आज का जमाना काफी एडवांस हो चुका है, और सरकार भी लगातार देश को डिजिटल बनाने का प्रयास कर रही है। अगर मैं लोन लेने की बात करूं तो आज के समय में लोन भी ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है। इस आर्टिकल में, मैं आपको TrueBalance से लोन कैसे लें, के बारे पूरी जानकारी दूंगा।
आपको शायद पता होगा कि True Balance एक डिजिटल लेंडिंग एप्लिकेशन है जो अपने कस्टमर को फाइनेंस सर्विस और डिजिटल लोन देती है। पर्सनल लोन मुसीबत के समय काफी ज्यादा उपयोगी होता है, और True Balance Loan App आपको मुसीबत के समय तुरंत लोन देती है।
चुंकि TureBalance Loan App एक फाइनेंसियल एप्प है, और जब पैसों की बात आती है तो अनेको सवाल भी खड़े होते हैं, जैसे True Balance Loan Kya Hai, इससे कितना लोन मिल सकता है, इसकी ब्याज दर क्या है, इससे लोन लेने के लिए क्या योग्याताएं होनी चाहिए और True Balance Se Loan Kaise Le इत्यादि।
अगर आपके पास भी यहीं सवाल है तो इस आर्टिकल में, मैं आपके सभी सवालों के जवाब दूंगा। बसर्ते आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना है ताकि कोई भी छोटी जानकारी बाकी न रह जाए।
True Balance Loan Details In Hindi 2022
True Balance एक मोबाइल एप्प है जो सभी को तुरंत ऑनलाइन पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है। हालांकि यह एप्प पहले केवल रिचार्ज के लिए लॉंच किया गया था लेकिन अब यह अनेक तरह की फाइनेंसियल सर्विसेज देता हैं। Truebalance एप्प से आप 5000 से 50,000 रूपयें तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
अगर मैं ट्रूबैलेंस एप्प की बात करूं तो यह Paytm की तरह एक डिजिटल वॉलेट के रूप में भी काम करता है। आप इससे रिचार्ज, बिल भूगतान, टिकट बुकिंग, डिजी गोल्ड खरीदना और इंश्योरेंस इत्यादि जैसी सुविधाएं ले सकते हैं। इसके अलावा आप TrueBalance App से कैशबेक जीत सकते है और रेफर करके अच्छी कमाई कर सकते है।
App Name | TrueBalance- Personal Loan App |
Loan Type | Personal Loan |
App Launch date | 19 अक्टूंबर 2014 |
Total Downloads | 50 M+ (5 Crore) |
Reviews By | 1 M+ |
Rating` | 4.4/5 Stars |
App Size | 19 MB |
App Developer | True Balance – Balance Hero |
Loan Apply Mode | Online by Official App |
Loan Amount Limit | Rs. 5000 to 50,000 |
Official Website | Click here |
Official App | Download here |
इस लेख में क्या-क्या सिखेंगे
- TrueBalance App के फिचर्स क्या-क्या है?
- TrueBalance पर KYC कैसे करे?
- इस एप्प से कितना Loan Amount मिल सकता है?
- True Balance Personal Loan के लिए ब्याद दरे क्या हैं?
- लोन की पुनर्भुगतान के लिए अधिकतम कितनी अवधि मिलेगी?
- True Balance से लोन कैसे लें?
- True Balance से लोन लेने के लिए Processing Fees कितनी है?
- True Balance Personal Loan के लिए योग्यताएं क्या हैं?
- इससे पर्सनल लोन लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?
