दोस्तों वैसे तो कंप्यूटर की इस दुनिया में, कंप्यूटर के साथ बहुत सी डिवाइस (devices) का प्रयोग किया जाता है। और प्रयोग के आधार पर इन सभी डिवाइस (devices) का अपना अलग अलग कार्य भी होता है। इसी आधार पर कंप्यूटर की कुछ इनपुट डिवाइस (Input devices) के बारे में आज के इस पोस्ट में जानेंगे की इनपुट डिवाइस क्या है (input device kya hai), कैसे काम करती है (input device kaise kam karta hai) कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस कितने प्रकार की होती है (types of input devices), सूचि (List), उदहारण (Example) आदि के बारे जानने की Input Devices Of Computer आखिर होती क्या है ?
What Is Input Devices Of Computer (इनपुट डिवाइस क्या है)
इनपुट डिवाइस (Input Devices) कुछ ऐसे डिवाइस होती है। जो किसी व्यक्ति (यूज़र) के द्वारा दिए गए निर्देशों को कम्प्यूटर तक पहुंचाने का कार्य करते है । इन डिवाइसेस के माध्यम से उपयोगकर्ता अपने किसी कार्य को करवाने के लिए कंप्यूटर को निर्देश देता है। कहने का तात्पर्य यह है की जिन डिवाइस की मदद से डाटा, शब्द, आकड़े आदि कंप्यूटर की मेमोरी को दिए जाते है ताकि उनपर यूजर के निर्देशानुसार कार्य हो सके इनपुट डिवाइस कहलाते है। उदाहरण के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लाये जाने वाला कीबोर्ड (keyboard) माउस (mouse) Input Devices Of Computer के महत्वपूर्ण उदाहरण है।
इनपुट डिवाइस (Input Devices) कंप्यूटर और user के बिच सामंजस्य स्थापित करने का पहला माध्यम है जिसके बाद यूजर कार्यानुसार इनपुट डिवाइस (Input Devices) के माध्यम से कंप्यूटर को निर्देशित करता है और कंप्यूटर उस निर्देशानुसार प्रोसेसिंग (Processing) कर आउटपुट डिवाइस (output Devices) के माध्यम से परिणाम (result) दर्शाता है।
Input Device की परिभाषा (Definition of Input Device )
वह Electronic Device, उपकरण या यंत्र जिसके द्वारा डेटा इनपुट कराया जाता है। अर्थात जिससे आंकड़े, शब्द या किसी प्रकार का निर्देश Memory तक पहुंचाए जाते हैं। उसे Input Device कहते हैं। Computer a Device ft Input Device कहलाते हैं। जिसके द्वारा Computer User अपना निर्देश या आंकड़ा Computer को देते हैं। जैसे;
Keyboard, Mouse, Scanner, Light Pen और Microphone इत्यादि ।
जैसा कि हमने बताया है कि Computer को Input देने वाले Device Input Device कहलाते हैं। अगर आपने Computer को देखा है और आप Computer को चला भी लेते हैं। तब इस परिभाषा के अनुसार एक बार सोचकर देखिए कि Computer में वह कौन-कौन सा Device है। जिसके जरिए आप Computer को इनपुट दे पाते हैं। अगर आप ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। तब आपके लिए हमने Computer Input Device के 10 उदाहरण नीचे बता दिया है।
इनपुट डिवाइस के प्रकार | Types of Input Device
आवश्यकता के आधार पर Computer के Input Device को दो भागों में बाँटा जा सकता है-
- प्राथमिक इनपुट डिवाइस (Primary Input Device)
- द्वितीयक इनपुट डिवाइस (Secondary Input Device)
मुख्य या प्राथमिक इनपुट डिवाइसेज (Main Primary input or devices)
