आपको यह जरूर पता होगा कि बैंक साथी ऐप से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक साथी ऐप से आप हर महीने 1 लाख रूपयें या इससे भी ज्यादा कमा सकते है। आज आर्टिकल में, मैं आपको Bank Sathi App क्या है और Bank Sathi App से पैसे कैसे कमाए, के बारे Step By Step पूरी जानकारी दूंगा।
मैं आपको बता दूं कि Bank Sathi App एक “Financial Products Reselling App” है, जिसमें आप फाइनेंसियल प्रोडक्ट की रिसेलिंग कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप Refer and Earn Program और अन्य अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है।
Banksathi App काफी पुराना और विश्वसनीय ऐप है, जो आपको अनेक तरह की सुविधाएं देता है, जैसे शून्य बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते है, डिमेट अकाउंट बना सकते है, क्रेडिट कार्ड बना सकते है, Insurance ले सकते है और इसके अलावा अनेक सुविधाएं ले सकते है।
तो चलिए आज इस लेख में हम जानेंगे कि बैंक साथी क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? इसके अलावा भी अनेक जानकारीयां प्राप्त करेंगे, जैसे Bank Sathi App डाउनलोड कैसे करे, अकाउंट कैसे बनाएं, पैसे कैसे निकाले इत्यादि।
बैंक साथी क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
Banksathi App एक Financial Products Reselling App है, जिससे आप अनेक तरह के Financial Product की Reselling कर सकते है। और आपके रिसेलिंग के बदले आपको निश्चित कमीशन दिया जाएगा। मतलब आप Bank Sathi App के एजेंट बन सकते है और लोगों को सर्विस देकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते है।
बैंक साथी ऐप को 10 फरवरी 2011 में लॉंच किया गया था, अत: यह काफी विश्वसनीय और पुराना ऐप है। हालांकि इस ऐप की ज्यादा मार्केटिंग नही हुई है और इसके अलावा भारतीय निवासी Banking जैसे ऐप को इस्तेमाल करने से थोड़ा डरते हैं।
यह ऐप अपने कस्टमर को अनेक तरीके की सुविधाएं देता हैं, जैसे-
- आप किसी भी बैंक में शून्य (0) बैलेंस पर अकाउंट खोल सकते है।
- आप ट्रेडिंग और शेयर मार्केटिंग के लिए डिमेट अकाउंट भी खोल सकते है।
- इस ऐप की मदद से EMI Card भी बना सकते है।
- आप लोगों का विभिन्न तरह के इंश्योरेंस करवा सकते है।
- Banksathi App से पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
बैंक साथी ऐप, इसके अलावा भी अनेक सुविधाएं देता हैं। आप इन सुविधाओं को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए एक एजेंट बन सकते है और मेहनत करके हर दिन 1000 से 12000 रूपयें या इससे भी ज्यादा कमा सकते है।
मुझे उमीद है कि आपको अब Banksathi App के बारे ज्यादा जानने की इच्छा होगी। मैं आपको Banksathi App से पैसे कमाएं 2022, से संबंथित सभी जानकारीयां दूंगा। तो चलिए आर्टिकल को आगे पढ़ते रहे।
App Name | BankSathi: Earn form Anywhere |
Total Downloaders | 500 K+ |
Rating (in 5 stars) | 3.4 stars |
Reviews by | 18 K |
App Size | 19 MB |
Producer | Banksathi |
Launch date | 10 February 2011 |
App Type | Financial Products Reselling App |
बैंक साथी ऐप के फीचर्स (Features)
बैंक साथी ऐप अपने कस्टमर को अनेक तरीके की सुविधाएं देता है, जिसके लिए इस ऐप में आपको अनेक फिचर्स देखने को मिल जाएंगे। Banksathi ऐप्लिकेशन घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन एप्लिकेशन है, जिससे आप महीने में लाखों रूपयें कमा सकते हैं।
इसके फिचर्स निम्नलिखित हैं-
- इस ऐप से आपको सभी वित्तीय उत्पादों से संबंधित One Stop Solution मिलेगा।