- True Balance एप्प का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
True Balance की विशेषताएं (Features)
- True Balance App की मदद से आप 50000 रूपयें तक का Instant Loan ले सकते है।
- यहां पर आपको अधिकतम 6 महिने तक के लिए पर्सनल लोन मिलता है।
- TrueBalance Personal Loan के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नही होती है।
- यह लोन आप ऑनलाइन ही पर्सनल लोन के लिए एप्लाई कर सकते है।
- यहां पर पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सैलरी स्लिप भी देने की जरूरत नही है।
- True Balance App से मिलने वाली लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट मे ही जाएगी।
- यह लोन देश के किसी राज्य का नागरीक बड़ी आसानी से ले सकता हैं।
Trubalance पर KYC कैसे करें (How to do KYC)
True Balance Loan लेने के लिए एप्प पर KYC Complete होना आवश्यक है। और True Balance पर KYC कैसे करे, इसके लिए निम्न लिखित स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले True Balance एप्प को डाउनलोड करें और फिर खोले।
- एप्प के होम पेज पर नीचे की तरफ Complete KYC का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- नए पेज में आपको KYC Confirm बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको कंपनी की सभी Term & Conditions बताए जाएगी जिसे पढ़कर Agree पर क्लिक करना है।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार से लिंक मोबाइल नंबर वेरिफाई करना है।
- अब KYC Registration के लिए पेज खुलेगा।
- केवाईसी के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा।
- इसके बाद आधार से लिंक नंबर पर एक 5 अंको का OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
- इसके बाद अपनी मर्जी से चार अंको का Share Code बनाना है, जिसका आगे उपयोग होगा।
- OTP डालने के बाद आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको 4 अंको का Share Code डालना है, और फिर “Extract KYC Data” बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह आप True Balance App Me KYC पूरी कर सकते है।
True Balance Personal Loan से मिलने वाली लोन राशि (Loan Amount)
अगर आप TureBalance Personal Loan App से अपने लिए लोन लेना चाहते है तो आपको यहां पर कम से कम से 5000 रूपयें तक का लोन मिलेगा और अधिकतम 50,000 रूपयें तक का पर्सनल लोन ले सकते है। ध्यान दे कि यह लोन सीधे आपके बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर होगा जिसे आपको निश्चित अवधि में ब्याज दर के साथ वापिस लौटाना
True Balance Personal Loan की ब्याज दरें (Interest Rate)
True balance personal loan app पर लोन लेने पर आपको पूरी राशि ब्याज दर पर पुन: लौटानी पड़ती है। ऐसे में Truebalance Loan पर ब्याज दर की बात करे तो कम से कमब्याज की दर 5% हो सकती है, और अधिकतम 99% तक ब्याज दर हो सकती है। लेकिन सामान्यत: ब्याज की दर 9% ही रहती है।
True Balance Personal Loan की पुनर्भुगतान अवधि (Tenure Rate)
अगर आप True Balance से पर्सनल लोन लेते है तो आपको एक निश्चित अवधि के अंदर ही वह लोन चुकाना पड़ता है। True Balance अपने कस्टमर को कम से कम 62 दिन यानी 2 महीने का समय देता है। और अधिकतम 180 दिन यानी 6 महीनों तक का समय दिया जाता हैं।
लोन राशि कैसे जमा करे
अगर आपने ट्रूबैलेंस से लोन लिया है तो आप उस लोन का पुनर्भुगतान नेटबैंकिंग, UPI या कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। सामान्यत: एप्प आपके बैंक से ऑटोमेटिक ही EMI के रूप में पैसे काट लेता हैं।
नही तो क्या होगा
अगर आप True Balance एप्प से लोन लेते है और अगर आप किसी कारणवश या जानबुझकर लोन का Repayment नही करते है तो इससे आपका सिविल स्कोर खराब होगा। और अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो आपको जिंदगी कभी भी दुबारा लोन नही मिलेगा। इसके अलावा आपके लोन की Repayment पर अधिक से अधिक अतिरिक्त चार्ज लगने लगेंगे।
TrueBalance से लोन कैसे लें – पूरी जानकारी
अब तक मैने आपको बताया कि True Balance Loan Kya Hai, और True Balance Loan के लिए ब्याज दरे, लोन राशि लिमीट, पुनर्भुगतान अवधि क्या हैं? अब हम जानेंगे कि True Balance Se Loan Kaise Le?
अगर आप ट्रूबैलेंस एप्प से लोन लेना चाहते है तो आपके पास उपयुक्त योग्यताएं और डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। अगर आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट है तो आप बहुत आसानी से ऑनलाइन ही एप्प के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते है।
लेकिन ध्यान दे कि यहां पर पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस भी लगती है जिसका भुगतान भी आपको करना होगा। True Balance Loan Details In Hindi निम्न लिखित प्रकार से हैं।
True Balance Personal Loan के लिए Processing Fees
जब आप True Balance App से लोन लेते है तब आपके लोन राशि के ब्याज के अलावा प्रोसेसिंग फीस भी लगाई जाती है। यह प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग लोन राशि के लिमीट पर अलग-अलग होती है।
यहां पर अपने लोन राशि के 5% के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। इसके अलावा इन सभी Processing Fee पर आपको 18% GST भी देनी होगी। इस तरह आपको लोन राशि के पुनर्भुगतान के समय ब्याज और प्रोसेसिंग का भी भुगतान करना होगा।
