ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2023 – E-Shram Card Online Registration

सरकार ने देश के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए श्रम कार्ड बनाने का आदेश दिया है। लेकिन बहुत सारे लोगों के पास लेपटॉप या कंप्यूटर नही हैं। अगर आपके पास भी  लैपटॉप या कंप्यूटर नही है तो आप मोबाइल से भी ई- श्रमिक कार्ड बना सकते है। और शायद यह चीज आपको पता भी होगी, लेकिन ईश्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं, के बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

आप यह तो जानते ही होंगे कि अब e Sharm Card जरूर हो गया है। क्योंकि सरकार ने ई- श्रमिक कार्ड धारकों को कई योजना का लाभ देना शुरू भी कर दिया है। कुछ समय पहले UP सरकार ने श्रमिकों के बैंक अकाउंट में 1000 रूपयें की राशि जमा की थी।

अगर आप भी ऐसी ही योजनाओं के लाभ लेना चाहते है तो आपको ई-श्रमिक कार्ड बनाना होगा। जो लोग सोच रहे है कि e shramik card mobile se kaise banaye, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। क्योंकि मैं आपको बताऊंगा कि E Shram Card Online Apply कैसे करें, ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें, ई- श्रम कार्ड क्यो जरूरी है इत्यादि।

Table of Contents

मोबाइल से ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाए – आसान तरीका

जिन लोगों के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही है तो वे मोबाइल से भी अपना श्रमिक कार्ड बना सकते है। बसर्ते उसके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए और साथ ही आवेदक असंगठित क्षैत्र में काम करने वाला होना चाहिए।

यह कार्ड आप किसी भी टच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन से बना सकते है, और ई- कार्ड की पीडीएफ को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकते है। या फिर आप इसकी रंगीन फोटो कॉपी भी निकलवा सकते है।

अगर किसी श्रमिक के पास यह कार्ड होता हैं, तो वह सरकारी की आने वाली हर सुविधा का लाभ ले सकता है। ध्यान दे कि मोबाइल से ई श्रम कार्ड बनाने के लिए कोई चार्ज नही लगता है, मतलब यह बिल्कुल फ्री है।

योजना का नाम ई श्रमिक कार्ड योजना 2022
मंत्रालय या विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
पात्रताअसंगठित मजदूर
लाभार्थीभारतीय असंगठित मजदूर वर्ग
योजना की शुरूआतMinistry of Labour & Employment, India
योजना आरंभ तिथिअगस्त 2021
आयु सीमा 16 से 59 वर्ष
योजना के लिए निर्धारित बजट404 करोड़
आवेदन प्रक्रिया मोडऑनलाइन
e-Shram Card Online Portaleshram.gov.in

ई श्रमिक कार्ड का उद्देश्य क्या है

इस श्रमिक कार्ड को सरकार ने देश के असंगठित श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना, उनके कल्याण को बढ़ावा देना और उन्हे सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

कई बार सरकार श्रमिकों को लाभ देने के लिए अनेक योजनाएं शुरू करती हैं, लेकिन अनेक श्रमिकों को उस योजना का लाभ ही नही मिल पाता है। इसलिए सरकार ने एक नया कार्ड बनवाया है, जिसकी मदद से श्रमिकों को हर योजना का लाभ दिया जाएगा।

सरकार द्वारा बनाया गया ई श्रम पोर्टल, श्रमिकों के डेटा को एकत्रित करेगा और उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। आपको दिया जाने वाला श्रमिक कार्ड एक डिजिटल कार्ड ही है, क्योंकि इस पर आपको एक UAN (युनिवर्सल अकाउंट नंबर) दिया जाता है जो 12 अंको का होता है।

ई- श्रम कार्ड क्या हैं?

