ChatGPT एक Chatbot है जो कि क्रिएट किया गया था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी (ओपन AI) द्वारा जो कि हाल फिलहाल में ही रिलीज किया गया है नवंबर 2022 में।
ChatGPT का पूरा नाम(Chat Generative Pre-trained Transformer) है, चैट जीपीटी एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चाटबॉट है जो कि गूगल को तक beat करता है। जो काफी कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलर भी हो चुका है।
अगर आप दूसरे सोशल मीडिया वेबसाइट या दूसरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Apps या फिर सर्च इंजंस की बात करें तो हर किसी को काफी ज्यादा वक्त लग गया था अपने सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने में या फिर अपने यूजर्स बढ़ाने में, लेकिन ChatGpt ने सिर्फ 4 दिन के भीतर ही अपने से इसने 1 मिलियन से ज्यादा users खुद से कनेक्ट कर लिए थे।
क्या आपने चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया है? या फिर आपने सिर्फ इसका नाम भी सुना है? हो सकता है आपने इसका नाम कभी इससे पहले नहीं सुना हो या फिर सुना भी होगा तो आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, और वह हो भी क्यों ना क्योंकि इतनी popularity से बढ़ती हुई नई चीज जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के रूप में सबके सामने आई है उसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है, इस इंटरनेट की दुनिया में।
तो आप उनमे से एक है जो ChatGPT के बारे में जानना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि यह कैसे काम करता है और साथ–साथ यह भी जानना चाहते हैं कि आप इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आज आप एकदम सही जगह है। क्योंकि आज इस पोस्ट की सहायता से हम आपको ChatGpt से जुड़ी सारी चीजें डिटेल में बताएंगे, जिससे आपको अच्छे से समझ सके की ChatGpt क्या है, और आप इससे पैसे कमा पाएंगे तो, हमारे साथ बनी रहे।
ChatGPT क्या है? What Is ChatGPT?
ChatGpt एक ऐसा चैट बॉक्स या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम है जहां से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और उसके आंसर आपको मिल जाएंगे।
अगर आप ब्लॉगर है या यूट्यूबर है या फिर कोई programmer है या फिर आपको कोई भी किसी भी चीज से रिलेटेड सवाल पूछना चाहते हो तो उन सब के आंसर आपको इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा मिल जाएंगे, और तो और इसके जरिए आप आर्टिकल्स भी लिख सकते हैं ब्लॉगर और वर्डप्रेस में।
ChatGPT में अपना अकाउंट कैसे बनाये? What Is Signup Process To Use ChatGPT?
OpenAI के API के माध्यम से ChatGPT का उपयोग करने के लिए साइन-अप प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
OpenAI वेबसाइट पर जाएं:
OpenAI की वेबसाइट पर जाकर उनके एपीआई तक पहुंचें और एपीआई key के लिए साइन अप करें।
ChatGPT official site में जाने पर आपको एक ऑप्शन आएगा Try Chat Gpt का, वह आपको क्लिक कर देना है, उसके बाद आपका जो इंटरनेट कनेक्शन है ये वेबसाइट उसे वेरीफाई करेगा|
एक खाता बनाएँ:
एक नया खाता बनाने के लिए वेबसाइट पर “साइन अप” बटन पर क्लिक करें। आपसे कुछ बुनियादी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा जाएगा, जैसे आपका नाम, ईमेल पता और पासवर्ड।
अपना ईमेल verify करें:
एक बार जब आप एक खाता बना लेते हैं, तो आपको OpenAI से एक verification ईमेल प्राप्त होगा। अपने ईमेल पते की पुष्टि करने और अपने खाते को सक्रिय करने के लिए ईमेल में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
एक एपीआई key प्राप्त करें:
अपने ईमेल पते की पुष्टि करने के बाद, अपने ओपनएआई खाते में लॉग इन करें और एपीआई section पर नेविगेट करें। आपको एक नई एपीआई key generate करने का विकल्प मिलेगा, जिसका उपयोग आप एपीआई तक पहुंचने और चैटजीपीटी के साथ text chat करने के लिए कर सकते हैं।
एपीआई को अपने कोड में एकीकृत करें:
एक बार आपके पास अपनी एपीआई key होने के बाद, आप OpenAI API दस्तावेज में दिए गए निर्देशों और कोड उदाहरणों का पालन करके OpenAI API को अपने कोड में एकीकृत कर सकते हैं।
और इस तरीके से OpenAI API के माध्यम से चैटजीपीटी का उपयोग करने के लिए आप इस वेबसाइट में साइन-अप करेंगे। अधिक विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया आप OpenAI वेबसाइट देखें।
आपको नीचे अपडेट और इसके कुछ FAQ भी मिलेंगे जो आपको इस साइट के बारे में ज्यादा जानकारी देंगे| यहां पर आपको कुछ उदाहरण मिलेंगे कि कैसे यह साइट वर्क करती है और कैसी सवालों का जवाब दिए जाते हैं|
क्या ChatGPT का इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है?
