customer Care Number क्या है।
KreditBee Loan App क्या है (KreditBee kya hai)
Kreditbee एक ऑनलाइन, तेज, सुरक्षित, पेपर लेस लोन देने वाला मोबाइल एप है, जो पुरे भारत में पर्सनल लोन देता है। इस क्रेडिटबी के पर्सनल लोन का उपयोग आप आपातकालीन स्थिति में, व्यक्तिगत जरूरतों, यात्रा, विवाह, कार या बाइक की मासिक किस्त भर के लिए, और बिजली बिल भुगतान आदि के लिए कर सकते है।
इस एप से भारत का कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से पर्सनल लोन ले सकता है। और यह लोन 1,000 से 3 लाख रूपयें तक ले सकते है। कोई भी व्यक्ति क्रेडिटबी एप से डिजिटल माध्यम में पैन कार्ड और आधार कार्ड से लोन ले सकता है। और इसके लिए आपको किसी भी बैंक के चक्कर बिल्कुल नही काटने पड़ते हैं।
यह बिल्कुल Legal एप्प है जिसे Finnovation Tech Solution Private Limited कंपनी ने 2018 में लॉंच किया था। अब तक इस कंपनी ने 2.5 करोड़ Loans Approved किये हैं, और 70 लाख से भी ज्यादा कस्टमर इस पर्सनल लोन से खुश हैं। क्रेडिटबी कई विशिष्ट कंपनियों के साथ भागीदार है। जैसे-
- Krazybee Services Pvt. Ltd.
- India Infoline Finance Ltd.
- Vivriti Capital Pvt. Ltd.
- Usha Financial Services Pvt. Ltd.
- Northern Arc Capital Ltd.
- Incred Financial Services Ltd.
- AU Small Finance Bank Ltd.
- Fullerton India Credit Company Ltd.
इसके अलावा यह कंपनी कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Amazon, Flipkart, Myntra, Nykia, Cleartrip, Make My Trip आदि) पर अपने E-Vouchers on Zero Cost EMI पर सामान खरीदने की भी छूट प्रदान करती है।
एक और खास बात कि यह एप RBI, NBFC द्वारा अप्रूव्ड है। आज भारत में इस एप के 2 मिलियन से ज्यादा कस्टमर हैं, जिन्होने इसे 4.5/5 स्टार की रेटिंग दी है।
KreditBee Loan Features कौन कौनसे हैं
KreditBee Loan के कुछ खास फिचर्स भी हैं, जो निम्नलिखित हैं-
- 100% ऑनलाइन लोन आवेदन प्रक्रिया की सुविधा
- क्रेडिटबी एप से बहुत कम समय में लोन सुविधा
- लोन की राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की सुविधा
- बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत होगी
- ऑनलाइन KYC करने की सुविधा
- जरूरत के अनुसार पर्सनल लोन उपलब्ध
KreditBee App से मिलने वाले Loan Types
जैसा की मैने आपको बताया कि आप क्रेडिटबी एप से बहुत कम समय में लोन ले सकते है। लेकिन यहां पर आपको पर्सनल लोन अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर मिलेगा।
#1. Flexi Personal Loan
आप इस कैटेगरी में लोन लेते है तो आपको 1,000 से 50,000 रूपयें तक का लोन मिलेगा, और लोन चुकाने की अवधि 62 से 180 दिनों तक के लिए मिलेगी। यह लोन आपको एप्लाई करने पर 10 मिनट के अंदर ही मिल जाएगा। और इस लोन के लिए आपको पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी।
मान लिजिए कि अगर आप 11 हजार रूपयें का लोन लेते है तो इसमें 745 रूपयें प्रोसेसिंग फीस, 20 रूपयें एग्रीमेंट फीस और 138 रूपयें GST लगेगी। कुल मिलाकर 903 रूपयें 11,000 रूपयें की लोन राशि के काट दिए जाएंगे। और आपको 10,097 रूपयें मिलेंगे। इसके अलावा आपको 11,000 रूपयें की लोन राशि के आधार पर 3 महीने में ब्याज सहीत लोन चुकाना होगा।
#2. Online Purchase Loan
यह लोन कैटेगरी मुख्य रूप से नौकरीपेशा लोगों के लिए है, जिसमें 10 हजार से 2 लाख रूपयें तक का लोन मिलता है। और यह लोन राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है। इसमें लोन चुकाने के लिए 3 से 15 महीनों तक का समय मिलता है। यह लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और सैलरी स्लिप की जरूरत पड़ेगी।