ई-श्रम कार्ड एक ऐसा स्पेशल कार्ड है, जिसे सरकार की ओर से जारी किया गया है। जिसका लाभ उन लोगों को मिल सकता हैं, जो असंगठित क्षेत्रों मे काम करते हैं।

ई- श्रम योजना का फायदा लेने के लिए आपको ई-श्रम की वेबसाइट  e-shram.gov.in पे जाना है और अपना registration करा लेना हैं। इसके बाद ई-श्रम card आपको मिल जायेगा। ध्यान रहे कि आप इस योजना का फायदा तभी उठा पायेंगे, जब आप असंगठित क्षेत्र से जुड़े हो।

भारत सरकार द्वारा समय-समय पर बहुत सारी योजनाएँ प्रारम्भ की जाती है, परन्तु बहुत से लोग इनका लाभ उठा नहीं पाते। आज आप इस आर्टिकल मे ई-श्रम योजना का लाभ बिना किसी दिक्कत के उठा सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है

ई-श्रम कार्ड कार्ड के लिए वो लोग आवेदन कर सकते है जो असंगठित क्षेत्र से जुड़े हैं। अर्थात् छोटा-मोटा काम करने वाला हर कोई व्यक्ति ई-श्रम कार्ड बना सकता हैं। 

इसमें सफाई कर्मचारी, खाना बनाने कुक, ब्यूटी पार्लर चलाने वाली औरते, काम वाली बाई, घर का सुरक्षा गार्ड, बाल काटने वाला नाई, ट्यूशन पढ़ाने वाला, मोची, बिजली वाला, पेंटर (निपाई वाला), कृषि करने वाला मजूर, वेल्डिंग करने वाला, नरेगा मजदूर, खदान मजदूर, पत्थर तोड़ने वाला, मछुवारा, मूर्ति बनाने वाला, टैक्सी ड्राइवर, कुली, होटल के नौकर, चाय बेचने वाले, पूछताछ करने वाला क्लर्क, दुकानदार, पशुओं को पालने वाले (पशुपालक), डेयरी वाला, पंचर बनाने वाला, नर्स, अमेजन और फ्लिपकार्ट वाले डिलिवरी बॉय, आया, वार्डबॉय, मंदिर के पुजारीपुजारी और मजदूरी करने वाले मजदूर ये सभी ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड बनाने के फायदे

श्रम कार्ड बनाने से मजदूरों और श्रमिकों को बहुत से फायदे हो सकते हैं। इसलिए ई-श्रम कार्ड बनाना बहुत आवश्यक है। ई- श्रम कार्ड होने पर आपको दुर्घटना बीमा कवर, भरण पोषण योजना, आपदा काल राहत योजना, शिक्षा व्यवस्था योजना इत्यादि से जैसी योजनाओं के लाभ मिलेंगे। सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड बनाने पर मिलने वाली अन्य सुविधाएं निम्न प्रकार हैं-

  1. बच्चों के पालन पोषण के लिए गर्भवती महिलाओं को राशि दी जाती हैं।
  2. इसके अलावा घर बनवाने के लिए भी पैसे दिए जाते हैं।
  3. ई-श्रम कार्ड वाले को ₹200000 की दुर्घटना बीमा राशि दी जाती है।
  4. यदि कोई व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग हैं तो उसे ₹100000 तक की राशि बीमा योजना के द्वारा दी जाती है।
  5. ई-श्रम कार्ड धारक को पेंशन का लाभ भविष्य में मिल सकता हैं।
  6. यदि अपने ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया है और दुर्घटना में आपकी मृत्यु हो जाए अथवा आप पूरी तरह से विकलांग हो जाते हैं, तो सरकार आपको ₹200000 तक की सहायता देती हैं।
  7. ई-श्रम कार्ड बनाने का एक फायदा ये भी है कि आपके बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार आर्थिक रूप से मदद भी करती हैं।

मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

अगर आप जानना चाहते है कि  ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं, तो उससे पहले आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट को इकट्ठा करना होगा। मोबाइल के माध्यम से ही श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  1. आवेदक का मूल निवास पत्र (स्थायी पता)
  2. आवेदक का आधार कार्ड (आधार कार्ड में सक्रिया मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
  3. आवेदक की बैंक पासबुक
  4. आवेदक का एक सक्रिय मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो (रंगीन)

आप इन सभी डॉक्यूमेंट का अपने मोबाइल में फोटो खींच ले। और फिर इन सभी डॉक्यूमेंट साइज 100 Kb से कम रखे। इसके लिए आप गूगल पर Compressor Tool का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड से लिख मोबाइल नंबर वाला फोन होना चाहिए, जिस पर एक OTP आएगा।

