Mobile से Bank Account कैसे खोलते है: आज तक आपने या आपके परीवार ने बैंक में जाकर ही अकाउंट खुलवाया होगा, लेकिन अब समय बदल चुका है। कोरोना काल में कर्मचारियों और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बैंक में बैंकिंग के कामकाजों को कम कर दिया गया। और ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग व नेटबैंकिंग की सुविधा को आसान बना दिया गया। इसी तरह अब हम लगभग सभी बैंक के अकाउंट हम घर बैठे मोबाइल से ही खोल सकते हैं।
अब ऑनलाइन का जमाना आ चुका है। पहले लोग केवल ऑनलाइन शॉपिंग करते थे, लेकिन अब आप ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं। लेकिन सवाल खड़ा होता हैं कि online bank account kaise khole?
इस आर्टिकल में PNB, SBI, BOB, UCO, Kotak 811 और HDFC बैंक में खाते खोलने की प्रक्रिया बतायी गयी हैं। और साथ ही बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में बता गया हैं। चलिए अब मैं आपके सभी सवालों के जवाब देता हूं, जैसे कि Mobile से Bank Account कैसे खोलते है और ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने प्रक्रिया क्या है आदि।
5 मिनट में मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें
पहले के समय में हमें बैंक खाता खुलवाने के लिए सीधे ही जाना पड़ता था, लेकिन अब एक और विकल्प भी है मतलब आप घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक अकाउंट खोल सकते है। यह बैंक अकाउंट आप अपनी इच्छित बैंक की वेबसाइट या ऑफिशियल एप्प की मदद से खोल सकते है।
आज देश की हर बैंक घर बैठे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे हैं। आप एक सामान्य eKYC प्रक्रिया के द्वारा अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है। और eKYC के लिए आपको आधार नंबर, पैन नंबर और ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर की जरूरत होगी।
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आप विडियों eKYC के द्वारा केवल 5 मिनट में बैंक अकाउंट खोल सकते है। अब मन यह सवाल जरूर आएगा कि मोबाइल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले, तो इसके लिए आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ें।
Bank Account के कितने प्रकार होते हैं
मैं आपको बता दूं कि बैंक में अनेक प्रकार के खाते खोले जाते हैं, जैसे बचत खाता, चालू खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि। हालांकि ज्यादा सामान्य लोग सेविंग अकाउंट में भी खाता खोलते हैं ताकि सामान्य लोग अपनी दैनिक खर्च की राशि को काट कर शेष राशि को भविष्य के लिए बैंक में जमा कर सके। इसके अलावा सेविंग अकाउंट में जमा पैसों पर बैंक द्वारा 3 से 4% तक तय ब्याज भी दिया जाता है।
आप चालू खाता भी खोल सकते हैं जो मुख्य रूप में व्यापारियों के लिए फायदेमंद है। जो लोग बैंक से नियमित लेनदेन करते है उन्हे चालू खाता शुरू कराना चहिए। चालू खाते से आप व्यापारिक लेनदेन यानी बड़े लेन देन कर सकते हैं। हालांकि यहां पर आपको ब्याजा नही मिलता हैं।
बैंक के अन्य प्रकार निम्नलिखित हैं-
- बचत खाता (Saving Account)
- चालू खाता (Current Account)
- आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
- सावधि जमा खाता (Fixed Deposit)
- वेतन खाता (Salary Account)
- बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)
मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के फायदे
मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के कुछ फायदे भी हैं, जैसे-
- अगर आप मोबाइल से बैंक अकाउंट खोल है तो आपको बैंक शाखा जाने की जरूरत नही है। और इससे आपका समय और किराया बच जाएगा।
- आप बैंक अकाउंट खोलने के लिए छुटि के दिन भी अप्लाई कर सकते है।
- मोबाइल से एक बार बैंक अकाउंट खोलने के बाद आपको डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने की जरूरत नही है।
- अगर आप मोबाइल से बैंक खाता खोलते है तो आपकी अलग से आधार लिंक करने की झंझट खत्म हो जाएगी।
- ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने पर आपका जल्दी अकाउंट खुल जाता है लेकिन बैंक से खाता खुलवाने पर 2 से 3 सप्ताह लग जाते हैं।
- आप घर बैठकर बैंक अकाउंट के लिए तसल्ली से जानकारी भर सकते हैं, जल्दबाजी की कोई जरूरत नही है।
बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। यह दस्तावेज आपकी eKYC के लिए लिये जाते हैं, ताकि बैंक को आपकी पहचान हो सके। तो यह जरूरी डॉक्यूमेंट निम्नलिखित हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड या आधार नंबर
- आवेदक का पैन कार्ड या पैन नंबर
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो (नया होना चाहिए)
- आधार कार्ड से लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर
- ब्लैंक (खाली) पेपर पर आवेदक के हस्ताक्षर (गहरे काले पेन से)
Mobile से Bank Account खोलने का तरीका
अगर आप जानना चाहते है कि Mobile से Bank Account कैसे खोलते है, तो मैने इसके लिए पूरी विस्तृत प्रक्रिया दी हैं। लेकिन बैंक अकाउंट खोलने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक बैंक चुनना होगा।
- आपका मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट में रजिस्टर करना चाहते है, वह आधार से लिंक होना चाहिए।
- आपके पास एक नया फोटो होना चाहिए।
- जिस मोबाइल से आप बैंक अकाउंट बना रहे है उसका फ्रंट कैमरा अच्छा होना चाहिए ताकि eKYC के लिए वीडियों कॉल आराम से हो जाए।
- बैंक अकाउंट बनाते समय में किसी फुल रोशनी वाली जगह पर बैठे।
- मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलते समय पर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर बैठे।
अगर आप उपरोक्त सभी बिंदुओं के साथ तैयार है तो निम्न प्रक्रिया के द्वारा अपना अकाउंट बना सकते हैं।
मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें
- आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में वेबसाइट खोल सकते है और वेबसाइट को Desktop Mode पर खोल दे। अगर बैंक का कोई ऑफिशियल एप्प है तो आप उसे भी इंस्टॉल कर सकते है।
- बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद जाने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही Saving Bank Account Apply का विकल्प मिल जाएगा। यह विकल्प आपको वेबसाइट के Menu Bar में आसानी से मिल जाएगा।
- Saving Bank Account / Account Apply पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी राज्य और जिले की ब्रांच को चुनना है, जिसमें आप खाता खोलना चाहते है। और साथ ही आपको यह भी चुनना है कि आप Saving Account खोलना चाहते है या फिर Current Account।
- अब आपको सभी आवश्यक जानकारी को फॉर्म में भरना है, और सभी जानकारी सोच समझकर भरनी है।
- फॉर्म जानकारी में आपको आधार नंबर, पैन नंबर और ई-मेल आईडी देनी होगा जिसके बाद आपके आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP आएगा, उसे दर्ज करे।
- जानकारी सबमिट करने के बाद आपको पूछा जाएगा कि आप बैंक पासबुक के साथ क्या-क्या लेना चाहते हैं। जैसे एटीएम, नेट बैंकि, चेक बुक और मैसेज अलर्ट आदि। आप जो भी सुविधा चाहते है, आपको उस पर टिक करना है लेकिन बेवजह टिक न लगाए।
- अब आपसे मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों को साफ सुथरी फोटो खींचनी है और निश्चित साइज में अपलोड करे। अगर आपके फोटों की साइज ज्यादा है तो आप किसी भी Compressor एप्प को डाउनलोड करके फोटो की साइज कम कर सके।
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा। और इसके बाद आपको एक नंबर मिलेगा जो आपके बैंक में जाने पर आपकी पहचान के लिए जरूरी है। यह नंबर आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भी मिल जाएगा।
- अब आपके डॉक्यूमेंट वैरिफाई होंगे और डॉक्यूमेंट वेरिफाई के लिए आपको KYC Video Call भी आ सकती है जिसमें आपको अपना चेहरा बताना होगा।
- इस तरह आपका बैंक अकाउंट 3 से 7 दिनों में खुल जाएगा, जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं।
PNB Me Online Bank Account Kaise Khole
अगर आप PNB यानी Punjab National Bank में मोबाइल से खाता खोलना चाहते है तो आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको PNB India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। और Menu में ”Savings Account With Video KYC” विकल्प पर क्लिक करें।
- अप आपको Unnati Saving Account और Power Saving Account में से कोई एक अकाउंट चुनना है और आगे बढ़ना है।
- अब मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी डालकर प्रोसेस पर क्लिक करना है।
- अब आपको आधार नंबर व पैन नंबर डालना है।
- इसके बाद ब्रांच सेलेक्ट करनी है।
- अब उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करें और आपको Account Number और IFCE Code मिल जाएगा।
- अंत में आपको प्रिंट निकालने के बाद Video KYC पूरी करनी है।
SBI Bank में मोबाइल से Bank Account कैसे खोले
SBI यानी State Bank Of India में अकाउंट खोलने के लिए आप YONO App को मोबाइल में इंस्टॉल कर ले। और निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें।
- एप्प को इंस्टॉल करने के बाद ऑपन करें और “New to SBI” पर क्लिक करें।
- अब आपको ”Open Savings Account” पर क्लिक करना है और फिर ”Without Branch Visit” पर क्लिक करना है।
- अब आपको ”Insta Plus Savings Account“ पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको ” tart a New Application“ पर क्लिक करना है।
- अब आपको मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी देकर वैरिफाई करना है।
- फिर पासवर्ड डालकर Question और उसका उत्तर दे। और फिर FATCA /CRS Declaration में टीक करके” Next “पर क्लिक करे।
- अब आधार नंबर डालकर वैरिफाई करना है। और फिर राज्य चुनना है।