#3. Online Purchase Loan
इस लोन का इस्तेमाल किसी भी प्रकार की खरीदारी के लिए कर सकते है। क्रेडिटबी एप में आपको E-voucher मिलते है जिनका इस्तेमाल आप KreditBee के पार्टनर प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन और कई अन्य प्लेटफॉर्म पर कर सकते है। इस वाउचर की मदद से आप ऑनलाइन कोई भी सामान खऱीद सकते है और फिर उसका भुगतान आप EMI द्वारा कर सकते है।
KreditBee लोन के लिए ब्याज दर (KreditBee interest rate)
अगर आप क्रेडिटबी से लोन लेते है तो ब्याज के ऊपर विचार करना बेहद जरूरी है। वैसे मैं आपको बता दूं कि KreditBee से लोन लेने पर 0 से 29.95% प्रतिवर्ष ब्याज दर लगती है। यहां पर ब्याज दर बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती है।
KreditBee से कितना लोन मिल सकता है
क्रेडिटबी से लोन मुख्य तीन कैटेगरीयों के आधार पर मिलता हैं, Flexi Personal Loan, Personal Loan For Salaried, और Online Purchase Loan. अगर आप KreditBee से लोन लेते है तो आप 1000 से लेकर 2 लाख रूपयें तक का तत्काल लोन ले सकते है।
- Flexi Personal Loan (फ्लेक्सी व्यक्तिगत ऋण): 1000 रूपये से 50000 रूपये तक का लोन
- Personal Loan For Salaried (वेतनभोगी के लिए व्यक्तिगत ऋण): 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक लोन
KreditBee लोन के लिए Repayment अवधि
जैसा की मैने आपको बताया कि यहां पर आपको मुख्यत: तीन कैटेगरी के आधार पर लोन मिलता है। देखा जाए तो आप यहां से 50,000 रूपयें तक का लोन 62 दिनों से 180 दिनों तक के लिए ले सकते है। और अगर आप एक नौकरी वाले या पेशेवर है तो 2 लाख रूपयें तक का लोन ले सकते है, जिसके लिए आपको अधिकतम 15 महीनों का समय मिलता हैं।
- Flexi Personal Loan: 62 दिन से 180 दिनों तक के लिए
- Personal Loan For Salaried: 3 महीने से लेकर 15 महीने तक के लिए
KreditBee Loan के लिए योग्यताएं (Eligibility)
क्रेडिटबी लोन के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य हैं-
- KreditBee लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरीक होना अनिवार्य है।
- KreditBee Loan लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल या इससे भी ज्यादा होनी चाहिए।
- लोने लेने वाले व्यक्ति के पास कोई निश्चित मासिक आय का स्रोत होना आवश्यक है।
KreditBee loan App के लिए आवश्यक Documents
क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। हालांकि इन डॉक्यूमेंट के केवल फॉटो की जरूरत होगी जिनकी साइज KB में होनी चाहिए। इन डॉक्यूमेंट को केवल ऑनलाइन लोन एप्लाई के लिए अपलोड करना पड़ता है। KreditBee के लिए निम्नलिखित जरूरी डॉक्यूमेंट हैं, जैसे-
- आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड)
- आवेदक का निवास स्थान का प्रमाण (पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि कोई भी सरकारी दस्तावेज जिस पर एड्रेस लिखा हो)
- आवेदक के आय का प्रमाण पत्र (आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
- इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो
KreditBee App Se Loan Kaise Le – Step by Step Process
KreditBee Instant Personal Loan Apply करने के लिए आपको निम्न लिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1: सर्वप्रथम क्रेडिटबी मोबाइल ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करे, और मोबाइल में इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: अब एप को खोले और अपने लिए Language को सेलेक्ट करें। और फिर Get Started वाले विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से क्रेडिटबी एप में साइनअप करना है।
स्टेप 4: नंबर डालकर Continue पर क्लिक करने के बाद आपको एक OTP आएगा। उसे सबमिट करें और Terms and Condition को Accept करें।
स्टेप 5: इसके बाद आपके आपके मोबाइल को Access करने की अनुमति मांगेगा, जिसे आपको Allow करना है।
स्टेप 6: अब आपको अपनी ईमेल आइडिया डालनी है और Continue पर क्लिक करना है।
स्टेप 7: इस तरह पूरी प्रक्रिया को फॉलो करने पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। और आप एप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 8: एप के होम पेज पर आपको Check Eligibility का विकल्प मिलेगा, जिसे क्लिक करके आप अपनी eligibility को चेक कर सकते है।
स्टेप 9: अगर आप लोन के लिए योग्य है तो आपको कुछ आवश्यक जानकारीयां देनी होगी, और कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
स्टेप 10: डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अपनी KYC को पूरा करें।
स्टेप 11: इसके बाद अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दे।
स्टेप 12: कुछ समय बाद कंपनी आपके डॉक्यूमेंट के वैरिफिकेशन करेगी और सब डॉक्यूमेंट सही होने पर लोन सीधे आपके अकाउंट में डाल दिया जाएगा।
KreditBee लोन को उदाहरण से समझे
अभी आपने क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लें, के बारे में जाना है। चलिए अब मैं आपको एक उदाहरण से EMI के बारे में बताता हूं।
माना आपने क्रेडिटबी से 20% प्रतिवर्ष ब्या दर पर 12 महीनों के लिए 50,000 रूपयें तक का लोन लिया है। लेकिन लोन लेते समय कुछ अन्य चार्ज भी लगता है, जैसे Processing Fees और New Customer On boarding, GST आदि.
- लोन की राशि – 50,000
- पुर्नभुगतान अवधि – 12 महीने
- ब्याज दर – 20% प्रतिवर्ष
- प्रोसेसिंग फीस – 1250 रूपयें (2.5% के आधार पर)
- New Customer on boarding Fee – 200 रूपये
- GST – 261 रूपयें
अगर आप लोन लेते है तो आपको उपरोक्त सभी चार्जेज देने होंगे। और इस आधार पर आपको निम्न प्रकार से पुनर्भुगतान करना होगा।
- ब्याज: 5581 रूपयें
- EMI: 4632 रूपयें (1 वर्ष तक हर महीने भुगतान के लिए राशि)
आपको कुल मिलाकर 55581 रूपयें का पुनर्भुगतान करना होगा। जिसमें आपको 48289 रूपयें की राशि मिलेगी। क्योंकि इसमें 5581 रूपयें ब्याज देना होगा, और साथ ही अन्य फीस (प्रोसेसिंग फीस, On boarding fee, GST ) के लिए 1711 रूपयें देने होंगे।
KreditBee पर लोन लेने से लगने वाले चार्ज या फीस
अगर आप KreditBee से लोन लेते है तो आपको निम्न लिखित प्रकार के चार्जेज देने होंगे।
- Processing Fee: आप लोन के लिए जितनी भी राशि लेते है, उस लोन राशि का कुछ प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जाता है। यह प्रोसेसिंग फीस 2.5 से 15% तक हो सकती है।
- New User OnBoarding Fee: अगर आप एक नये कस्टमर है तो आपको यह फीस देनी होगी।
- GST: आप जितना भी लोन लेते है, उसके अधार पर सरकार को GST देना पड़ता है।
- Late Payment Charge: अगर आपको मासिक किश्त को चुकाने में देरी हो जाती है तो आपको Late Payment Charge देना होगा।
Kreditbee Loan Repayment कैसे कर सकते है
क्रेडिटबी से लिए गए लोन राशि का पुनर्भुगतान करना बेहद आसान है, इसके लिए निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- स्टेप 1: सबसे पहले अपने क्रेडिटबी एप्प को खोले।
- स्टेप 2: अब Repayment विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: इसके बाद Pay Now पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब आपको भुगतान करने के लिए बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि।
क्रेडिटबी लोन एप्प रिव्यु 2022
इस क्रेडिटबी एप को 2018 में लॉंच किया गया था, जिसे अब तक 10M+ या 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसे 9.12 लाख लोगों ने 4.5/5 स्टार की रेटिंग दी है। यह पर्सनल लोन लोने के लिए एक अच्छा ऐप है। हालांकि प्लेस्टोर और सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस एप्लीकेशन से नाराज भी हैं।
ज्यादातर कस्टमर क्रेडिटबी के अधिक प्रोसेसिंग शुल्क की वजह से नाराज है, क्योंकि यह 2.5 से 15% तक प्रोसेसिंग शुल्क लेता है। कुछ लोग क्रेडिटबी की ब्याज दर से भी नाराज है। इसके अलावा बहुत से रिव्यु क्रेडिटबी की शर्तो और नियमों के विरूद्ध भी है। अत: लोने से पहले क्रेडिटबी की शर्तो और नियमों को जरूर पढ़े।
KreditBee Contact Details Hindi में
यह एक ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रोवाइड करने वाली एप्लीकेशन है, इसलिए हमें कई बार लोन लेते समय समस्या भी होती है। और कई बार भुगतान संबंधित भी समस्याएं होती है। अत: ऐसे में आप निम्नलिखित kreditbee loan customer care number से संपंर्क कर सकते है।
- Official Website: https://www.kreditbee.in/
- Email Id: help@KreditBee.in
- Contact number: 08044292200
- KreditBee Head office Address: 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India
FAQs – KreditBee Instant Personal Loan Apply
अब तक हमने जाना कि KreditBee Se Loan Kaise le? तो चलिए अब हम KrediBee से संबंधित कुछ आवश्यक FAQs पर चर्चा करते हैं।
KreditBee customer care number क्या है, बताइए?
क्रेडिटबी एप से संबंधित किसी समस्या के लिए आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है। और इसके लिए कस्टमर केयर नंबर है: 08044292200
क्या KreditBee से लोन लेना सुरक्षित है या नही?
हां, क्रेडिटबी से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है लेकिन यहां से लोन लेना एक घाटे का सौदा है। क्योंकि इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस काफी ज्यादा देनी पड़ती है। इसके अलावा अन्य के मुकाबले अधिक ब्याज दरे होती है, और लोन के भुगतान के लिए कम समय मिलता है।
KreditBee Loan को कितने महीनों मे चुकाना पड़ता हैं?
अगर आप क्रेडिटबी से लोन लेते है तो आपको लोन राशि के आधार पर 3 महीनों से अधिकतम 12 महीनों तक का समय दिया जाता है। और आपको इसी समय सीमा में EMI के द्वारा लोन का भुगतान करना है।
Conclusion – क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लें
क्रेडिटबी पर्सनल लोन लेने के लिए एक अच्छी और विश्वसनीय एप्लीकेशन है, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दरें अन्य की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा जो पर्सनल लोन मिल रहा है, उसके भुगतान के लिए भी काफी कम समय दिया जाता है। हालांकि इसकी एक बात अच्छी भी है कि यहां पर आपको बहुत जल्दी पर्सनल लोन मिल जाता है।
इस आर्टिकल में, मैने आपको क्रेडिटबी एप क्या है और क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लें, के बारे में बताया है। मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल KreditBee Instant Personal Loan Apply के लिए आपकी काफी मदद करेगा।