इन डॉक्यूमेंट के अलावा आपके पास आवेदन श्रमिक के कार्य की जानकारी होनी चाहिए। और फिर आवेदन के कार्य से संबंधित कोड होना चाहिए। यह कोड आपको श्रमिक कार्य सूची की लिस्ट में मिल जाएगा।

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन – आवेदन का तरीका

चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप मोबाइल की मदद से कैसे ई श्रमिक कार्ड बना सकते है। वैसे यह प्रक्रिया बिल्कुल भी ज्यादा मुश्किल नही है। आपको केवल ई-श्रम के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना है। जहां पर आपको सिर्फ रजिस्टर पर क्लिक करके आसान सी जानकारी देकर फॉर्म भरना है। इसके बाद आपका e-Shram Card बन जाएगा। ई-श्रम कार्ड आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है-

  1. सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov।.in पर जाना होगा।
  2. ई-श्रम के पोर्टल पर आपको एक REGISTER on e-Shram का विकल्प मिलेगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा।
  3. अब आपके सामने एक Self-Registration Form खुल जायेगा |
  4. उसके बाद आपको कैप्चा कोड तथा मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक हो) भरना होगा । इसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आयेगी उसे भी दर्ज करना होगा।
  5. अब आपके सामने एक दूसरा फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको आवेदक का आधार नंबर डालना है, और फिर Submit बटन पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद दूबारा एक OTP आएगा जिसे दर्ज करना है और Submit करना है।
  7. OTP वेलिडेट होने के बाद आपको Continue to Other Details के बटन पर क्लिक करना है।
  8. अब आपका ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें Personal Information, Residents Details, Education Qualification, Occupation and skills, Bank Account Details इत्यादि डालनी है।
  9. आपको महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, पता, जिला, राज्य, pin code आदि देनी है। और आपकी सालाना आय के साथ आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो, pen card, आधार कार्ड भी अपलोड करना होगा। 
  10. सभी जानकारीयां देने के बाद आपके सामने एक Preview आ जाएगा, जिसमें आपको भरी गयी जानकारियों को दुबारा चेक करना है। अगर कोई गलती है तो Back जाकर गलती को सुधारे। अन्यथा Submit पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  11. इस प्रकार आपके ई-श्रम कार्ड आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और अंत में आपको ई-श्रम कार्ड बनकर दिखाई देगा। आप उस ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करके उसकी रंगीन फोटोकॉपी निकाल सकते है।

यदि आप स्वयं ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं अन्यथा आप ई-मित्र या सीएससी के पास जाकर भी ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कैसे करें

ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के 10 मिनट बाद आपका कार्ड तैयार हो जाता है, जिसे आप निम्न प्रक्रिया से डाउनलोड कर सकते है।

  1. सर्वप्रथम आपको E Shram Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचना होगा।
  2. यहां पर आपको “Already Registered? UPDATE” पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना है। जिसके बाद आपको OTP भी दर्ज करना है।
  4. इसके बाद एक डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें आपको Download UAN Card के ऑपशन पर क्लिक करना है।
  5. अब आपका ई श्रमिक कार्ड खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

ई-श्रम कार्ड बनाना जरूरी क्यों हैं

जैसा कि हमने आपको बताया कि ई-श्रम कार्ड केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति ही बना सकते हैं।ई-श्रम कार्ड इसलिए बनाना जरूरी है क्योंकि इससे आपको सरकार की ओर से बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। 

ई-श्रम कार्ड का आपके पास होना यह दर्शाता है कि आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के पात्र है या नहीं। इसके लिए सरकार देश के सभी असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों को ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और इसके लिए शिविर भी लगा रही है।

ई-श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभ या फायदे

केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों और श्रमिक मजदूरों के लिए ई-श्रम योजना का आरंभ किया है। इस योजना में श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड बनाये जा रहे है। देश का हर वह व्यक्ति जो छोटा-मोटा काम करता है, ई-श्रम कार्ड का पात्र हैं। प्रत्येक ई-श्रम कार्ड धारक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है।

इस समय भारत देश में कुल ऐसी 12 सरकारी योजनाएँ चल रही हैं जिनका लाभ केवल ई-श्रम कार्ड धारक ही उठा सकते हैं। इसके साथ ही आपको ई-श्रम कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया भी बता रहे हैं। जिससे आप ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) क्या होता है