True Balance Personal Loan के लिए योग्यता (Eligibility)
True Balance से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक हैं।
- लोन लेन के लिए आपका भारतीय नागरीक होना अति आवश्यक है।
- आपके पास कोई स्थाई इनकम सोर्स होना चाहिए।
- आपकी मासिक इनकम 15000 रूपयें से ज्यादा होनी चाहिए।
- Truebalance से लोन लेने वाले की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर सिम कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास सरकारी मान्यता प्राप्त डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि होने चाहिए।
नोट: अगर आप आवेदन के समय गलत जानकारी भरते है तो आपका लोन रिजेक्ट हो जाएगा और आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।
True Balance Personal Loan के लिए दस्तावेज (Documents)
- हस्ताक्षर सहित पैन कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पिछले 6 महीने तक का बैंक स्टेटमेंट
- इनकम प्रुफ
TrueBalance Loan Apply Hindi – Step By Step Process
True Balance App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-
- सबसे पहले आपको अपने गूगल प्लेस्टोर से ऑफिशियल True Balance App को डाउनलोड करना है।
- अब आपको एप्प खोलना है और Terms & Condition को Accept करना है। (हो सके तो इन्हे जरूर पढ़े)
- इसके बाद अपनी भाषा को चुने।
- अब रिजस्टर के लिए मोबाइल नंबर डाले।
- इसके बाद एक OTP आएगा, जिसे सबमिट करना है। और अकाउंट को वैरिफाई करना है।
- अब आपको एक सैक्यूर पासवर्ड रखना है।
- अकाउंट बनने के बाद आपको Cash Loan पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड से KYC पूरी करनी है।
- अब आपको लोन राशि को डालना है और अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स भरनी है।
- अब आपको अपना 6/3 महिने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना है। (बैंक स्टेंटमेंट आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से डाउनलोड कर सकते हैं)
- इसके बाद अंत में “Click Here to Finish” पर क्लिक करना है।
इस तरह आप लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं, लेकिन लोन राशि कुछ समय बाद मिलेगी। ध्यान दे कि आपको Repayment मासिक किस्तों यानी EMI के रूप में करना होगा। हालांकि आप एक साथ भी कर सकते है।
नोट: लोन लेने से पहले Term & Condition और ब्याज दर पर जरूर ध्यान दे।
क्या True Balance Loan App सुरक्षित है या नही
True Balance Personal Loan App को 19 अक्टूंबर 20214 को लॉंच किया गया था, जिसकी मुख्य ब्रांच नई दिल्ली में है। मैं आपको बता दूं कि TrueBalance App एक तेज लोन देने वाला और सुरक्षित एप्प है। यह एप्प काफी पुराना भी है और यह RBI एवं NBFC के द्वारा Approved है।
अगर आप चाहे तो RBI की वेबसाइट पर इसका रजिस्टर्ड नाम “True Credits Private Limited” भी देख सकते हैं। यह ऐप पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सभी गाइडलाइन को फॉलो करता है, और इस एप्प से वर्तमान में 75 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स संतुष्ट हैं।
True Balance Personal Loan App का कस्टमर केयर नंबर क्या है
अगर आपको True Balance App से लोन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो यह एप्प आपको 24×7 Customer support सुविधा देता है। अगर आप TrueBalance से संपंर्क करना चाहते है तो निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं-
- Customer Support Dial Number: (0120) -4001028
- Email Address: cs@balancehero.com
- For grievance: terms@balancehero.com
FAQs – True Balance Se Loan Kaise Le
इस लेख में, हमने अब तक जाना कि TrueBalance से लोन कैसे लें? तो चलिए अब हम True Balance Personal Loan App से संबंधित कुछ आवश्यक FAQs पर चर्चा करते हैं।
True Balance लोन का इस्तेमाल कहां पर कर सकते हैं?
TrueBalance से मिलने वाले लोन का इस्तेमाल आप अनेक प्रकार से कर सकते हैं, जैसे-
1.अपने निजी खर्चे के लिए
2.पढ़ाई के लिए
3.शादी-ब्याह में
4.इलाज के लिए
5.छुटियां मनाने के लिए
6.घर की जरूरत को पूरा करने के लिए
7.किसी भी तरह का वाहन खरीदने के लिए
True Balance Loan App से मिलने वाली अन्य सुविधाएं कौनसी हैं?
यह एप्प आपको पर्सनल लोन के अलावा अन्य अनेक तरह की सुविधाएं देता हैं जैसे- Insurance, E-Commerce Shopping पर Cashback, Ticket Booking, Prepaid and Post-paid Recharge, Pipes Gas, DTH, Water, Electricity, LPG cylinder Bill का भुगतान इत्यादि।
True Balance Personal Loan कौन ले सकता है?
इस एप्प की मदद से भारत के सभी राज्य के नागरीक लोन ले सकते है, लेकिन कोई भी विदेशी यह लोन नही ले सकता है। इसके अलावा जो व्यक्ति इस लोन के लिए पात्रता नही रखता है, वह कभी लोन नही ले सकता है।
Conclusion – TrueBalance से लोन कैसे लें
इस आर्टिकल में, मैने आपको बताया है कि True Balance Se Loan Kaise Le? और इसके अलावा TrueBalance Personal Loan app के बारे में अन्य अनेक आश्यक जानकारीयों को जाना हैं।
आप इस आर्टिकल की मदद से True balance personal loan app से बेझिझक लोन ले सकते हैं। मैने यहां पर TrueBalance Loan Apply Hindi में पूरी step by step जानकारी दी हैं। मुझे पूरी उमीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल की मदद से, आपके लिए TrueBalance से लोन लेना और भी आसान हो गया होगा।