- यहां पर आप किसी भी उत्पाद को नेवीगेट करके उसकी लीड बना सकते है और आसानी से कमाई कर सकते है।
- इसमें आप अपनी लीड्स को आसानी से ट्रेक कर सकते है।
- यहां पर अपने दोस्तो को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।
- ऐप वॉलेट से आप अपने वित्त के प्रवाह की जॉंच कर सकते है।
- बैंकसाथी ऐप पर आपको Training और Guidance मिलता है, जिससे आप फाइनेंसियल प्रोडक्ट की जानकारी ले सकते है।
- इसमें आपको स्वयं के व्यवसाय के लिए फ्री में मार्केटिंग टूल भी मिलता है, और अपने ग्राहको के साथ स्वयं का प्रोडक्ट सेल कर सकते है।
- इस ऐप को सुरक्षित रखने के लिए आप पिन लॉक या फिंगर प्रिंट लॉक कर सकते है।
- Banksathi App में आप रिमाइंडर सेट कर सकते है और फिर आसानी से अपने ग्राहको की आवश्यकतों पर नजर रख सकते है।
- यह ऐप अपने यूजर्स को Smart API की सुविधा भी देता हैं।
इस तरह Banksathi App से आप अनेक तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
Banksathi App Download कैसे करें (Step by Step Process)
इस ऐप को कोई भी व्यक्ति प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकता है, लेकिन इसके लिए आपके पास एंड्रॉइड या आईफोन होना चाहिए। Banksathi ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं।
- आपको सर्वप्रथम अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल प्लेस्टोर को खोलना है।
- गूगल प्लेस्टोर के सर्च बार में आपको “Banksathi” लिखकर सर्च करना है।
- अब आपको Banksathi ऐप मिल जाएगा, जिसे क्लिक करना है।
- क्लिक करने पर आपको “Install” का बटन दिखेगा, जिसे एक बार क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- अन्यथा बहुत आसानी से दी गयी लिंक को क्लिक करके Banksath App को डाउनलोड कर सकते है, क्लिक करें।
Banksathi App पर Account कैसे बनाए (Step by Step Process)
Bank Sathi App पर आप बहुत आसानी से अकाउंट बना सकते है। और अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखितहैं-
- सर्वप्रथम आपको Banksathi App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है। और फिर ऐप को खोलना है।
- ऐप को खोलने पर आपको कुछ Views दिखाई देगा, जिसे Skip करना है।
- अब नये पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालना है, और फिर जो OTP को दर्ज करना है।
- अगले चरण में आपको अपना नाम और एरिया व पिन कोड डालना है। एड्रेस डालने के बाद आप Land mark भी दे सकते है।
- अब आपको Email Id डालनी है और अगर कोई Referral code है तो वह डाल दे। (My Refferal Code 45711829)
- अंत में आपको Continue पर क्लिक करना है और इस तरह आपका अकाउंट पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
एक बार अकाउंट बनाने के बाद आपका ऐप खुल जाएगा, जिसमें आपको ऊपर की तरफ प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा। प्रोफाइल विकल्प को क्लिक करके आप आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स डालनी होगी। और आप यह जानकारीयां दे देते है तो आपका अकाउंट पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
BankSathi App पर KYC Complete कैसे करे (Step by Step Process)
अगर आप बैंक साथी ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अन्यथा आपको आगे जाकर पैसे निकालने में समस्या हो सकती है। Banksathi app में KYC complete करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-
स्टेप 1. KYC Option को खोले
आपको सबसे पहले बैंक साथी एप्प को खोलना है, और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है, जहां पर आपको “KYC Details” का विकल्प मिलेगा। उसे क्लिक करके आपको 4 डिटेल्स देनी हैं।
स्टेप 2. Personal जानकारी डालें
आपको सबसे पहले “Personal” विकल्प पर क्लिक करना है और कुछ सामान्य जानकारीयां देनी है, जैसे नाम, ईमेल आईडी, Date of Birth, Gender, Account type (Individual / Non-Individual) इत्यादि। अंत में आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: Bank संबंधित जानकारी डाले
अब आपको दूसरे विकल्प “Banking” पर क्लिक करना है, जिसमें दो तरह की डिटेल्स देनी है। इसमें पहले विकल्प में बैंक डिटेल्स देनी है और दूसरे विकल्प में Paytm डिटेल्स देनी है।
अगर आप पहला अकाउंट चुनते है तो आपको बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code देना होगा, और अगर आप दूसरे ऑपशन को चुनते है तो Paytm Number को OTP से वैरिफाई करके सबमिट करना है।
स्टेप 4: Professional Details भरे
अब आपको तीसरे विकल्प “Professional Details” पर क्लिक करना है, और कुछ आवश्यक जानकारी देकर सबमिट करना है।
स्टेप 5: KYC डिटेल्क को भरे
अंत में आपको “KYC Details” पर क्लिक करना है, जहां पर आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल्स को देना है। और उसे OTP के द्वारा वैरिफाई भी करना है।
इस तरह सभी जानकारीयां देकर आप KYC को पूरा कर देंगे और फिर आसानी से अपने कमाये हुए पैसे कमा सकते है।
Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye 2022
आप बैंक साथी ऐप पर निम्न लिखित प्रकार से पैसे कमा सकते हैं-
- Banksathi App से पैसे कमाने के लिए बेस्ट प्रोडक्ट लिस्ट
- Bank sathi से Refer And Earn Program के द्वारा पैसे कमाना
- बैंक साथी ऐप पर Team बनाकर पैसे कमाएं
BankSathi App से पैसे कमाने के लिए तरीके (Earning Types)
मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि बैंक साथी ऐप अपने यूजर को पैसे कमाने के लिए अनेक तरीके देता हैं। Banksathi एप्प पर आपको बहुत सारे अलग-अलग बैंक या कंपनीयों के अलग -अलग वित्तीय उत्पाद बेचने का मौका मिलता हैं। अत: आप इस एप्प से किसी भी बैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेच सकते है, और इसके आपको बिल्कुल इन्वेस्टमेंट नही करना पड़ेगा।
पैसे कमाने के तरीके
- Personal Loans (पर्सनल ऋण)
- Insurance (बीमा)
- Wallets (वॉलेट्स)
- Demat Accounts (डीमैट खाते)
- Saving Accounts (सेविंग खाते)
- Credit Cards (क्रेडिट कार्ड)
- EMI Cards (ईएमआई कार्ड)
- ITR & TAX Pay
Bank Sathi Se Paise Kaise Kamaye – पूरी प्रक्रिया Step By Step
हमने अब तक जाना कि बैंक साथी क्या है और इससे पैसे कमाने के तरीके क्या है? चलिए अब मैं आपको Banksathi App से पैसे कैसे कमाये, के बारे Step by Step जानकारी देता हूं।
स्टेप 1. सेलिग प्रोडक्ट सेलेक्ट करें
आपको उपरोक्त में से किसी भी एक प्रोडक्ट को चुनना है, जिसे आप बेचना चाहते है।
स्टेप 2. कंपनी को सेलेक्ट करें
माना आपने Demat Account को सेलेक्ट है तो अब आपको कंपनी सेलेक्ट करनी है। क्योंकि डिमैट अकाउंट की सुविधा अनेक कंपनीयां देती है।
स्टेप 3. कंपनी की नियम व शर्ते पढ़े
जब आप किसी कंपनी को सेलेक्ट करेंगे तो आपको सभी नियम व शर्ते दिखाई देगी, जिसे आप पढ़ सकते है। अन्यथा आप विडियों देखकर भी समझ सकते है।
स्टेप 4. लिंक शेयर करके
आप नियमों को पढ़कर और वीडियो देखकर समझ जाएंगे कि शेयर करने की क्या प्रक्रिया है और आपको कितना कमीशन मिलेगा? आप इसी जगह पर एक “Share to customer” पर क्लिक करना है, और दोस्तो व रस्तेदारों को शेयर करना है। आप पांच प्रोडक्ट से कंपनी को चुनकर शेयर कर सकते हैं.