जी, ChatGPT एक फ्री प्लेटफार्म है और कोई भी यहां अपने सवाल जवाब पूछ सकता है और platform का यूज कर सकता है वह भी बिना किसी शुल्क के या फिर बिना किसी fees दिए|
ChatGPT से कोई सवाल कैसे पूछे? How To Ask Any Question Using ChatGPT?
वेबसाइट में signup प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जहा new chat का ऑप्शन आपको सबसे ऊपर किनारे में दिख जायेगा, क्लिक करके आप एक नया चैट स्टार्ट कर सकते हैं|
नीचे आपको dark mode का ऑप्शन मिलेगा इसे click करके आप light mode में भी चेंज कर सकते हैं इस साइट के द्वारा|
और यहीं ChatGPT के जरिये आप अपने कोई भी सवाल यहाँ लिख सकते है जहा फिर अपने AI tool की सहायता से ChatGPT आपको आपके सारे सवालो के जवाब प्रस्तुत कराएगा।
जितना भी शब्द के जवाब आप इस टूल के माध्यम से चाहते हो उतना शब्द आपको आगे लिख देने होंगे अपने सवाल के।
Click below to Install ChatGpt on your PC
हमने अब इस वेबसाइट के बारे में तो जान लिया चलिए अब यह जानते हैं कि आप कैसे इस वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे
ChatGPT काम कैसे करता है? How Does ChatGPT Works?
- अगर आपके मन में किसी भी सब्जेक्ट, किसी भी टॉपिक पे कोई सवाल है फिर चाहे वह स्कूल हो या कॉलेज की पढ़ाई हो या फिर कोई भी जैसे जनरल नॉलेज का सवाल हो वह सब कुछ किसी चीज के विषय के बारे में आपका कोई भी सवाल है वह आप इसको पूछ सकते हैं|
- इस वेबसाइट मैं कोई भी question टाइप करने के लिए आपको सबसे नीचे एक तीर का ऑप्शन दीखेगा वहां क्लिक कर देना है और फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना सवाल लिख देना है| उसके बाद automatically ये वेबसाइट आपको उसके जवाब बताएगी अच्छे से| सिर्फ बताएगी ही नहीं उसको एक्सप्लेन करके बताएगी कि किस तरीके से आप उस सवाल को सॉल्व कर सकते हैं|
- आपको ऐसा व्यतीत होगा कि आपके लैपटॉप में आकर कोई टाइपिंग कर रहा है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है यह इनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ही शक्ति है जो आपको सारी चीजें एक्सप्लेन करके टाइप करके यहां बताई जाएगी|
- अगर आप चाहे तो इसको एक बार जरूर उसे वेरीफाई कर ले, आपको वहां एक लाइक ऑप्शन मिलेगा आप चाहे तो वहां इस आंसर को लाइक भी कर सकते हैं जो कि यहां एक फीडबैक की तरह काम करेगा| लेकिन आपको लगता है कि यह जवाब से आप संतुष्ट नहीं है तो तब आप regenerate answer में click कर दीजिए आपको एक और जवाब इनके साइट के द्वारा यहाँ मिल जाएगा|
कोडिंग में ChatGPT का उपयोग कैसे करे?