आपने आधार कार्ड पर भी 12 अंको के नंबर जरूर देखे होंगे। उसी प्रकार ई श्रम कार्ड पर भी 12 अंको के नंबर होते है, जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कहा जाता है। जब आप ई श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको श्रम कार्ड के साथ ही UAN नंबर मिल जाता है। और यह यूएएन नंबर पूरे देश में सभी जगह मान्य होगा। 

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) 12 अंको की एक संख्या है जो केवल असंगठित श्रमिकों को eSharm पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से मिलता है। यह नबंर आपके आजीवन तक अपरिवर्तित रहेंगे।

12 सरकारी योजनाएँ जिनका आप लाभ उठा सकते हैं (ई-श्रम कार्ड की सहायता से)

वर्तमान समय में ऐसी 12 सरकारी योजनाएं चल रही है। ई-श्रमिक कार्ड की सहायता से आप इनका लाभ उठा सकते हैं-

1. सार्वजनिक वितरण प्रणाली

2. अटल पेंशन योजना

3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

4. प्रधानमंत्री आवास योजना

5. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

6. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना

7. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

8. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना

9. आयुष्मान भारत योजना

10. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

11. स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना

12.महामारी, अकाल के दौरान दी जाने वाली सहायता का लाभ मिलेगा।

ई-श्रम कार्ड धारक वाले लोगों के बैंक मे U. P. सरकार ने 1000 रुपये जमा कराये

यूपी सरकार ने ई-श्रम कार्ड धारकों को प्रतिमाह ₹500 देने की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार दिसंबर से जनवरी की किस्त यानी के हजार रुपए प्रति ई-श्रम कार्ड धारक के खाते में जमा कराए। इस प्रकार योगी सरकार ने यूपी राज्य में श्रमिकों को आर्थिक मदद प्रदान की है। आपको बता दें कि  ई-श्रम कार्ड धारकों को प्रतिमाह ₹500 की दी जाने वाली आर्थिक मदद मार्च 2022 तक ही दी जाएगी।

FAQs – ई श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं

ई-श्रम कार्ड कैसे बना सकते हैं?

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अथवा आप ई-मित्र या सीएससी के पास जाकर भी अपना श्रम कार्ड बना सकते हैं । तथा इस कार्ड को बनाने में कोई पैसा नहीं लगता हैं।

ई-श्रम योजना में क्या लाभ मिलता है?

ई-श्रम योजना के तहत श्रम विभाग से निम्न लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इनमें बच्चों की छात्रवृत्ति योजना, फ्री में साईकिल वितरण योजना, सिलाई मशीन योजना आदि शामिल है। इन सभी योजनाओं का लाभ आप ई-श्रम में आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिये?

ई-श्रम बनाने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट चाहिये-
(1.) Bank खाते की डायरी

(2.)

Pan Card

(3.) एक फोटो
(4.) मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक हो)
(5.) Aadhar card

. ई-श्रम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिये?

ई-श्रम बनाने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए-

(1). व्यक्ति भारतीय होना चाहिए।
(2). उम्र 18 से 60 वर्ष तक होनी चाहिये।
(3). व्यक्ति असंगठित क्षेत्र से जुड़ा होना चाहिए।

निष्कर्ष – e shramik card mobile se kaise banaye

ई-श्रम कार्ड सिर्फ मजदूर परिवारों के लिए इसलिए बनाया गया हैं ताकि केंद्र सरकार से मजदूरों के लिए तय गई योजना सीधी मजदूरों तक पहुंच सके। इसमें किसी भी तरह के बिचौलिए इन योजनाओं का लाभ न उठा सके, इसलिए आपको अलर्ट रहना होगा। 

ई-श्रम कार्ड के जरिए मजदूर परिवारों को उनके घरों को सक्षम बनाने के लिए पैसे भी दिए जाते हैं। ई-श्रम कार्ड से सरकार को मजदूरों की पूरी जानकारी ऑनलाइन पता चल जाती है। जिससे मजदूरों को रोजगार देने में आसानी होती होती है।

5/5 - (1 vote)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment