नेट बैंकिंग क्या है।मोबाइल बैंकिंग क्या है।नेट बैंकिंग कैसे चालू करे

नेट / मोबाइल बैंकिंग क्या होता है: आप बैंक के बारे जरूर जानते होंगे जहां पर आप अपने पैसे सुरक्षित रखते हैं। आज भारत में बहुत सारे बैंक खुल चुके हैं जो अपने कस्टमर को अनेक तरह की सुविधाएं देता है। लेकिन बैंक की वजह से हर छोटे-बड़े वित्तीय संबंधित काम के लिए बैंक जाना पड़ता था, जिसमें काफी समय व्यर्थ हो जाता था।

इसी समस्या को हल करने के लिए नेट बैंकिग शुरू की गयी। नेट बैंकिंग का मतलब इंटरनेट से बैंकिंग करना है। आप तो जानते ही है कि इंटरनेट हमारी जिंदगी में कितना ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। अब तो नेट  बैंकिंग के अलावा मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा शुरू हो गयी है।

नेट बैंकिंग की मदद से ग्राहकों को बैंक आने की जरूरत नही है बल्कि वे कहीं भी इंटरनेट की मदद से पैसों का लेन-देन कर सकते है। नेट बैंकिंग की सबसे पहली शुरूआत 1999 में ICICI बैंक ने की थी। इसके बाद एडवांस समय में मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएँ भी शुरू हुई।

चलिए अब हम इस लेख नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं, जैसे नेट / मोबाइल बैंकिंग क्या है, नेट बैंकिंग कैसे चालू करें और नेट बैंकिंग के फायदे क्या है इत्यादि।

Table of Contents

नेट बैंकिंग क्या होती है (What is Net Banking in Hindi)

नेट बैंकिंग क्या है, तो यह एक ऑनलाइन बैंकिंग सेवा है जो अपने ग्राहकों को सामान्य लेनदेन और व्यावसायिक लेनदेन की अनुमति देता है। वित्तीय लेनदेन का मतलब है कि नकद जमा करना और बाहर निकालना, बिल का भुगतान करना, बुकिंग करना और फंड ट्रांसफर करना इत्यादि शामिल है।

Net Banking से आप अपने खाता विवरण यानी हाल के लेनदेन की सूची देख सकते है। यह सुविधा उन सभी के लिए काफी मददगार है जो अपनी जिंदगी में व्यस्थ रहने के कारण बैंक नही जा पाते हैं। नेट बैंकिंग की मदद से आप किसी भी जगह से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस सुविधा के बाद आपको बैंक की लंबी लाइन में लगकर समय खराब नही करना पड़ेगा। लेकिन नेट बैंकिग बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन के लिए उपयोगी है और नेट बैंकिंग करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होती है। नेट बैंकिंग को अनेक नामों से जाना जाता हैं, जैसे Online banking, Virtual Banking, Web Banking। लेकिन इन सब का काम एक ही है कि इंटरनेट की मदद से पैसे ट्रांसफर करना।

इस समस्या को देखते हुए मोबाइल बैंकिंग शुरू की गयी जिससे हर छोटे-बड़े ट्रांजेक्शन किये जा सकते है। और इसमें काफी ज्यादा सुविधाएं भी मिलती हैं।

मोबाइल बैंकिंग क्या है (What is Mobile Banking in Hindi)

फोन से किये जाने वाले वित्तीय लेन- देन की प्रक्रिया को मोबाइल बैंकिंग कहते है। मोबाइल बैंकिंग एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ऐप्प की मदद से की जाती है। यह ऐप सीधे ही बैंक खाते से संबंधित होते है जिससे आपके लेनदेन बैंक में सूचीबद्ध होते रहते है

अगर आप मोबाइल बैंकिंग करना चाहते है तो आपके पास अपनी बैंक का ऑफिशियल ऐप्प होना चाहिए, और एक यूजर आईडी व M-Pin (Mobile Pin) होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।

आप मोबाइल बैंकिंग से अकाउंट को एक्सेस कर सकते है। इसके अलावा आप ट्रांजैक्शन, इन्वेस्टमेंट और अन्य सेवाओं (ATM लोकेटर, ब्रांच लोकेटर इत्यादि) का लाभ ले सकते हैं।

नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के फायदे (Benefits)

नेट बैंकिंग के निम्नलिखित फायदे हैं-

1. वित्तीय लेनदेन की सुविधा:- नेट बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग को पैसे ट्रांसफर करने और बिल का भुगतान करने के लिए काफी पसंद किया जाता है। नेटबैंकिंग से संबंधित सुविधाओं के लाभ के लिए आपको बैंक में रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

इसके बाद आप किसी भी जगह से केवल यूजर नेम और पासवर्ड से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है। पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2. फास्ट और सुरक्षित ट्रांजेक्शन: एक नेट बैंकिंग यूजर आसानी से इंटरनेट की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकता है। मतलब यूजर बहुत जल्दी पैसों का लेनदेन कर सकता है। इसके अलावा यूजर अपनी सुरक्षा के लिए NEFT, RTGS या IMPS के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकता है। 

3. अतिरिक्त सुविधाएं: नेट बैंकिंग से आप लेनदेन के अलावा बिल पेमेंट, EMI भुगतान, लोन और टैक्स भुगतान भी कर सकते है। और आपके सभी ट्राजेक्शन यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए सुरक्षित रहते हैं. नेट बैंकिंग में आप नॉन-फाइनेंशियल ट्राजैक्शन जैसे बैलेंस चैक करना, चेक के लिए आवेदन करन, अकाउंट स्टेटमेंट देखना इत्यादि सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।

4. सभी लेनदेन का रिकॉर्ड: अगर आप बैंक से पैसों का लेनदेन करते है तो एक्नॉलेजमेंट आपको स्लिप देता है जिसमें काफी गलतियां हो जाती है। लेकिन अगर आप नेट बैंकिंग से ट्राजेक्शन करते है तो आप सभी ट्रांजेक्शन को काफी आसानी से देख सकते है। इसमें रिकॉर्ड में किसी भी प्रकार की गलती नही होती है।.

5. अपना अकाउंट एक्सेस करना: नेट बैंकिंगि सुविधा से आप आपने बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकते है। मतलब आप अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, भुगतान की सूची, पेमेंट ट्रांसफर की तारीख और अन्य अनेक जानकारियां प्राप्त कर सकते है। 

6. 24×7 की सुविधा: नेट बैंकिंग पर बैंक की  तरह कोई पाबंद्धी नही होती है। मतलब आप कभी भी – किसी भी समय पैसों का लेनदेन कर सकते है।

7. बैंक सुविधाएं: नेट बैंकिंग में आपको बैंक वाली लगभग सभी सुविधाएं मिलती है। जैसे पासबुक, क्रेडिट कार्ड, चैक बुक इत्यादि अनेक चीजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

8. इनवेस्टमेंट करना: आप नेटबैंकिंग की मदद से आप FD, RD इत्यादि जैसे खातों में इन्वेस्ट कर सकते है। मतलब अब आपको पैसे जमा कराने के लिए बैंक नही जाना होगा। इसके अलावा आप इंश्योरेंस और बीमा पॉलीसी भी इंटरनेट बैंकिंग से ले सकते है।

मोबाइल बैंकिंग के फायदे

मोबाइल बैंकिंग की सुविधा आपको मोबाइल में ही मिल जाती है, जिसके लिए आपको केवल एक ऐप इंस्टॉल करना है। इसके बाद आप अपने मोबाइल में मोबाइल बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं। मो

बाइल बैंकिंग काफी एडवांस सुविधा है क्योंकि इस सुविधा का इस्तेमाल मोबाइल ऐप्प से किसी भी जगह पर बहुत आसानी कर सकते है। जैसें-

अकाउंट एक्सेस करनाबैंक अकाउंट बैलेंस चेक करनाकार्ड स्टेटमेंटई-पासबुकलोन स्टेटमेंटअकाउंट का ई-स्टेटमेंटलेनदेन की हिस्ट्री देखना
ट्रांजैक्शन की सुविधाएक बैंक से दूसरे बैंक में पैसों का लेनदेनस्वयं के अकाउंट में पैसे भेजनाअन्य पेमेंट सुविधाएं, जैसे बिल पेमेंट, रेंट पेमेंट आदिNEFT/ IMPS/ RETG/ UPI/ MMID के ज़रिए भुगतान करना
इन्वेस्टमेंटफिक्स्ड या रेकरिंग डिपॉज़िट (FD / RD) सुविधामूच्युअल फंड में इन्वेस्ट करनापोर्टफॉलियों मैनेजमेंट सर्विस, जैसे- SBI कैपिटल सिक्योरिटी
अन्य सुविधाएंब्रांच लोकेटरएटीएम लोकेटरशिकायत दर्ज करनानई चेक बुक ऑर्डर करनाएप्लीकेशन ट्रैक करना लागू किए हुए चेक को कैंसिल करना

नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

अब तक हमने जाना कि नेट बैंकिंग क्या है और नेट बैंकिंग के फायदे क्या है? नेट बैंकि की सुविधाओँ को देखकर आप भी चाहेंगे कि आपके पास भी ऐसी ही सुविधा हो। तो इसके लिए नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

नेट बैंकिंग चालू करने का तरीका निम्नलिखित हैं-

  1. अगर आप नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। लेकिन अगर आपके पास बैंक अकाउंट नही है तो आपको अकाउंट बनाना होगा। 
  2. अब आपको Net Banking की सुविधा अपने मोबाइल या कंप्यूटर में शुरू करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
  3. फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ बैंक अधिकारी के पास जमा कराना है। और फिर कुछ समय बाद बैंक आपको User Id और Password देगा।
  4. बैंक से User Id और Password मिलने के बाद आप अपने घर या ऑफिस या किसी भी जगह पर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते है।
  5. लॉग इन करने के बाद आपको एक के बाद एक सभी जानकारीया देनी होगी। और ध्यान रहे कि सभी डिटेल्स सावधानी से भरनी है ताकि कोई गलती न हो।
  6. अब आपका कंप्यूटर या मोबाइल नेट बैंकिंग के लिए एक्टिवेट हो गया है। और अब आप किसी भी जगह से नेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करे

अभी हाल ही में, हमने जाना कि नेट या इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करे? चलिए अब हम मोबाइल बैंकिंग को शुरू करने के बारे में चर्चा करते हैं. वैसे मैं मोबाइल बैंकिंग के फायदे

 के बारे में बता चुका हूं कि मोबाइल बैंकिंग से आपको काफी ज्यादा फायदे मिलते हैं। क्योंकि मोबाइल हर समय हमारे साथ होता है, और इसे चलाना भी आसान होता है।

मोबाइल बैंकिंग भारत देश के डिजिटलीकरण की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि डिजिटलीकरण से पेपरवर्क काफी कम हो जाएगा। और साथ ही बैंक की लाइनों में खड़े रहने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। 

सभी बैंक अपन कस्टमर्स को अलग-अलग तरीके से मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं देते हैं। जो निम्नलिखित हैं-

  1. Mobile App के द्वारा नेट बैंकिंग (उदाहरण: SBI बैंक – Yono App और ICICI बैंक – iMobile App इत्यादि)
  2. Unstructured Supplementary Service Data (USSD) द्वारा मोबाइल बैंकिंग
  3. SMS के द्वारा मोबाइल बैंकिंग