स्टेप 5. बैंक साथी से पैसे कमाए
अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की गयी लिंक को क्लिक करके कंपनी के साथ ज्वाइन होता है तो आपको उस रेफरल व्यक्ति का निर्धारित कमीशन आपको मिलेगा।
Banksathi App में Refer & Earn Program से पैसे कैसे कमाए 2022
बैंक साथी एप्प को रेफर करके पैसे कमाना एक बेहद आसान तरीका है, आपको केवल एप्प खोलना है, जिसमें आपको Refer and Earn का विकल्प मिलेगा । इस विकल्प को क्लिक करे एप्प को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना है।
और शेयर करने के बाद उन्हे Banksathi App पर अकाउंट बनाने के लिए प्रेरित करे। अगर वह व्यक्ति आपकी लिंक से ऐप को डाउनलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन करता है। और फिर वह जितने पैसे कमाएगा, उसका 10% आपको हमेशा मिलता रहेगा।
Banksathi App पर Team बनाकर पैसे कैसे कमाए
टीम बनाना भी एक रेफर प्रोग्राम का हिस्सा है। मतलब आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ेगे तो वह आपकी टीम बन जाएगी। अब जो व्यक्ति उस ऐप से पैसे कमाएगा, तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको हमेशा मिलेगा।
टीम बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-
- Banksathi App पर टीम बनाने के लिए नीचे दाहिनी ओर “My Team” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- इसे क्लिक करने पर आपको रेफर करने के लिए एक लिंक मिलेगी, जिसे ज्यादा से ज्याद शेयर करना है।
- अब अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से अकाउंट बना लेता है तो आपको उसकी कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा हमेशा मिलेगा।
Banksathi App से पैसे कैसे निकाले (Money Withdrawal Process)
अगर आपन पहले ही प्रोफाइल को अपडेट कर दिया है तो आप आसानी से पैसे निकाल सकते है। पैसे निकालने के लिए आपकी KYC complete होना बेहद जरूरी है। इस ऐप के द्वारा कमाए गये पैसे आपके वॉलेट में जमा होते है, जसे आप बाद में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
- Banksathi वॉलेट का विकल्प आपको सबसे ऊपर कोर्नर में दिखाई देगा।
- अगर वॉलेट में पैसे है तो आपको एक “Withdraw” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- क्लिक करने पर आप बैंक अकाउंट या पेटीएम को सेलेक्ट करके पैसे ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते है।
- इसके बाद एप्प 24 घंटे के अंदर जीते हुए पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये जाएंगे।
FAQs – Bank Sathi Kya Hai
इस लेख में, हमने बैंक साथी क्या है, कैसे डाउनलोड करे और पैसे कमाए से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। चलिए अब हम बैंक साथी से संबंधित FAQs पर नजर डालते हैं।
-
बैंक साथी क्या है?
Banksathi App एक Financial Products Reselling App है, जिससे आप अनेक तरह के Financial Product की Reselling कर सकते है।
-
बैंक साथी से पैसे कैसे कमाए ?
बैंक साथी ऐप अपने कस्टमर को अनेक तरीके की सुविधाएं देता हैं, जैसे-
1.आप किसी भी बैंक में शून्य (0) बैलेंस पर अकाउंट खोल सकते है।
2.आप ट्रेडिंग और शेयर मार्केटिंग के लिए डिमेट अकाउंट भी खोल सकते है।
3.इस ऐप की मदद से EMI Card भी बना सकते है।
4.आप लोगों का विभिन्न तरह के इंश्योरेंस करवा सकते है।
5.Banksathi App से पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
Conclusion – बैंक साथी क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
इस लेख में, मैने आपको Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye, के बारे सभी आवश्यक जानकारीयां दी है। इसके अलावा भी अनेक तरह की अन्य जानकारीयां दी है, जिसकी मदद से आप बैंक साथी सलाहकार बन सकते है। और फिर आप Banksathi App की सभी सर्विस को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।