अगर आप कोडिंग करते हैं या फिर अपनी वेबसाइट में कोडिंग कर रहे हैं और आप coding में कहीं फंस जाते हैं या सुझाव चाहते हैं तब आपकी कोडिंग में भी chatGPT मदद कर सकता हैं| वहां पर आपको उसके नीचे site में coding का ऑप्शन मिलेगा वहां click कर दीजिए|
वहां से आपको कोडिंग की जानकारी भी मिल जाएगी, जैसे मान लिया जाए आप एचटीएमएल कोडिंग मांगते हैं तो आप वहां लिखे “HTML Hyperlink Codes” और आपको उसकी कोडिंग की जानकारी वहां मिल जाएगी|
अगर आपको “blogging” के लिए कोड चाहिए आपको या फिर एचटीएमएल के लिए कोड चाहिए तो आपको यहां कोडिंग मिल जाएगी बस आपको वो कोड को कॉपी पेस्ट कर देना अपनी वेबसाइट में| इस चीज को काफी एडवांस एआई और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में देखा जा रहा है और यह कारण है कि इसमें काफी कम समय में अच्छे खासे उसेर्स जुड़ गए है, वरना ऐसी सुविधा आपको इससे पहले कहीं भी नहीं मिलती थी|
ChatGPT का इस्तेमाल अपने होमवर्क के लिए कैसे करे?
अगर आप एक विद्यार्थी है तो तब ये साइट आपके लिए काफी अच्छी है, क्योंकि सिर्फ आपके सवालों का जवाब ही नहीं यह बड़े-बड़े essay तक आपके लिए ये लिख लेगा|
बस आपको अपना टॉपिक लिखना है कि आप किस चीज के बारे में लिखना चाहते हैं, वह आप search कर दीजिए और आपको पूरा तो पूरा रिजल्ट मिल जाएगा उसके बारे में| या फिर आपको पूरा का पूरा आर्टिकल लिखा हुआ मिल जाएगा उस वेबसाइट के जरिए|
आपको वहां वर्ड्स मेंशन करने है कि कितने वर्ड का जो भी आंसर आप चाहते हो इनके द्वारा लिखना, और उसके बाद उतने वर्ड्स का आर्टिकल या फिर essay आपको मिल जाएगा इस website के जरिये|
ChatGPT का उपयोग यूट्यूब चैनल के लिए कैसे करे?
अब हम जानते हैं कि अगर आप एक blogger या फिर एक youtuber है कि तब आप का इस्तेमाल कैसे करेंगे, इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस search में जाकर “बेस्ट टॉपिक सजेस्ट” लिख देना है|
या फिर आपको लिखना होगा “बेस्ट टॉपिक फॉर यूट्यूब वीडियो” उसके बाद जहां आपको अच्छे खासे टॉपिक मिल जाएंगे जिन पर आप अपनी youtube वीडियो बना सकते हैं|
यही नहीं इसके साथ-साथ आप इनसे डिस्क्रिप्शन में कैसे कीवर्ड के साथ डिस्क्रिप्शन लिखना है और कैसे SEO friendly टाइटल लिखना है जो आपकी वीडियो को rank करा सके ये भी जान सकते है|
चलिए अब हम जानते हैं कि कैसे आप का उपयोग करके इससे पैसे भी कमा सकते हैं –
ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? How To Make Money From ChatGpt?
जी हां घर बैठे बैठे आप इससे पैसे कमा कर महीने की 15से 20000 या उससे ज्यादा की भी कमाई कर सकते हैं| यहां तक कि एलॉन मस्क ने भी अपने एक ट्वीट में इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को “Scary Good” तक कहा था|
ChatGpt से पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको इस वेबसाइट में बताएंगे तो चलिए जानते है उसके बारे में –
ChatGPT के माध्यम से कंटेंट राइटर बनके
कंटेंट राइटिंग आज एक काफी उभरता हुआ कैरियर के रूप में सबके सामने आया है क्योंकि सभी अब इंटरनेट का यूज करते हैं और इंटरनेट में कई तरह के content पढ़ते हैं और देखते हैं|
ChatGbt एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो हमको सारे सवालों के आंसर देता है उसके साथ हमने जाना था कि कैसे आप एक ब्लॉग भी इसमें लिख सकते हैं एक टॉपिक देकर, तो बस इसी का इस्तेमाल करके आप आर्टिकल लिख सकते हैं| आपको यह पूरा कॉपी पेस्ट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक ब्लॉक में ह्यूमन एक्सपीरियंस होना जरूरी है तो आप इसकी मदद से काफी जल्दी अपने आर्टिकल लिख सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख पैसे कमा सकते हैं|
ChatGPT के माध्यम से विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देकर
ऐसी बहुत सारी प्लेटफार्म है जैसे Brainly, Chegg जहां आप दूसरे विद्यार्थियों के doubts solve कर सकते हैं अगर आपको उसकी नॉलेज है तो, हर सवाल का आंसर सॉल्व करने पर आपको कम से कम $4 तक मिल सकते हैं इन वेबसाइट की सहायता से|
लेकिन जरूरी नहीं है कि आपको हर चीज के नॉलेज हो तो इसी चीज का फायदा आप उठा सकते हो ChatGpt के द्वारा, क्योंकि ChatGpt में आपको हर सवाल की जवाब देते हैं तो कोई अगर आपसे कोई सवाल पूछता है इन वेबसाइट के जरिए तो आप उसका आंसर सबमिट कर सकते हो वो भी बिना नॉलेज का एक अच्छा आंसर आप लिखकर सबमिट कर के पैसे कमा सकते हो इसकी सहायता से|
ChatGPT के माध्यम से Faceless Youtube Videos बनाकर
इसका मतलब होता है कि आप एक यूट्यूब वीडियो बना सकते हो जिसमें आपको अपना चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं है| कहने का मतलब है कि आप चैट जीबीटी की सहायता से यूट्यूब का कंटेंट भी लिख सकते हो मतलब युटुब का वीडियो content भी बना सकते हो|
आपको बस सर्च में जाकर लिखना है जो भी आप का टाइटल होगा जैसे अगर आप का टाइटल है How to be a topper तो आप उस AI tool के तहत पूरा का पूरा content यूट्यूब वीडियो का उसमें पा सकते हो| बस आपको जो वह कांटेक्ट होगा लिखा हुआ उसका वॉइस ओवर दे देना है अपनी यूट्यूब वीडियो में, और आपको एक अच्छा खासा कांटेक्ट मिल जाएगा|
उसके साथ-साथ अच्छी खासी वैल्युएबल जानकारी भी आपको मिल जाएगी उस टॉपिक के ऊपर| और आप की अच्छी खासी यूट्यूब वीडियो बन जाएगी और एक अच्छा कांटेक्ट होने के नाते आपको अच्छे व्यूज भी मिलेंगे और आप यूट्यूब के जरिए पैसा कमा सकते हैं|
ChatGPT के माध्यम से Email राइटिंग करके
ऐसी बहुत सारी जॉब होती है जहां आपको ईमेल लिखने होता है काफी प्रोफेशनल तरीके से| जी हां, ऐसी भी बहुत जॉब होती है जहां आपको किसी content में ईमेल लिखना पड़ता है या फिर किसी business -deal के ऊपर ईमेल लिखना पड़ता है|