Net Banking के दौरान कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखें

  1. नेट बैंकिंग का उपयोग आप किसी भी Public Places जैसे- Cyber Cafe या किसी अन्य कंप्यूटर से न करे। क्योंकि ऐसे में आपके बैंकिंग डिटेल्स लिक (leak) होने का खतरा रहता है।
  2. आप समय-समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहे ताकि आपके पासवर्ड हैक होने का डर न रहे। 
  3. इसके अलावा एक और बात कि आप पासवर्ड अपनी Date of Birth, Name, Father / Mother Name, City Name, Mobile Number के आधार पर न रखे।
  4. नेट बैंकिंग के इस्तेमाल के समय आप एकांत में रहे, और अपने पासवर्ड को किसी भी दुसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करे।
  5. एक जरूरी बात है कि आप जिस डिवाइस में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है, उस डिवाइस में एक अच्छा सा Anti-Virus जरूर इंस्टॉल करें और उसे समय –समय पर अपडेट भी करे। क्योंकि Virus और Malware की मदद से अकाउंट डिटेल्स को डैक किया जा सकता है।
  6. अगर आपको नेट बैंकिंग के दौरा कोई भी परेशानी हो या किसी भी तरह का शक हो रहा हो तो तुरंत अपने बैंक ब्रांच से संपर्क करें।
  7. जब आप अपने कंप्यूटर में नेट बैंकिंग का काम कर रहे है, और काम खत्म होने के बाद कंप्यूटर बंद करके उठ रहे हो। तब कंप्यूटर को बंद करने से पहले आपको नेट बैंकिंग में से लॉग-आउट हो जाना है। ताकि दुबारा कंप्यूटर को चालू करके कोई नेट बैंकिंग वेबसाइट पर न पहुंच जाए।
  8. अगर आपको कोई फोन कॉल आता है और बैंक से संबंधित कोई डिटेल पूंछता है तो उसे बिल्कुल भी न दे। बल्कि अगर ज्यादा जरूरत है तो आप स्वयं बैंक में जाकर वह डिटेल्स दे।
  9. नेट बैंकिंग का इस्तेमाल SSL Certificate द्वारा सुरक्षित वेबसाइट पर ही करें। मतलब वेबसाइट के URL में अगर https://xxxx.com है तो वह वेबसाइट सुरक्षित है, लेकिन अगर http://xxxxx.com है, तो यह वेबसाइट सुरक्षित नही है।

इंटरनेट बैंकिंग के नुकसान के नुकसान क्या है

अब तक हमने नेट बैंकिंग क्या है, नेट बैंकिंग के फायदे क्या है और नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, से संबंधित जानकारीयों को प्राप्त किया है। चलिए अब हम यह जान लेते है कि नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के नुकसान क्या है।

  1. अगर इंटरनेट बैंकिंग के समय हमसे कोई लापरवाही हो जाती है तो हमारा खाता हैक होने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि जिस खाते में लेनदेन ज्यादा होते है, उन खातों पर हैकर की ज्यादा नजर रहती है।
  2. इंटरनेट बैंकिंग के दौरान अगर पैसे किसी गलत अकाउंट में चले जाते है या अधिक अकमाउंट चला जाता है तो आपके लिए काफी बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। 
  3. किसी नए व्यक्ति के लिए नेट बैंकिंग को सीखना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए कुछ बैंक डेमो अकाउंट भी देती है जिससे आप नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करके सीख सकते है। 
  4. नेट बैंकिंग में पासवर्ड तिजोरी की चाबी की तरह होता है, जो किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में लगने पर चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए यूजर नेम व पासवर्ड का इस्तेमाल छुपाकर सावधानी से करें। 
  5. कई बार बैंक का सर्वर डाउन हो जाता है जिससे आपके ट्राजेक्शन बीच में ही रुक सकते है। इसलिए सर्वर डाउन के समय नेट बैंकिंग का इस्तेमाल न करे।
  6. अगर किसी जगह पर इंटरनेट की समस्या रहती है तो नेट बैंकिंग भी नही की जा सकती है।

नोट: यह नुकसान मोबाइल बैंकिंग के दौरान भी हो सकते है, अत: मोबाइल बैंकिंग के समय भी उपरोक्त सावधानीयां जरूर रखें।

भारत में नेट बैंकिंग की सुविधा देने वाले बैंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश को डिजीटल बनाने का काम शुरू कर दिया गया और आज यह काफी बहुत तेजी से चल रहा है। क्योंकि आज के समय में लेन देने के अनेक तरीके बनाए जा चुके हैं। अनेक बैंक अपने कस्टमर्स को अलग-अलग तरीके से इंटनरेट बैंकिंग सुविधाएँ दे रही हैं।