यह कम्प्यूटर की मुख्य या प्राथमिक इनपुट डिवाइसेज (Main or Primary input devices) होतीं हैं, इनके प्रयोग के बिना, हम कम्प्यूटर को सरलता से नहीं चला सकते या उसे ऑपरेट ही नहीं कर सकते। जैसे बोर्ड, माउस ।
चूँकि एक कम्प्यूटर सिस्टम मूलत: Monitor, CPU, Keyboard व Mouse से मिलकर बना होता है, यदि कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट उपकरण नहीं रहेंगे, तो कम्प्यूटर का संचालन संभव ही नहीं है। इसी कारण इसको प्राथमिक या मुख्य इनपुट डिवाइस कहा जाता है।
द्वितीयक इनपुट डिवाइसेज
(Secondary Input devices)
ये वे इनपुट डिवाइस होती हैं, जिनके बिना कम्प्यूटर को संचालित (operate) तो किया जा सकता है, पर यदि हम अपनी जरूरत के आधार पर, एक विशेष प्रकार के डेटा को enter या input करना चाहते हैं, तो इनका प्रयोग अनिवार्य हो जाता है। जैसे – Scanner, Light Pen, Trackball, Microphone, Joystick, Card Reader आदि ।
आज के ज़माने के कंप्यूटिंग में, एक इनपुट डिवाइस उपयोगकर्ता को डेटा विश्लेषण,
स्टोरेज और प्रोसेस –के लिए कंप्यूटर में इनपुट डेटा फीड करने की अनुमति देता है। Input devices द्वारा कंप्यूटर निर्देश को स्वीकार करते हैं और इसके साथ इंटरैक्ट करने और इसे कण्ट्रोल करने की अनुमति देते हैं। कुछ Input devices का उपयोगकर्ताओं द्वारा सीधे डेटा को दर्ज करने जैसे, उदाहरण के लिए कीबोर्ड या माउस इनपुट डिवाइस के साथ कमांड देने के लिए उपयोग किया जाता है, जबकि कुछ इनपुट डिवाइस परोक्ष रूप से उपयोग किए जाते हैं, इस प्रकार के अनेक इनपुट डिवाइस हैं जब उपयोगकर्ता स्कैनर या माइक्रोफ़ोन जैसे डिवाइस के माध्यम से अवलोकन करके कंप्यूटर में डेटा को दर्ज करता है।
स्मार्टफोन और लैपटॉप –टचस्क्रीन भी Input Device होते हैं, क्योंकि टचपैड माउस के सामान्य विकल्प होते हैं। हाल के वर्षों में कई प्रकार के इनपुट डिवाइस विकसित हुए हैं। Input Device कौन कौन से हैं? निम्नलिखित विभिन्न प्रकार के इनपुट डिवाइस हैं।
Keyboard
कीबोर्ड कंप्यूटर में यूज़ होने वाला प्रमुख Input Device है। प्रोग्राम और डेटा को कंप्यूटर में एक कीबोर्ड के माध्यम से डाले जाते है, कीबोर्ड कंप्यूटर से जुड़ा हुआ होता है। एक कीबोर्ड एक टाइपराइटर के कीबोर्ड के समान है।
एक कंप्यूटर में टाइपराइटर पर पाई जाने वाली सभी Keys और कुछ अतिरिक्त की Keys शामिल होती हैं। आज के मॉडर्न कीबोर्ड में 104 Keys या 108 Keys उस से ज्यादा Keys पाए जाते है।एक कीबोर्ड में अल्फाबेट्स, डिजिट, स्पेशल करैक्टर, फंक्शन की, और कुछ कण्ट्रोल की होती है। जब Key को दबाया जाता है, तो एक इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल उत्पन्न होता है, जिसे एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट द्वारा पता लगाया जाता है जिसे कीबोर्ड एनकोडर कहा जाता है। कीबोर्ड में एक छोटा इन-बिल्ट प्रोसेसर होता है। जब आप एक Key दबाते हैं, तो कीबोर्ड प्रोसेसर इसका पता लगाता है, और मदरबोर्ड पर स्थित कीबोर्ड कंट्रोलर को उस Key के अनुरूप Scan Code बाइनरी डेटा (Binary data) भेजता है।
आमतौर पर, कीबोर्ड तीन प्रकार का होता है, कीबोर्ड का प्रकार:
- QWERTY Keyboard
- AZERTY Keyboard
- DVORAK Keyboard
Mouse
कंप्यूटर माउस एक पॉइंटिंग डिवाइस है। एक Mouse हैंडहेल्ड हार्डवेयर Input Device भी कहा जाता है। किसी भी प्रोग्राम को ओपन करने के लिए और टेक्स्ट, फाइल, फोल्डर आइकॉन को मूव करने के लिए कंप्यूटर माउस का उपयोग होता है, Mouse के उपयोग से मॉनिटर स्क्रीन पर एक स्केच, डायग्राम, आदि भी बनाया जाता है। यह ड्राइंग कार्य के लिए ग्राफिक टैबलेट पर भी चलता है। माउस एक GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) में एक कर्सर को नियंत्रित करता है। एक सामान्य Mouse में तीन बटन होते हैं, कुछ माउस में पांच बटन तक होते हैं।पहले Mouse का काम कीबोर्ड से होता था • ऑपरेटिंग सिस्टम CUI (कैरेक्टर यूजर इंटरफेस) के होते थे जैसे की MS-DOS, जो की कीबोर्ड पर कमांड देने पर काम करते थे, उदहारण के लिए आपको कोई भी प्रोग्राम चलाना है, तो कीबोर्ड के कमांड से खुलता था लेकिन आज के सारे ऑपरेटिंग सिस्टम GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) पर आधारित है।
आप सिर्फ Mouse में क्लिक करते है और वो कंप्यूटर प्रोग्राम चालू हो जाता है।
Scanner
स्कैनर एक ऐसा उपकरण है जो विशेष रूप से कंप्यूटर पर उपयोग या स्टोरेज के लिए एक इमेज (जैसे एक तस्वीर) या दस्तावेज़ (जैसे पेज का टेक्स्ट) को स्कैन करता है। एक Input Device है, स्कैनर के उपयोग कंप्यूटर में टेक्स्ट, छवियों, डॉक्यूमेंट या हैंडराइटिंग को स्कैन करने के लिए किया जाता है। यह एक कॉमन सवाल होता है a scanner is an input device कभी-कभी इनफार्मेशन, इमेज या टेक्स्ट जो कि कागज पर उपलब्ध होते है, उसकी आवश्यकता कंप्यूटर पर होती है।
एक स्कैनर का मूल कार्य डॉक्यूमेंट को डिजिटल प्रारूप में परिवर्तित करना है। स्कैन किआ हुआ डॉक्यूमेंट डिजिटल फॉर्मेट बन जाने से कंप्यूटर पर देखा और एडिट किया जा सकता है।
Camera
डिजिटल कैमरा एक ऐसा कैमरा होता है जो डिजिटल इमेज उत्पन करता है। उस डिजिटल इमेज को हम कंप्यूटर पर स्टोर कर सकते है, और मॉनिटर स्क्रीन पर देख सकते है । एक डिजिटल कैमरा स्टिल फोटोग्राफ लेने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेंसर का उपयोग करता है।
Microphone
Microphone कभी-कभी Mic के रूप में संक्षिप्त किया जाता है, Microphone एक हार्डवेयर पेरीफेरल और Input Device है जिसका मूल रूप से 1877 में Emile Berliner द्वारा आविष्कार किया गया था। एक Microphone कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को अपने कंप्यूटर में ऑडियो को इनपुट करने की अनुमति देता है। माइक्रोफोन का काम ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में बदलने या ऑडियो को कंप्यूटर में इनपुट करने के लिए उपयोग किया जाता है।
माइक्रोफोन मुख्य रूप से साउंड वेव को इलेक्ट्रिकल सिग्नल में परिवर्तित करके ऑडियो को कैप्चर करता है, जो एक डिजिटल या एनालॉग सिग्नल हो सकता है। इस प्रक्रिया को कंप्यूटर या अन्य डिजिटल ऑडियो उपकरणों द्वारा प्रोसेस किया जाता है।