तो उस प्रोफेशनल ईमेल को लिखने के लिए आपको ChatGbt मदद करेगा| और इस तरीके से आप ईमेल राइटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हो, क्योंकि आपका जो ईमेल होगी वह इससे काफी अच्छी और प्रोफेशनल दिखेगी और काफी सारी कंपनियों को भी लुभाएगी क्योंकि बहुत सी कंपनियां प्रोफेशनल ईमेल के जरिए ही एक दूसरे से कांटेक्ट करना पसंद करती है जो कि एक बिजनेस लैंग्वेज होती है| तो उसमें आपकी ChatGbt काफी ज्यादा मदद करेगा|
Make Money By Creating Illustration
इस मेथड के जरिए आप अपने clients को एक अच्छा यूआई डिजाइन दे सकते हैं किसी भी particular topic में OPEN AI कंपनी जिसने ChatGPT का लॉन्च किया है उन्हीं का एक और इफेक्टिव टूल है DALL .E2 जो उन्होंने लॉन्च किया है| जहां आपको सिर्फ सर्च में क्लिक करके लिखना है जैसा भी इमेज आप चाहते हो और वह इमेज वहा आपको क्रिएट करके मिल जाएगी|
मान लिया जाए आप चाहते हो कि आपको एक नेचुरल सीनरी चाहिए एक illustration के रूप में, तब वह आपको वहां अपने AI tool की मदद से बहुत अच्छा खासा डिजाइन बनाकर आपको दे देगा| और उसके बाद आप चाहो तो उसमें और एडिटिंग कर सकते हो लेकिन इस टूल की मदद से आपको काफी अच्छा खासा और क्रिएटिव डिजाइन जो काफी अलग और हटके होगा हर बार वह आपको मिल जाएगा|
और आप इसको अपने क्लाइंट्स को दे सकते हो और इसका फायदा उठा सकते हो और काफी अच्छी खासी कमाई ऑनलाइन घर बैठे बैठे कर सकते हो|
FAQ – चलिए अब हम जानते है कुछ सवाल के जवाब जो आपको ChatGBT को समझने में और मदद करेगा –
ChatGPT क्या है?
ChatGbt एक ऐसा चैट बॉक्स या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम है जहां से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और उसके आंसर आपको मिल जाएंगे।
ChatGPT को किसने और कब लांच किया?
ChatGpt जो कि क्रिएट किया गया था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी (ओपन AI)द्वारा जो कि हाल फिलहाल में ही रिलीज किया गया है नवंबर 2022 में।
ChatGPT की फुल फॉर्म क्या है?
ChatGPT का पूरा नाम Chat Generative Pre-trained Transformer है।
क्या ChatGPT का इस्तेमाल मुफ्त में किया जा सकता है?
जी हाँ, ChatGPT के फ्री आर्टिफीसियल ऑनलाइन टूल है जिसका उपयोग हर कोई मुफ्त में कर सकता है।
ChatGPT से पैसे कैसे कमाए?
ChatGpt से पैसे कमाने के निम्न तरीके है –
By Content Writing
By Solving Doubts And Questions
By Faceless Youtube Video Recording
By Email Writing
By Making UI Illustration
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है की अब आपको ChatGPT की क्षमता का पता चल गया होगा की कैसे ये आर्टिफीसियल इंटेलिएन्स टूल इस इंटरनेट जगत में आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है। साथ ही हम उम्मीद करते है की आप अब ChatGPT से अनजान नहीं रहे होंगे और इसके बारे में अब आपको अच्छे से जानकारी हासिल हो गयी होगी की ये क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है और कैसे इससे पैसे कमाए जाते है।
तो आप भी इस AI टूल की मदद लीजिये और अपने कंटेंट को प्रोफेशनल बनाकर सफलता हासिल करे और अपने सारे सवालो का हल इसके जरिये प्राप्त करे। हम आशा करते है की ये टूल आपकी काफी मदद करे और आपको आपके करियर हो या आपकी पढाई वहां आपकी ग्रोथ में मदद करे।
पढ़ने के लिए धन्यवाद…