नेट बैंकिंग की सुविधाएँ देने वाले बैंक की सूची

  1. Axis Bank
  2. Bank of Baroda
  3. ICICI Bank
  4. Union Bank of India
  5. State Bank of India
  6. HDFC Bank
  7. Allahabad Bank
  8. Punjab National Bank
  9. IDBI Bank
  10. IndusInd Bank
  11. Bank of India
  12. Canara Bank

FAQs – Net / Mobile Banking Kya Hai

इस लेख में, हमने नेट बैंकिंग और मोबाइल क्या है, कैसे चालू करे और फायदे क्या है, से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। चलिए अब हम नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से संबंधित FAQs पर नजर डालते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कैसे करें?

इंटरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। इसके बाद आपको फॉर्म भरकर बैंक से यूजर नेम व पासवर्ड लेने होंगे। अब आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूजर नेम और पासवर्ड से लोग इन कर सकते है। 

लॉगिन करने पर आपको कुछ आवश्यक जानकारी देकर नेट बैंकिंग को अपने डिजाइस में एक्टिवेट करना है। अब आप किसी नेट बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

नेट बैंकिंग के समय क्या -क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

आपको निम्नलिखित सावधानियों पर ध्यान रखना होगा। जैसे-

1.नेट बैंकिंग के लिए सार्वजनिक स्थान या VPN Software का उपयोग न करें।
2.अपने डिवाइस में Anti-Virus सॉफ्टवेयर रखें।
3.अपना लॉगिन पासवर्ड हर महीने या दो महीने में बदलते रहे।
4.किसी मेलर्स के द्वारा नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन करने से बचे।
5.नेट बैंकिंग के लिए सार्वजनिक कप्यूटर या अन्य डिवाइस का उपयोग न करे।

नेट बैंकिंग की विशेषताएं क्या हैं?

इसकी निम्नलिखित विशेषताएं हैं-
1.इसके द्वारा आप फाइनेंसियल और नॉन-फाइनेंसियल बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
2.कभी भी और कही भी बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा
3.बिल का पेमेंट करे और अन्य अकाउंट में पैसे भेजने की सुविधा
4.बैंकिंग का एक सुरक्षित तरीका
5.यूनिक आईडी और पासवर्ड से बैंकिंग सुविधा ज्यादा सुरक्षित
6.चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
7.बैंक अकाउंट से जुड़े मोर्गेज और लोन देखने की सुविधा
8.किसी बीमा पॉलिसी को खरीद सकते है
9.बैंक अकाउंट से जुड़ने इंवेस्टमेंट को देखे
10.ऑटोमैटि पेमेंट और स्टैडिंग ऑर्डर को हैंडल करेनेट/मोबाइल बैंकिंग क्या है,मोबाइल बैंकिग कैसे चालू करे

नेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकालने के फायदे ?

अगर आप बैंक से पैसों का लेनदेन करते है तो एक्नॉलेजमेंट आपको स्लिप देता है जिसमें काफी गलतियां हो जाती है। लेकिन अगर आप नेट बैंकिंग से ट्राजेक्शन करते है तो आप सभी ट्रांजेक्शन को काफी आसानी से देख सकते है। इसमें रिकॉर्ड में किसी भी प्रकार की गलती नही होती है।.

Conclusion – नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग क्या है

इस लेख में मैने आपको Net Banking Kya Hai और Net Banking कैसे चालू करें, से संबंधित जानकारीयां दी हैं। इसके अलावा मैने आपको मोबाइल बैंकिंग क्या है, इसके बारे में भी बताया हैं। उमीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आपको बैंकिंग से संबंधित कुछ नयी जानकारीयां मिली हो।

5/5 - (1 vote)

मैं Vinod Dhakad, Techvinod.Com का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिए तो आप हमें Contact Us पेज पर अपना मैसेज भेज सकते हो.

Leave a Comment