- पैन नंबर डालने के बाद सभी जानकारीयों को भर दे।
- अब अपनी नजदीकी SBI ब्रांच को चुने, और फिर OTP देकर वैरिफाई करें।
- अंत में आपको Token नबंर मिलेगा, उसे लिखने के बाद Next पर क्लिक करें।
- अंत में Video KYC को पूरा करें, जिसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
नोट: इस प्रक्रिया में सभी जरूरी स्टेप ही बताए हैं।
BOB Me Online Bank Account Kaise Khole
अगर आप BOB यानी Bank Of Baroda में अकाउंट खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको “BOB World” एप्प को डाउनलोड करना होगा।
- एप्प को करने के बाद उसे ऑपन करे। और Open A Digital Savings Account पर क्लिक करे।
- अब आपको B3 PLUS Account, B3 EDGE Account और B3 ALTRA Account में से किसी एक को सेलेक्ट करना है।
- अब ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करना है।
- अब Terms And Conditions को Allow करते हुए आधार नंबर व पैन नंबर डाले, और फिर OTP से वैरीफाई करे।
- सभी जानकारी Automatically भर दी जाएगी आपको केवल ब्रांच का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Personal Details, Nomination & Additional Services के बारे में पुछा जाएगा, जिसका समझकर जवाब दे।
- अंत में आपको Submit पर क्लिक करना है और URN नंबर को सुरक्षित लिखकर रखना है। और फॉर्म का स्क्रीनशॉट रखे।
- अब आपको Video KyC को पूरा करना है और अंत में Close पर क्लि करना है।
- इस तरह आपका खाता तैयार हो जाएगा।
नोट: अगर आपको बैंक डायरी चाहिए तो आपको अपनी बैंक ब्रांच जाना होगा और अगर ATM चाहिए तो वह आपको पोस्ट द्वारा घर तक पहुंचेगा।
कौन कौनसी बैंक सेविंग्स अकाउंट पर कितना ब्याज दे रही हैं
भारत की कुछ प्रसिद्ध बैंक निम्नलिखित प्रकार से ब्याज देती हैं-
बैंक का नाम | ब्याज दर (%) |
SBI Bank | 2.75 |
HDFC Bank | 3 – 3.50 |
ICICI Bank | 3 – 3.50 |
BOB | 2.75 – 3.20 |
PNB | 3 – 3.50 |
Axis Bank | 3.50 – 4 |
Kotak Bank | 3.50 – 4 |
Yes Bank | 4 – 5.50 |
India Bank | 3.50 – 3.75 |
DBS Bank | 3 – 4 |
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलते समय कुछ बातों का ध्यान रखें
- आप सबसे पहले सभी बैंक के Saving Account की Terms and Condition को जाने और एक सही बैंक का चुनाव करें।
- बैंक अकाउंट अप्लाई करने के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट याा ऑफिशल एप्प का ही प्रयोग करें।
- ऑनलाइन अकाउंट खोलने के बाद आप प्रथम बार अपने बैंक की ब्रांच में स्वयं जाए ताकि गोपनीय चीजे किसी और को न पता चले।
- आप नेट बैंकिंग या ATM सर्विस को एक्टिव करने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति से सहयता न ले, बल्कि बैंक के किसी कर्मचारी से बात करें, अन्यथा दो-तीन यूट्यूब वीडियों देखकर पता करें।
FAQs – ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना
हमने इस आर्टिकल में जाना कि मोबाइल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले? चलिए अब हम Bank Account खोलने से संबंधित कुछ आवश्यक FAQs पर चर्चा कर लेते हैं।
क्या ऑनलाइन Bank Account खोलना सुरक्षित है
जी हां, अगर आप ऑनलाइन मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलते है तो आप बिल्कुल सुरक्षित हैं। बसर्ते आपको केवल ऑफिशियल वेबसाइट या एप्प पर ही अकाउंट के लिए अप्लाई करना है। इसके अलावा अप्लाई करते समय पूरा ध्यान रखे और जल्दबाजी न करें।
बिना Pan Card के ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले?
सभी सरकारी और प्राइवेट में बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत अवश्य पड़ेगी। लेकिन आपके पास पैन कार्ड नही है तो आप किसी बैंक की ब्रांच में जाकर और फॉर्म भरकर अकाउंट खोल सकते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले?
घर बैठे बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपके पास Aadhar Card, PAN Card, Aadhar Linked Mobile No. और Signature की जरूरत होगी। इसके बाद आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्प पर एप्लाई कर सकते हैं। एप्लाई करने पर आपको Video eKYC भी Complete करनी होगी।
मोबाइल से बैंक में खाता खोलने में कितना समय लगता हैं?
ऑनलाइन टेक्नोलॉजी बहुत तेज हो गयी है इसलिए आपका अकाउंट 3 से 4 दिनों में आसानी से खुल जाता है। और SBI में करते है तो आपका अकाउंट तुरंत खुल जाता हैं।
Conclusion – Mobile से Bank Account कैसे खोलते है
इस लेख में, मैने आपको बताया कि Mobile से Bank Account कैसे खोलते है? मैने यहां पर कुछ बैंक जैसे PNB, SBI, BOB, UCO, Kotak 811 और HDFC बैंक में Bank Account खोलने की प्रक्रिया बतायी हैं। मुझे विश्वास है कि आप इस आर्टिकल की मदद से बहुत आसानी से किसी भी बैंक अकाउंट में खाता खोल सकते हैं। अगर आपको इसके अतिरिक्त कुछ अन्य जानकारीयां चाहिए तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।