माइक्रोफोन का कई एप्लीकेशन में जैसे कि टेलीफोन, कॉन्सर्ट हॉल, श्रवण यंत्र और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम और रिकॉर्डेड ऑडियो इंजीनियरिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, टू-वे रेडियो, मेगाफोन और रेडियो और टेलीविजन प्रसारण उपयोग किया जाता है। इसका कंप्यूटर में आवाज रिकॉर्ड करने, स्पीच रिकग्निशन, वीओआईपी, और अन्य उद्देश्यों जैसे अल्ट्रासोनिक सेंसर या नॉक सेंसर के लिए भी उपयोग किया जाता है।डिजिटल कैमरा को डिजीकैम के नाम से भी जाना जाता है। डिजिटल कैमरा के इमेज डिजिटल मेमोरी में स्टोर होते है। आज के ज्यादातर कैमरा डिजिटल कैमरा ही है। डिजिटल कैमरे डिजिटल उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ एकीकृत होते हैं।
Graphic Tablet
एक ग्राफिक्स टैबलेट एक कंप्यूटर का Input Device है, जिसे ड्राइंग टेबलेट, पेन टेबलेट, डिजिटाइज़र, डिजिटल ग्राफिक टैबलेट, डिजिटल आर्ट बोर्ड के रूप में भी जाना जाता है।
उपयोगकर्ता लेखनी का उपयोग एक पेन, पेंसिल या पेंटब्रश के रूप में करता है। एक स्पेशल स्टाइलस पेन का उपयोग करके इसकी नोक को टैबलेट की सतह पर दबाता है तो एक हाथ से बनाया हुआ छबि, एनीमेशन और ग्राफ़िक्स कंप्यूटर पर बनता है। इसका फंक्शन सामान है जिस तरह से एक व्यक्ति पेंसिल और कागज के साथ चित्र बनाता है।ड्राइंग किआ गया छवि कंप्यूटर मॉनीटर पर दिखाई देता है, हालांकि आजकल कुछ ग्राफिक टैबलेट में अब अधिक प्राकृतिक अनुभव और उपयोगिता के लिए एक एलसीडी स्क्रीन भी शामिल है, जिस से उपयोगकर्ता अपने ड्राइंग को ग्राफ़िक टेबलेट में देख सकता है।
Barcode Reader
Barcode Reader ch Input Device है, जिसे बारकोड स्कैनर या पॉइंट- ऑफ सेल (POS) स्कैनर भी कहा जाता है। बारकोड रीडर उपयोग बारकोड में निहित जानकारी को कैप्चर करने और रीड करके कंप्यूटर में भेजता है। एक बारकोड रीडर में एक स्कैनर, एक डिकोडर बिल्ट इन या बाहर लगे रहता है, और एक केबल होता है जिसका उपयोग बारकोड रीडर को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है। एक फ्लैटबेड स्कैनर की तरह, इसमें एक लाइट सोर्स, एक लेंस और एक लाइट सेंसर होता है, जो ऑप्टिकल इम्पल्स को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में कन्वर्ट करता है। एक बारकोड रीडर बारकोड में लाइट बीम को निर्देशित करके और वापस परावर्तित लाइट की मात्रा को मापकर काम करता है। स्कैनर लाइट एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में परिवर्तित करता है, जिसे बाद में डिकोडर द्वारा डिजिटल डेटा में कन्वर्ट कर देता है और कंप्यूटर को भेजा देता है।
Joystick
जॉयस्टिक एक Input Device होता है, जो आमतौर पर कंप्यूटर में गेमिंग एप्लीकेशन को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाता है और कभी-कभी, ग्राफिक्स एप्लीकेशन में भी उपयोग किया जाता है। जॉयस्टिक को अक्सर वीडियो गेम को कण्ट्रोल करने के लिए उपयोग किया जाता है, और आमतौर पर इसमें एक या उससे अधिक पुश बटन होते हैं जिनकी स्थिति को कंप्यूटर द्वारा भी पढ़ा जा सकता है। आधुनिक वीडियो गेम कंसोल पर उपयोग किए जाने वाले जॉयस्टिक आज का एक लोकप्रिय रूपांतर एनालॉग स्टिक है।
जॉयस्टिक का उपयोग क्रेन, ट्रक, पानी के भीतर मानव रहित वाहन, व्हीलचेयर, निगरानी कैमरे और शून्य – मोड़ रेडियस लॉनमूवर जैसी मशीनों को कण्ट्रोल करने के लिए भी किया जाता है। मोबाइल फोन जैसे छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए छोटी उंगली से ऑपरेट करने के लिए जॉयस्टिक को इनपुट डिवाइस के रूप में अपनाया गया
Light Gun
लाइट गन कंप्यूटर के लिए एक पॉइंटिंग डिवाइस होता है। यह आर्केड और वीडियो गेम के लिए एक कंट्रोल डिवाइस है, जिसे आमतौर पर पिस्टल के आकार का बनाया जाता है। Light Gun एक Input Device है जो गन बैरल में फोटोडायोड का उपयोग करके डिस्प्ले स्क्रीन से लाइट का पता लगाता है। इस से स्क्रीन पर लक्ष्य को “शूट” करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह मोटे तौर पर गन के समान होते हैं। यह आम प्रकार के गेम डक हंट जैसे शूटिंग गैलरी गेम और शूटिंग गैलरी लाइट गन के साथ आते हैं। एक अच्छा उदाहरण NES Zapper लाइट गन है।
खिलाड़ी बंदूक पर ट्रिगर खींचता है, गन बैरल में फोटोडायोड का उपयोग करके डिस्प्ले स्क्रीन से लाइट का पता लगाता है तो स्क्रीन एक सेकंड के एक अंश के लिए खाली हो जाती है। यह छोटी सी अवधि में फोटोडायोड को यह निर्धारित करने की अनुमति देता है कि बंदूक कहाँ पॉइंटिंग की गई है। पॉइंटिंग के आधार पर लाइट गन अपने निशाने को शूट करते हैं।
OMR
Optical mark recognition जिसे Optical mark reader और OMR भी कहा जाता है, यह कंप्यूटर का एक Input Device जो जानकारी पढ़ने की प्रक्रिया को पूरा करता है जिसे लोग एक ओएमआर शीट पर सर्वेक्षण, परीक्षण और अन्य कागजी दस्तावेजों पर चिह्नित करते हैं। OMR का छायांकित क्षेत्रों के रूप में प्रश्नावली, मल्टीपल चॉइस परीक्षा पत्रों को पढ़ने के लिए उपयोग किया जाता है।
Optical mark reader (OMR) –वैकल्पिक रूप से एक ओएमआर शीट पर एक निशान की उपस्थिति या अनुपस्थिति को पढ़ता है। लाइट को ओएमआर शीट पर निर्देशित किया जाता है और उस से एक निशान का पता लगाने के लिए रिफ्लेक्टिड लाइट का विश्लेषण किया जाता है। यदि कागज की सतह पर कोई निशान होता है, तो वह क्षेत्र में OMR पर कम रोशनी जाती है।
FAQ–इनपुट डिवाइस से जुड़े हुए प्रश्न और उनके उत्तर
लाइट पेन कैन सा डिवाइस है?
लाइट पेन एक इनपुट डिवाइस है जिसकी मदद से कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ भी Draw कर सकते हैं.
इनपुट डिवाइस को हिंदी में क्या कहते हैं?
इनपुट डिवाइस को हिंदी में निवेश यंत्र कहते हैं।
इनपुट और आउटपुट डिवाइस में क्या अंतर है?
इनपुट डिवाइस के द्वारा हम कंप्यूटर को निर्देश देते हैं और आउटपुट डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को Process करके रिजल्ट के रूप में दिखाता है।
टच स्क्रीन कौन सा डिवाइस है?
टच स्क्रीन इनपुट डिवाइस है जिसकी मदद से हम अपने उँगलियों के द्वारा कंप्यूटर को चला सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों आज आपने सिखा की “इनपुट डिवाइस क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं? ” और साथ ही इनपुट डिवाइस की सभी प्रकार को अच्छे से जाना । जैसे कि कीबोर्ड क्या है? माउस क्या है? इनपुट डिवाइस क्या है? Input device क्या है? इत्यादि ।
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बेहद पसंद आयी होगी। आशा करता हु की यह जानकारी आप अपने परिचित हु के साथ भी शेयर करेंगे।